Bajaj Pulsar Modified Mini Tractor कारीगरी ऐसी जिसे देख आप आश्चर्यचकित हो जाएंगे 

Govind
4 Min Read
Bajaj Pulsar Modified Mini Tractor

Bajaj Pulsar Modified Mini Tractor: भारत में चलते-फिरते नमूनों की कमी नहीं ऐसे ही आज हम एक नमूने जीनियस युटुबर् की वीडियो को लेकर आए हैं। जिसके कारीगरी को देख आप भी आश्चर्य में पड़ जाएंगे। इन्होंने अच्छे खासे चलते-फिरते बजाज पल्सर बाइक को एक मिनी ट्रैक्टर में बदल दिया है। आजकल के युटुबर लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए अक्सर अपने अजीबोगरीब कारनामों से सोशल गतिविधियों में छाए रहते हैं। 

Bajaj Pulsar Modified Mini Tractor
Bajaj Pulsar Modified Mini Tractor

Bajaj Pulsar Modified Mini Tractor

बजाज पल्सर देश की सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिल में से एक है। और इन्हीं मोटरसाइकिलो का फायदा उठाते हुए यूट्यूबर इसमें बदलावों का प्रयोग करते रहते हैं। ऐसा ही इस यूट्यूब ने बजाज पल्सर के साथ किया है। इन्होंने बजाज पल्सर को एक मिनी ट्रैक्टर के रूप में मॉडिफाई कर इसे भारतीय सड़कों पर और खबड़-खाबड़ रास्तों में दौड़ाया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। 

Bajaj Pulsar Modified Mini Tractor
Bajaj Pulsar Modified Mini Tractor
YouTube video

बजाज पल्सर मिनी ट्रैक्टर के आई वीडियो को देखकर कहा जा सकता है कि इसमें युटुब की एक पूरी टीम इस अनोखी आविष्कार को मिलकर बनाई है। जिसमें मोटरसाइकिल का अगला हिस्सा हटा दिया गया है। और इसके साथ महिंद्रा थार की एक विस्तारित चेसिस जुड़ी हुई है। ठीक इसके सामने एक ट्रैक्टर का फ्रंट पैनल हिस्सा फिट किया गया है।

  Bajaj Pulsar Modified Mini Tractor Design

इस पूरे करने में ट्रैक्टर का बोनट कवर, हेडलाइट्स, ट्रैक्टर टायर और बम्पर को शामिल किया गया है। पर इसके इंजन की जगह बजाज पल्सर का इस्तेमाल किया गया है। इसके पीछे की ओर एक मिनी ट्रैक्टर का पूरा खंड को जोड़कर बड़े टायर, थार का एक्सेल और जेसीबी की घूमने वाली सीट को फिट किया गया है। पूरी तरह से तैयार होने के बाद यह बिल्कुल एक मिनी ट्रैक्टर के जैसा दिखता है। 

Bajaj Pulsar Modified Mini Tractor
Bajaj Pulsar Modified Mini Tractor

Bajaj Pulsar Modified Mini Tractor Trial

युटुबर के टीम के द्वारा इस तरह के मोडिफाइड मिनी ट्रैक्टर को बनाने के बाद जब इसे प्रदर्शन के लिए उतारा गया ।तो यह निश्चित रूप से पाया गया कि इसमें आवाज तेज है। क्योंकि इसके इंजन की खींचने की क्षमता से अधिक पावर दी जा रही है। यह सपाट सड़कों पर अच्छी तरह से दौड़ते हुए नजर आ रहा था। पर इसे जब ऑफ रोडिंग के लिए इस्तेमाल किया गया तब यह कुछ जगह हो पर अटक जा रहा था। वहां पर इसे टीम द्वारा धक्का देकर आगे बढाते हुए नजर आ रहे हैं। खैर इस तरह की मोडिफिकेशन एक आश्चर्य की बात है।  

Bajaj Pulsar Modified Mini Tractor
Bajaj Pulsar Modified Mini Tractor

निष्कर्ष 

हमारे यूट्यूबर दोस्तों ने जो यह कारनामा करके दिखाया है। इससे हमें पीछे नहीं हटना चाहिए। उन्हेंने इस तरह के इंजीनियरिंग दिखाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया है। जो की काबिलियत की लायक हैं। हालांकि सुरक्षा सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह आवश्यक है। कि हमें अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए इस तरह के कारनामों करने से इस तरह की गतिविधियां के नकल होने लगती है। जो कि आगे चलकर एक मुसीबत खड़ी हो सकती है। इसलिए इस तरह की गतिविधियों का नकल करने से बचे और एक जिम्मेदार ड्राइवर बने और यातायात नियमों का पालन करें।  

Also Read:- New Bajaj dominar 250 यामाहा की बिक्री खाने, इस नवरात्रि दे रही है भारी डिस्काउंट 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment