Asia Cup 2023: भारत एशिया कप के लिए अपनी टीम का एलाना 21 अगस्त को करने जा रहा है। इससे पहले बांग्लादेश पाकिस्तान और नेपाल ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया हैै। सूत्रों के मुताबिक खबर से पता चला है कि अजीत अगरकर के नेतृत्व में भारतीय चयन पैनल ने एशिया कप के लिए 17 सदस्यों की टीम का ऐलान कर सकता है।
Asia Cup 2023: कोच राहुल द्रविड़ भी होंगे शामिल
यह मीटिंग इसलिए रखा जा रहा है क्योंकि 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है। इसलिए इससे पहले सभी खिलाड़ियों के रूप में सभी संभावित विकल्पों को मीटिंग के दौरान देखा जा सकेगा। सूत्रों के अनुसार यह भी पता चला है की मुख्य कोच राहुल द्रविड़ इस सोमवार सुबह दिल्ली में होने वाली बैठक में मौजूद होंगे। हालांकि अब तक रवि शास्त्री और अनिल कुंबले राष्ट्रीय कोच के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान चयन बैठकों में हिस्सा नहीं लेते थे।
Asia Cup 2023 में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को मिल सकता है मौका
हालांकि खबर यह भी है कि केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को भारतीय टीम में जगह मिल सकती है। लेकिन उससे पहले उन्हें अपनी फिटनेस साबित करनी होगी। एशिया क्रिकेट काउंसलिंग ने एशिया कप के लिए 17 सदस्यों की टीम का प्रावधान रखा है। वहीं विश्व कप के लिए 15 सदस्य की टीम चुनने की संभावना है। इस टीम की लिस्ट 5 सितंबर तक सब्मिट करनी होगी। इस टीम में कोई बदलाव होता है तो अंतिम टीम की समय सीमा सब्मिट करनी की 17 सितंबर है।
Asia Cup 2023 में तिलक वर्मा को मिल सकती है जगह
एशिया कप में तिलक वर्मा को भी जगह मिल सकता है। सुनने में आ रहा है कि तिलक वर्मा की चर्चा की जा रही है लेकिन अभी या पक्की नहीं है। लेकिन श्रेयस अय्यर और राहुल दोनों को फिट माना जाता है तो उसे अंतिम 15 में जगह मिल सकते हैं।
भारत की संभावित 17 सदस्य की टीम
एशिया कप में भारत की ओर से 17 सदस्यों की टीम में इन खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है। जिनमें रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, ईशान किशन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, युजवेंद्र चहल और आर अश्विन को लिया जा सकता है।
ये भी पढ़ें:- Asia Cup में इन खिलाड़ियों ने सबसे तेजी से जड़ा है शतक, टॉप 5 में कोहली समेत ये भारतीय खिलाड़ी शामिल
ये भी पढ़ें:- M S Dhoni इस वजह से करते थे खेती, माही ने वीडियो में खुद कहा, जवाब सुनकर हैरान हो जाएंगे आप