AIIMS Patna Result Date 2024: जाने NEET UG और AIIMS सिलेक्शन प्रक्रिया – TaazaTime.com

AIIMS Patna Result Date 2024: जाने NEET UG और AIIMS सिलेक्शन प्रक्रिया

5 Min Read

AIIMS Patna Result Date 2024: ऑल इंडिया मेडिकल इंस्टिट्यूट साइंस, पटना ने नीट यूजी 2024 का रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है, जिसमें पटना के एम्स कॉलेज में चयनित कैंडिडेट्स एडमिशन ले सकते हैं। ऑफिशल्स के अनुसार, नीट यूजी 2024 का एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 9 मार्च 2024 है, और इसकी परीक्षा 5 मई 2024 से शुरू होगी। अगर मैं AIIMS Patna Result Date 2024 की बात करूँ, तो ऑफिशल्स के अनुसार एम्स पटना का रिजल्ट 14 जून 2024 को घोषित किया जाएगा

AIIMS Patna Result Date 2024

AIIMS Patna Result Date 2024

आपका स्वागत है इस आर्टिकल में। आज मैं AIIMS Patna Result Date 2024 के बारे में बात करूँगा। जैसा कि मैंने पहले ही बताया है, केवल वे उम्मीदवार जो एमबीबीएस कोर्स करना चाहते हैं, वे अपने रजिस्ट्रेशन को 9 मार्च 2024 से पहले करवा लें। हमने इस आर्टिकल में एम्स के सिलेक्शन प्रोसेस और रिजल्ट चेक करने की प्रक्रिया को भी स्टेप-बाय-स्टेप बताया है, इसलिए कृपया इस लेख को अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ें।

TopicInformation
Registration Start DateNEET UG 2024 registration started on March 9, 2024, according to All India Medical Institute Sciences, Patna.
NEET UG 2024 Application DeadlineMarch 9, 2024.
NEET UG 2024 Exam DateMay 5, 2024.
AIIMS Patna Result Date 2024Expected to be declared on June 14, 2024.
Eligibility Criteria for AIIMS ExamDifferent courses have different eligibility criteria, including NEET UG for MBBS, AIIMS BSc Nursing Exam for BSc (Hons.) Nursing, and INICET for MD and MS.
Selection ProcessThe selection process involves appearing for the respective entrance exams (NEET UG, AIIMS BSc Nursing Exam, INICET), followed by counseling and merit-based admissions.
How to Check AIIMS Patna ResultCandidates can check the AIIMS Patna result by visiting the official website (https://aiimspatna.edu.in/results/)
AIIMS Patna Result Date 2024

AIIMS Patna Exam 2024 Eligibility Criteria

Aiims में प्रवेश प्राप्त करने के लिए विभिन्न कोर्सेस हैं, जिनमें से कुछ हैं MBBS, BSc (Hons.) Nursing, MD, और MS। इन कोर्सेस के लिए प्रवेश के लिए एग्जाम होता है, जिसके लिए Candidate को तैयारी करनी पड़ती है। MBBS के लिए NEET UG, BSc (Hons.) Nursing के लिए AIIMS BSc Nursing Exam, और MD और MS के लिए INICET होता है।

सभी कोर्स के लिए अलग-अलग eligibility criteria होता है। MBBS के लिए, Candidate को कम से कम कक्षा 12 में 60% marks और English, Physics, Chemistry और Biology को जरूरी विषय के रूप में रखना चाहिए। BSc (Hons.) Nursing के लिए, आवेदकरता को कम से कम कक्षा 12 में 55% अंक और उपर्युक्त विषयों को अनिवार्य रूप से रखना चाहिए। MD और MS के लिए, एमबीबीएस डिग्री होनी चाहिए, जिसे मेडिकल कौंसिल ऑफ इंडिया / डेंटल कौंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त होनी चाहिए, और कम से कम 55% अंक होने चाहिए

Selection Process of AIIMS Patna

AIIMS पटना में एडमिशन कराने के लिए आपको सबसे पहले NEET का एग्जाम देना होगा। एग्जाम देने के बाद आपको मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया से काउंसलिंग फॉर्म भरना होगा। फॉर्म भरने के बाद NEET परीक्षा में एक अच्छा रैंक लाना होगा। उसके बाद एम्स की तरफ से एक लिस्ट रिलीज किया जाएगा अगर आपका उसे लिस्ट में नाम है तो आप पटना एम्स में एडमिशन करा सकते हैं।

How to Check AIIMS Patna Result Date 2024

AIIMS Patna का रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दिए सभी स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करें ताकि रिजल्ट चेक करने में आपको कोई परेशानी ना हो।

  • सबसे पहले आपको एम्स पटना के ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जाना है।
  • एम्स पटना के होम पेज पर जाने के बाद Student tab पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही आप रिजल्ट वाले पेज पर चले जाएंगे।
  • वहां पर अपना एग्जाम का नाम और कोर्स डालकर अपना रिजल्ट चेक कर लेना है।
  • रिजल्ट चेक करके आपको उस रिजल्ट को डाउनलोड भी कर लेना है।

Read Also: TS DSC Vacancy 2024 Exam Date: 11062 टीचर की होगी भर्ती, जल्दी करें आवेदन

Read Also: CUET PG Exam Date 2024: जानिए सभी तारीखें और महत्वपूर्ण जानकारी

Read Also: UP Board 12th Maths Ki Padhai kaise kare?

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version