Nokia के स्मार्टफोन जो भी थे वो ठिक ठाक चले लेकिन पिछले कुछ साल में nokia ने अपना कोई भी फोन मार्केट में लॉन्च नहीं किया है लेकिन अब Nokia स्मार्टफोन मार्केट में बेहतरीन स्पेसिफिकेशन और क्वॉलिटी के साथ फोन लांच करने वाला है फोन में कई खासियत के साथ कई अच्छे क्वालिटी भी होगा अगर आप भी अच्छे फोन की तलाश में है तो ये फोन आपके लिए हो सकता है सुन ने में आ रहा है की ये फोन गुलाबी रंग में होगा और फोन में बेहद जरूरी फीचर्स के साथ होगा और यही चलता रहा तो ये फोन बहुत से फोन को। मार्केट में सामना करना के लिए पूरी तरह से तयियार है ।
Nokia Magic Max
Nokia ने मार्केट में लम्बे समय के बाद Nokia Magic Max को बेहतरीन स्पेसिफिकेशन्स के साथ अपना फोन ला रहा है फोन में 6.9” Inches की Super AMOLED Full HD डिस्प्ले होगा और 144hz रिफ्रेश रेट दे सकता हैं इसके साथ में आपको 1440 X 3200 Pixels Resolutions देखने को मिलने वाला है फोन के प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास दिया जाएगा इस फोन को एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर डिजाइन किया जाएगा और Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है, Nokia ने भले ही काफी समय में अपना नया स्मार्टफोन बना रही है लेकिन इस ने जब मार्केट पे अपना दबदबा बनाया तो बहुत से फोन को मार्केट डाउन कर देगा क्योंकि Nokia ने जो भी बनाया है बेहतर और अच्छा बनाया है Nokia ने मार्केट में बवाल मचाने के लिए मार्केट में जल्दी ही आने वाला है .
Nokia Magic Max अमेजिंग कैमरा क्वालिटी
Nokia Magic Max का कैमरा आपको DSLR की तरह के हो सकता है जबरदस्त क्वालिटी वाला इसमें होने वाला है इस में अपको 144MP का मैन रियर कैमरा और 32 MP Ultra-Wide Lens + और 5 MP Depth Sensor कैमरा हो सकता है लेकिन इस मामले में Nokia ने कोई भी चर्चा नही किया है इस फोन में video call और सेल्फी के लिए 64 MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है।
Nokia Magic Max का स्टोरेज
Nokia के इस फोन में उम्मीद है की 12GB तक Ram और इंटरनल स्टोरेज 256GB और 512GB के साथ दिया जा सकता है अब फोन के आने के बाद ही इसके बारे में पता चल सकता है की दो विकल्प के साथ फोन को लॉन्च किया जाएगा ये पुरी तरह से कन्फर्म है क्युकी कोई भी फोन अपना दो वैरियेंट मार्केट में ला रहें है ।
Nokia Magic Max Smartphone का बैटरी
किसी भी फोन को लेते समय हर किसी का एक बार ध्यान तो फोन के बैटरी पे जाता ही है इसमें फोन में पावरफुल बैटरी हो सकता हैं जो 5000 MAh की कैसे भी हो सकती है फोन की बैटरी Li-Polymer Type Non-Removable Battery हो सकती है। इसके साथ इस बैटरी को तेज चार्ज करने के लिए 65W का फॉस्ट चार्जिग भी दिया जा सकता हैं ।
Nokia Magic Max की कीमत
फोन का प्राइज कितना होगा ये तो अभी नही पता चल सकता है लेकिन फोन का प्राइज 30000 रूपये से 40000 रूपये के बीच में आ सकता है लेकिन इस के आस पास में होगा क्योंकि इस प्राइज के फोन में सभी यही यही फेरियर्स दे रहे है उम्मीद है की फोन को 2024 के शुरूआत में लॉन्च कर दिया जाएगा।
OTHER POST : मात्र 13,999 रुपए में खरीदें, 200MP कैमरा फोन Redmi Note 13 Pro Max गजब की बैटरी बैकअप के साथ
iPhone 15 pro और iphone 15 Pro Max मिलेगा अब 10000 रूपए मैं लेकिन कैसे
Best phone under 15000 जो सीधा सामना 20000 के फोन का करेगी !