इंडिया में फेमस हैं ये टॉप 5 कोरियन ड्रामा, आपने कौन-सा नहीं देखा? – TaazaTime.com

इंडिया में फेमस हैं ये टॉप 5 कोरियन ड्रामा, आपने कौन-सा नहीं देखा?

4 Min Read

5 Popular Korean Tv show: जैसे कि मैं आप सभी को बता दूं कि आजकल लोग ज्यादातर कोरियन ड्रामा को देखना बेहद पसंद करते हैं। इसमें कंट्रोवर्शियल रिलेशनशिप, कॉमेडियन ड्रामा का अधिक महत्व दिया जाता है।  जिसे लोग इसके तरफ खींचे चले आते हैं।

आपको बता दे की कॉन्ट्रैक्ट रिलेशनशिप, कॉमेडी, ड्रामा परभणी इस सीरीज को आप सभी भी देखना पसंद कर सकते हैं। तो हम आपको 5 बेहतरीन और बहुत ज्यादा चर्चा में रहने वाला कोरियन सीरियल के बारे में बताने जा रहे हैं। खास बात यह है कि इन कोरियन ड्रामा को आप हिंदी में भी आसानी से देख सकते हैं। तो अगर आप इसके बारे में जानने की कोशिश करते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़े। 

1. गोबलिन (Goblin)

अगर आप सभी माया और फेंटेसी से भरपूर कोई खास कोरियन ड्रामा देखना पसंद करते हैं तो आपको गोब्लिन सीरियल जरूर देखनी चाहिए गोब्लिन के दर्शन काफी ज्यादा पसंद भी करते हैं प्यार की कहानी पर बनी यह कहानी आपको बहुत इमोशनल कर देने वाली है इस सीरीज को आप सभी Netflix पर आसानी से देख सकते हैं। 

IMDb रेटिंग- 8.6

2. मैरिज कांटेक्ट (Marriage Contract)

यह कहानी सिंगल मदर पर बनी हुई है इस सीरीज में यह दिखाया गया है कि कैसे एक मां अपने पति का कर्ज चुके हुए अपनी एक बेटी का पालन पोषण कर रही होती है। वहीं कुछ समय के पश्चात यह पता चलता है कि उन्हें ब्रेन ट्यूमर हो गया है। जिसके बाद की कहानी आप सभी को बेहद इमोशनल करने वाली है। इसे भी आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

IMDb रेटिंग- 7.5

3. शूटिंग स्टार (Shooting Star) 

यह कहानी दोस्तों पर बनी हुई है जिसे दर्शक काफी दिनों से बेहद पसंद करते हैं इस सीरीज में आपको प्यार और नफरत को आसानी से देख सकते हैं। इसमें दोनों फिलिंग्स को ऐड किया गया है इस सीरीज को कॉमेडी का डबल डोज के साथ तैयार किया गया है इस सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। 

IMDb रेटिंग- 7.6

4. ब्राइड ऑफ द सेंचुरी (Bride of the Century)

इस ड्रामा की कहानी काफी खास इसलिए भी क्योंकि यह सीरीज साउथ कोरिया के सबसे खास ग्रुप Taeyang को चलाने वाले Taeyang परिवार पर बनी है। ऐसा माना जाता है कि Taeyang परिवार पर एक श्राप का साया है। ऐसे में शादी के पहले रात ही उनके बेटे की मृत्यु हो जाती है। अगर आप ऐसी रहस्य पर बनी सीरीज देखना पसंद करते हैं पसंद तो आपको ब्राइड ऑफ द सेंचुरी एमएक्स प्लेयर पर देखना चाहिए। इसे आप फ्री में देख सकते हैं। 

IMDb रेटिंग- 9.3

5. समथिंग अबाउट 1 परसेंट (something about 1 percent)

यह सीरीज एक लड़की पर बनी हुई है जो काफी अमीर घर से तालुकात रखता है। हालांकि मृत्यु से पहले उनके दादा ने उनकी सारी संपत्ति एक स्कूल के टीचर के नाम कर दी होती है और एक शर्त भी रखता है कि अगर आपको अपनी संपत्ति वापस चाहिए तो मेरी बेटी से शादी करनी होगी। यह सीरीज काफी जबरदस्त है। ऐसे में इस सीरीज को आप एमएक्स प्लेयर पर आसानी से देख सकते हैं। यह सीरीज आपको बेहद रोमांचक है। 

IMDb रेटिंग- 9.6

यह भी पढ़े-

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version