New Year Offer Bajaj Pulsar 125 ने मचाया इंटरनेट पर बावल, अब बस 10000 रुपए में ले जाए घर

Nikhil kumar
5 Min Read
Bajaj Pulsar 125

Bajaj Pulsar 125 new year offer : बजाज कंपनी की तरफ से उनकी सभी गाड़ियों पर नए साल का ऑफर जारी कर दिया गया है | बजाज कंपनी ने अपनी बजाज पल्सर 125 पर भी बेहतरीन EMI प्लेन के साथ नए ऑफर जारी कर दिए हैं | बजाज पल्सर 125 cc के सेगमेंट में आने वाली एक बहुत शानदार बाइक है | यह बाइक अपनी शानदार कीमत और माइलेज की वजह से जानी जाती है | आगे Bajaj Pulsar 125 ऑफर की ओर जानकारी दी गई है | 

Bajaj Pulsar 125
Bajaj Pulsar 125

Bajaj Pulsar 125 offer

बजाज पल्सर 125 की कीमत भारतीय बाजार में 80,416 रुपए से शुरू होकर 94,138 ऑन रोड दिल्ली कीमत है अगर इस बाइक को नगद खरीदें तो इस समय बाइक में 20000 रुपए तक के बड़े डिस्काउंट ऑफर  मिल रही है | इस ऑफर में एक्सचेंज डिस्काउंट, बोनस,कॉरपोरेट डिस्काउंट,EMI प्लेन जैसे बहुत से ऑफर शामिल है

Bajaj Pulsar 125 new year offer
Bajaj Pulsar 125

इसके अलावा और डिस्काउंट ऑफर डीलरशिप के आधार पर मिल रहे हैं | हालांकि ध्यान दें इस ऑफर को प्राप्त करने के लिए अपने नजदीकी डीलरसे संपर्क करें और इस ऑफर की सारी जानकारी प्राप्त कर ले. और ध्यान दें यह ऑफर आपके शहर के हिसाब से अलग हो सकते हैं | 

Bajaj Pulsar 125 Emi plan

बजाज पल्सर 125 के EMI प्लेन के बारे में बात करें तो बाइक इस बाइक को सबसे कम एमी प्लेन के साथ भी खरीदा जा सकता है जिसमें ₹10000 का डाउन पेमेंट करके 36 महीना की किस्त बनवा सकते हैं. इसमें हर महीने 2,810 रुपए की किस्त जमा करनी होगी | इस EMI प्लेन में बैंक का इंटरेस्ट रेट 9.7 परसेंटेज का आएगा और टोटल बैंक लोन अमाउंट 87,466 रुपए का होगा | 

हालांकि ध्यान दें यह EMI प्लेन आपके शहर और राज्य के हिसाब से अलग हो सकते हैं कृपया इस EMI प्लेन की और जानकारी जानने के लिए अपने नजदीकी डीलर से संपर्क करें | 

Bajaj Pulsar 125 Feature

Bajaj Pulsar 125 display
Bajaj Pulsar 125 Display

बजाज पल्सर 125 बाइक के खूबियां में देखा जाए तो इस बाइक में बेहद से पिक्चर देखने मिलते हैं जैसे की इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर,ओडोमीटर ,टेकोमीटर,ट्रिप मीटर,समय देखने के लिए क्लॉक,फ्यूल गेज,पैसेंजर फुटरेस्ट जैसी बहुत सी सुविधा देखने मिलती है | 

FeatureType
Instrument ConsoleAnalogue and Digital
SpeedometerDigital
TachometerAnalogue
TripmeterDigital
OdometerDigital
Seat TypeSplit
ClockYes
Passenger FootrestYes
Braking TypeCombi Brake System
Fuel GaugeDigital
Pass SwitchYes
Highlight

Bajaj Pulsar 125 Engine

Bajaj Pulsar 125 इस बाइक को पावर देने के लिए इसमें 124cc का एयर कूल्ड फोर स्ट्रोक का 2- बेलवा ,ट्विन स्पार्क BSVI इंजन देखने मिलता है. और यह इंजन मैक्स टॉक 10.8 Nm @ 6500 rpm की मैक्स टार्क  पावर निकाल करके देता है. शानदार इंजन के साथ इस बाइक में  11.5 लीटर की टंकी दी जाती है, जोकि इस बाइक को  51.46 kmpl का माइलेज निकाल करके देती है | इस बाइक की टॉप स्पीड 105 kmph की बताई गई है | 

Bajaj Pulsar 125 engine
Bajaj Pulsar 125 Engine

Bajaj Pulsar 125 suspension and brake

बजाज पल्सर 125 के हार्डवेयर और सस्पेंशन के कार्य को करने के लिए इस बाइक में दो सस्पेंशन दिए गए हैं. एक आगे की ओर टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और पीछे की तरफ ट्विन गैस शौक सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है | बेहतरीन बेकिंग के लिए इस बाइक में आगे की ओर डिस्क ब्रेक का प्रयोग किया गया है और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है |

YouTube video
Highlight

Bajaj Pulsar 125 Rivals

Bajaj Pulsar 125 का मुकाबला भारतीय बाजार में Hero Splendor Plus और Honda SP 125 जैसी बाइको से होता है. इस बाइक का कुल वजन 142 Kg है |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Follow:
मेरा नाम निखिल कुमार है और मैं दिल्ली में रहता हूं | मैंने 2023 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी मुझे बाइक और गाड़ियों के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है | अब मैं taazatime.com की सहायता से,मैं आप तक ऑटोमोबाइल से संबंधित हर जानकारी बताने के लिए तत्पर पर हूं | धन्यवाद
Leave a comment