Asian Kabaddi Championship 2023: जाने भारत ने कितने मुकाबले जीते हैं एशियन कबड्डी चैंपियनशिप के – TaazaTime.com

Asian Kabaddi Championship 2023: जाने भारत ने कितने मुकाबले जीते हैं एशियन कबड्डी चैंपियनशिप के

3 Min Read

Asian Kabaddi Championship 2023

27 जून से 30 जून तक दक्षिण कोरिया के बुसान में Asian Kabaddi Championship 2023 खेला जा रहा है । यह कबड्डी चैंपियनशिप 6 साल के अंतराल के बाद खेला जा रहा है।

आखिरी बार Asian Kabaddi Championship का आयोजन 2017 में किया गया था। एशियन कबड्डी चैंपियनशिप की शुरुआत 1980 में की गई थी। अब तक 8 बार एशियन कबड्डी चैंपियनशिप खेला जा चुका है और इसमें 8 में से 7 बार इंडिया जीता है और एक बार ईरान जीता है।

2017 में खेले गए कबड्डी मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को फाइनल में 36-22 से हराया था। वूमेन कैटेगरी में भारत ने साउथ कोरिया को 2017 में फाइनल में 42-20 हराया था।

2003 में एशियन कबड्डी चैंपियनशिप ईरान जीता था।

Asian Kabaddi Championship की शुरुआत 1980 में हुई थी और इसमें एशियन कंट्रीज भारत, पाकिस्तान, ईरान और बांग्लादेश। भारतीय पुरुष कबड्डी टीम एशियन कबड्डी चैंपियनशिप की सबसे सक्सेसफुल टीम है, अब तक एशियन कबड्डी चैंपियनशिप 8 बार खेला जा चुका है, इसमें से 7 बार भारतीय टीम ने गोल्ड मेडल जीता है और एक बार ईरान जीता है।

एशियन कबड्डी चैंपियनशिप 2023 में हिस्सा लेने वाली टीम, भारत, साउथ कोरिया, ईरान, जापान, हांगकांग और चाइनीज ताइपैय

भारतीय कबड्डी टीम
अर्जुन देशवाल, नवीन कुमार, सचिन, अस्लाम इनामदार मोहित गोयत, सुनील कुमार, परवेश बंसीवाल, नितिन रावल, नितेश कुमार, सुरजीत सिंह, विशाल भारद्वाज, पवन शेरावत

स्टैंड बाय प्लेयर्स
विजय मलिक, शुभम शिंदे

कोच
संजीव कुमार, अशन कुमार

एशियन कबड्डी चैंपियनशिप 2023 शेड्यूल

तारीखटीमसमयरिजल्टस्कोर
27 जून, मंगलवारईरान वर्सेस चाइनीज ताइपैय6:30 AMईरान52-27
27 जून, मंगलवारभारत वर्सेस साउथ कोरिया10:30 AMभारत76-13
27 जून, मंगलवारजापान वर्सेस हॉन्ग कोंग11:30 AMजापान85-11
27 जून, मंगलवारभारत वर्सेस चाइनीज ताइपैय12:30 AMभारत53-19
28 जून, बुधवारहॉन्ग कोंग वर्सेस ईरान6:30 AM
28 जून, बुधवारसाउथ कोरिया वर्सेस जापान7:30 AM
28 जून, बुधवारचाइनीज ताइपैय वर्सेस हॉन्ग कोंग10:30 AM
28 जून, बुधवारभारत वर्सेस जापान11:30 AM
28 जून, बुधवारसाउथ कोरिया वर्सेस ईरान12:30 AM
29 जून, गुरुवारचाइनीज ताइपैय वर्सेस जापान6:30 AM
29 जून, गुरुवारसाउथ कोरिया वर्सेस हॉन्ग कोंग7:30 AM
29 जून, गुरुवारभारत वर्सेस ईरान10:30 AM
29 जून, गुरुवारचाइनीज ताइपैय वर्सेस साउथ कोरिया11:30 AM
30 जून, शुक्रवारजापान वर्सेस ईरान6:30 AM
30 जून, शुक्रवारभारत वर्सेस हॉन्ग कोंग7:30 AM
30 जून, शुक्रवारफाइनल10:30 AM
Asian Kabaddi Championship 2023

यह भी पढ़े:

क्रिकेट में Wanindu Hasaranga ने की वकार यूनिस के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी

Source: Thehindu

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version