Anand Ahuja Filed Case On Youtuber: सोनम कपूर के पति आनंद आहूजा ने इस यूट्यूबर पे ठोका केस! – TaazaTime.com

Anand Ahuja Filed Case On Youtuber: सोनम कपूर के पति आनंद आहूजा ने इस यूट्यूबर पे ठोका केस!

5 Min Read
Anand Ahuja Filed Case On Youtuber

स्वागत है आपका हमारे एक और बेहतरीन आर्टिकल में, आज के साथ आर्टिकल में हम बात करने जा रहे हैं इस वक्त की सबसे बड़ी खबर (Anand Ahuja Filed Case On Youtuber) के बारे में, सूत्रों के मुताबिक अभी-अभी पता चल रहा है कि सोनम कपूर के पति आनंद आहूजा ने एक यूट्यूब के ऊपर केस ठोक दिया है.

Anand Ahuja ने यूट्यूबर को लीगल नोटिस भेजी है. दरअसल, मामला कुछ यूं था कि यह यूट्यूब पर अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से लोगों के पुराने इंटरव्यूज और फिल्मों पर रिएक्शन दिया करती हैं. और उनके एक रिएक्शन वीडियो में इन्होंने सोनम कपूर के कुछ पुराने क्लिप का प्रयोग किया था.

इन क्लिप में सोनम कपूर मीडिया द्वारा पूछे गए कुछ प्रश्नों का उत्तर देने में असफल रही थी. इस वीडियो पर रिएक्शन देते हुए, इस youtuber ने सोनम को dumb बोल दिया था. और इसी वजह से सोनम कपूर के पति को यह बात अच्छी नहीं लगी, और उन्होंने इस पर केस कर दिया और इसे लोकल नोटिस भी भेजा.

Why Anand Ahuja Filed Case On Youtuber?

दरअसल, इस वीडियो में हर बार की तरह ही इस बार भी इस youtuber ने रिएक्शन वीडियो बनाने की सोची है, लेकिन बिल्कुल उसका उल्टा ही हो गया. यह यूट्यूबर पर बीते कुछ महीनो से ऐसे ही वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर लगातार अपलोड करती है, और धीरे-धीरे इसकी पापुलैरिटी बढ़ती ही जा रही है.इसी क्रम में इसने सोनम कपूर के वीडियो को भी अपलोड किया जिसमें इसने सोनम के पुराने वीडियो को उठाकर अपने वीडियो में डाला और उन क्लिप पर अपने रिएक्शन दिया.

Anand Ahuja Filed Case On Youtuber

इस रिएक्शन के दौरान इसने कुछ अपमानजनक शब्द सोनम के बारे में कह दिया.यह अपमानजनक शब्द उनके पति यानी आनंद आहूजा को पसंद नहीं आई, और इसीलिए उन्होंने सोनम कपूर के पक्ष में इस यूट्यूब पर केस कर दिया (Anand Ahuja Filed Case On Youtuber) और उसे लीगल नोटिस भी भेज दी.

कौन है यह यूट्यूबर- Anand Ahuja Filed Case On Youtuber

जब से यह Anand Ahuja Filed Case On Youtuber का मुद्दा सामने आया है, सारे लोग इंटरनेट पर Anand Ahuja Filed Case On Youtuber सर्च कर रहे हैं, और इस महिला के बारे में जानने की कोशिश कर रहे हैं.आपको बता दें, कि यह एक रिएक्शन वीडियो अपलोड करने वाली यूट्यूबर हैं जो विभिन्न प्रकार के एक्टर और एक्ट्रेस द्वारा दिए गए बयान को अपने वीडियो के माध्यम से अपलोड करती हैं, और उस पर अपना रिएक्शन प्रदान करती हैं.इनका नाम रागिनी है और यह है raginyy नाम से यूट्यूब चैनल चलाती हैं, इनके यूट्यूब पर कुल सात हजार(7.13k) सब्सक्राइबर हैं

कब का है यह विडियो- Anand Ahuja Filed Case On Youtuber

आपको बता दें कि सोनम कपूर का यह वीडियो लगभग 5 महीने पुराना है, इस वीडियो में सोनम कपूर मीडिया द्वारा पूछे जा रहे कुछ प्रश्नों का उत्तर देने में असमर्थता जताई है, और इसी को मुख्य बिंदु बनाकर इस युटुबर ने अपने वीडियो में पेश किया है और इन्हें dumb बोल था. उसके बाद ही sonam के पति आनंद आहूजा ने इस पर केस किया.

Salonyy Instagram about Anand Ahuja Filed Case On Youtuber

इस घटना के बाद ही इस युटुबर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से लोगों के समक्ष इस बात को जाहिर किया, कि आनंद आहूजा ने उसके ऊपर केस कर दिया है. और यह भी बताया कि किस तरीके से सोनम कपूर के पति ने उनके ऊपर गलत मामले है केस फाइल कर दी है.उस वीडियो डिलीट करने की बात कर रहे हैं इसके साथ ही Ananad Ahuja ने उन्हें लीगल नोटिस भी भेजा है इस वीडियो में इस यूट्यूब पर ने कहा है कि हो सकता है, कि हम अपने रियल लाइफ में इससे भी ज्यादा dumb बातें करते हो. मगर हमारे आसपास कैमरा मौजूद नहीं होता है जो यह सब रिकॉर्ड करें.

ऐसे ही पल-पल की खबरों के लिए जुड़े रहे हमारे साथ taazatime.com पर धन्यवाद!

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version