Arham Technologies Bonus share: कंपनी ने बोनस शेयर देने का किया ऐलान, जाने पुरी डीटेल्स!

Ajay Verma
3 Min Read

Arham Technologies Bonus share: पंखे, एयर कूलर, वाशिंग मशीन और मिक्सर बनाने वाली कंपनी अपने निवेशकों को बोनस शेयर देने जा रही है। कंपनी ने 1:1 के रेशियों में बोनस शेयर देने का ऐलान किया है।

Arham Technologies Bonus share

SME सेक्टर की कंपनी Arham Technology limited अपने निवेशकों को Bonus share देने जा रही है। 14 मार्च, 2024 को कंपनी की बोर्ड मीटिंग हुई थी, जिसमें कंपनी ने यह फैसला लिया है।

कंपनी ने बताया है कि कंपनी अपने निवेशकों को 1:1 के रेशियों में बोनस शेयर देगी। इसके तहत निवेशकों को ₹10 फेस वैल्यू के इक्विटी शेयर पर एक शेयर, बोनस के तौर पर मिलेगा। यानी कि जिसके पास कंपनी का एक शेयर है। उसके पास टोटल दो शेयर हो जाएंगे।

CompanyArham Technologies limited
Announcement Date14 मार्च, 2024
EX Date[.]
Record date[.]
Bonus share1:1
Bonus share

Arham Technologies कंपनी ने कहा है की Bonus share की रिकॉर्ड डेट की घोषणा अभी नहीं की गई है। आने वाले थोड़े ही समय में आपको इसकी रिकॉर्ड डेट बता दी जाएगी। Bharat Electronics limited ने अपने निवेशकों को डिविडेंड देने का एलान किया है।

Arham Technologies Share Price

Arham Technologies limited का शेयर 15 मार्च को 4.98% या 9.35 अंक की बढ़त के साथ 197.15 रुपए पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप वर्तमान में 166.79 करोड़ रुपए हैं। शेयर का 52 वीक हाई 302.90 रुपए हैं। जबकि 52 वीक लो 43.75 रुपए हैं। अरहम टेक्नोलॉजीज के शेयर ने पिछले 1 साल में 273 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। एनएसई के डेटा के मुताबिक, कंपनी में सितंबर 2023 के आखिर तक प्रमोटर्स और प्रमोटर ग्रुप की हिस्सेदारी 73.05% और पब्लिक की 26.95% थी।

YouTube video
Arham Technologies Share Price

Arham Technologies limited के बारे में

Arham Technologies limited कंपनी की शुरुआत सन् 2013 में हुई थी। कंपनी एलईडी स्मार्ट टेलविजन का निर्माण करती है। इसके साथ ही पंखे, एयर कूलर, वाशिंग मशीन और मिक्सर ग्राइंडर भी बनती है। यह मध्य भारत में इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग स्पेस में एक दिग्गज कंपनी है। अरहम टेक्नोलॉजीज का हेडक्वार्टर छत्तीसगढ़ के रायपुर में है और 500 से ज्यादा b2b कस्टमर है।

Disclaimer

Taaza Time पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।

read more

Stock Market: 18 मार्च को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (18 March ko Market kaisa rahega)

5 Top Stock Market Youtubers से सीखे शेयर मार्केट के बारे में पूरी जानकारी!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Leave a comment