Free Fire India Launch की तारिख आ गईं नजदीक।

taazatime.com
3 Min Read
free fire

Free Fire India Launch डेट को लेकर बहुत से लोगो के मन में विचार था और लोग इस सोच में पड़े हुए थे की कब इसकी लॉन्चिंग डेट आएगा Free Fire को 5 सितंबर को लॉन्च किया जाना था, लेकिन डेवलपर ने इसकी डेट आगे बडा डाली लेकिन इस बार फिर नया डेट लॉन्च किया गया है और गेमर इस पे जम कर चर्चा कर रहे है।

Free Fire India launch date

Free fire India का इंतजार बहुत ही जल्द खत्म हो रहा है पहले इस के डेट पे लोग को बहुत से डाउट थे बहुत से लोगो का मानना था की इस गेम को 5 सितंबर को लॉन्च किया जाइएगा और ऐसा ही होने वाला था लेकिन गेमिंग डेवलपर ने इस के डेट में बदलाव कर दिया । बीते हुए पिछले साल 14 फरवरी 2022 को भारत में free fire के इस बैटल रॉयल गेम पर लगे बैन के बाद से ही प्लेयर्स को इसका गेमर बहुत ही बेसब्री से इंतजार में है लेकिन इस बार इस के नई लॉन्चिंग डेट से गेमर्स लोग बहुत ही खुश है ।

free fire
free fire

31 अगस्त 2023 को play Store और I Phone Store पर इस गेम के टोटल 40 मिलियन यानी की 4 करोड़ यूजर इस गेम पर प्री-रजिस्टर कर चूके है free fire ने इस गेम को पूरी तरह से हम भारतीयों के लिए ला रहा है और इस गेम ना नाम free fire India रखा गया है यही नहीं बल्की इस गेम में कई बड़े बदलाव किए जा रहे है और डेवलपर का कहना है की इस कारण ही गेम में बदलाव किया जा रहा है इस बदलाव के साथ जिनती भी भारती यूजर है उनका डाटा भारत में ही स्टोर किया जाएगा इस लिए भारतीय डेटा स्टोर वाली स्टार्ट-अप कंपनियों के साथ साझेदारी की है।

New फ्यूचर

Free fire game खेलने के लिए ज्यादातर लोग युवा है और ऐसे में गेम डेवलपर ने इस गेम में पैरेंटल को कंट्रोल, गेम-प्ले टाइम लिमिट जैसे कई फीचर्स जोड़े हैं, को युवा लोगो को ज्यादा गेम खेलने में लत नही लगता है , भारतीय क्रिकेट टीम के पुराने कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी जी और बैडमिंडन स्टार साइना नेहवाल, भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री और भी कई लोग फ्री फायर इंडिया में महेन्द्र सिंह धोनी का कैरेक्टर Thala भी हो सकता है।

New लॉन्चिंग डेट

Free fire की न्यू लांचिंग डेट 15 सितंबर को बताया जा रहा है और 15 को नही लॉन्च होगा तो 16 सितंबर को लॉन्च किया जा सकता है लेकिन दुखद सूचना ये है की free fire की ओर से कोई डेट नहीं आया है गेम जैसे ही लॉन्च होने के तुरंत बाद Free fire इंडिया चैम्पियनशिप टूर्नामेंट का भी आयोजन किया जा सकता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Leave a comment