Popular Vehicles and Services IPO: निवेश करने से पहले, जानें सब कुछ!

Ajay Verma
6 Min Read

Popular Vehicles and Services IPO: ऑटोमोबाइल डीलर पाॅपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज का आईपीओ आज से यानी की 12 मार्च, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 14 मार्च, 2024 को बंद होगा। कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड भी तय कर दिया है। आज हम आपको इस आर्टिकल में Popular Vehicles and Services IPO GMP, price band, Lot Size, allotment, Listing आदि के बारे में बताएंगे।

ऑटोमोबाइल डीलरशिप कंपनी पाॅपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज का आईपीओ 601.55 करोड़ रुपए का बुक बिल्ट इश्यू है। पाॅपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए मंगलवार, 12 मार्च, 2024 को खुलेगा और निवेशक गुरुवार, 14 मार्च, 2024 तक आईपीओ में निवेश कर सकते हैं यानी की 14 मार्च को आईपीओ बंद हो जाएगा।

और आपको बता दें कि 14 मार्च, 2024 को Shree Karni Fabcom IPO की लिस्टिंग होने वाली है। ऑटोमोबाइल डीलर पॉपुलर व्हीकल एंड सर्विसेज ने कल 11 मार्च को आईपीओ खुलने से पहले एंकर निवेशकों से 80.17 करोड रुपए जुटाए है।

IPO DateMarch 12, 2024 to March 14, 2024
Listing Date[.]
Face Value₹2 per share
Price Band₹280 to ₹295 per share
Lot Size50 Shares
Total Issue Size20,391,651 shares
(aggregating up to ₹601.55 Cr)
Fresh Issue8,474,576 shares
(aggregating up to ₹250.00 Cr)
Offer for Sale11,917,075 shares of ₹2
(aggregating up to ₹351.55 Cr)
Employee DiscountRs 28 per share
Issue TypeBook Built Issue IPO
Listing AtBSE, NSE
Share holding pre issue62,721,445
Share holding post issue71,196,021
Popular Vehicles and Services IPO

प्राइस बैंड और लाॅट साइज

कंपनी आईपीओ के जरिए 601 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इश्यू के तहत 250 करोड़ रुपए के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे इसके अलावा 351.55 करोड़ रुपए के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल के तहत की जाएगी। पाॅपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज आईपीओ का प्राइस बैंड ₹280 से ₹295 प्रति शेयर तय किया गया है।

पाॅपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज आईपीओ का लाॅट साइज 50 शेयर का है। खुदरा निवेशकों को आईपीओ में कम से कम 14,750 रुपए का निवेश करना होगा।

ApplicationLotsSharesAmount
Retail (Min)150₹14,750
Retail (Max)13650₹191,750
S-HNI (Min)14700₹206,500
S-HNI (Max)673,350₹988,250
B-HNI (Min)683,400₹1,003,000
Popular Vehicles and Services IPO lot size

पाॅपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज आईपीओ में दांव लगाने वाले निवेशकों को शेयर शुक्रवार 15 मार्च, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। क्या आप जानते हैं कि कल Pratham EPC projects IPO खुला था जो की 13 मार्च को बंद होगा।

YouTube video

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट और सेंट्रम कैपिटल लिमिटेड पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि लिंक इन टाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है।

IPO Open DateTuesday, March 12, 2024
IPO Close DateThursday, March 14, 2024
Basis of AllotmentFriday, March 15, 2024
Initiation of RefundsMonday, March 18, 2024
Credit of Shares to DematMonday, March 18, 2024
Listing DateTuesday, March 19, 2024
Cut-off time for UPI mandate confirmation5 PM on March 14, 2024
Popular Vehicles and Services IPO details

पाॅपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज आईपीओ NSE और BSE पर सूचीबद्ध होगा। आईपीओ की लिस्टिंग मंगलवार, 19 मार्च, 2024 को तय की गई है। इसके साथ ही Signoria Creation IPO की लिस्टिंग भी 19 मार्च को होगी।

आईपीओ का लगभग 50% हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए, 15% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए और बाकी का 35 प्रतिशत हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए रिजर्व है।

इन्वेस्टर गेन के रिपोर्ट के अनुसार, पाॅपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज आईपीओ आज ग्रे मार्केट में ₹27 के प्रीमियर पर ट्रेड कर रहा है। यानी कि निवेशकों को पहले ही 9% से अधिक का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 322 रुपए पर हो सकती है।

कंपनी के प्रमोटर

Popular Vehicles and Services IPO

जॉन के पाॅल, फ्रांसिस के पाॅल और नवीन फिलिप कंपनी के प्रमोटर हैं।

आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग कंपनी और उसकी सहायक कंपनियों के कर्ज के भुगतान के साथ-साथ सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए किया जाएगा।

पाॅपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज लिमटेड की शुरुआत 1983 में हुई थी। कंपनी व्हीकल ओनरशिप के पूरे लाइफ साइकिल को पूरा करता है। जिसमें नई नए व्हीकल की बिक्री,वाहनों की सर्विसिंग और मरम्मत, स्पेयर पार्ट्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स पूर्ण स्वामित्व वाले व्हीकल की बिक्री और ड्राइविंग स्कूलो का संचालन शामिल है। कंपनी लग्जरी वाहन, यात्री वाहन, वाणिज्यिक वाहन, इलेक्ट्रिक दो पहिया और तीन पहिया वाहन का करोबार करती है।

FY23 के लिए, परिचालन से कंपनी का राजस्व साल-दर-साल 41% बढ़कर 4,875 करोड़ रुपए को हो गया। इस अवधि में नेट प्रॉफिट 91 फ़ीसदी बढ़कर 64 करोड़ रुपए हो गया।

Disclaimer

Taaza Time पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।

read more

Electoral Bond News: SBI को लगा बड़ा झटका, जाने क्या है मामला?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Leave a comment