4×4 Cars: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां पर एक कार ड्राइवर ओवरकॉन्फिडेंस में कार को जहां पर इतनी गाड़ियां पानी को देखकर रुकी हुई थी वहीं पर गाड़ी को नहीं रोकी और चांदी दिया । वीडियो के अंदर आप साफ तौर पर देख सकते हो ।
अभी वर्तमान में बारिश का मौसम चल रहा है और कहीं कहीं जगह पर बाढ़ के हालात बने हुए हैं बारिश के चलते पानी रोड पर आ जाता है और हमें इधर-उधर जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है जहां पर लोग थोड़ा पानी होने पर पानी पानी करते हैं और ज्यादा पानी होने पर वही पानी खतरा बन जाता है इसी तरह इस वीडियो के अंदर आप देख सकते हैं कि ज्यादा पानी होने पर किस तरह से एक कार को पानी बहा ले गया और इस कार में सवार जितने भी आदमी थे वह अपनी जान से हाथ धो बैठे ।
बारिश के मौसम में बरतें सावधानी
अभी वर्तमान में कई कई जगहों पर बाढ़ के हालात बने हुए हैं और कई कई जगहों पर बारिश हो रही है तो इस तरह आप बारिश के मौसम में सावधानी बरतने के लिए आपको जहां पर ज्यादा पानी है वहां पर नहीं चाहिए और बारिश में बाहर कम ही निकले और मौसम विभाग जो भी आपको जानकारी दे उस पर यकीन करें और आपके इलाके में ऐसा भी मौसम हो उसके हिसाब से आप सावधानी बरत सकते हैं ।
यह भी पढ़े:
- चंद्रयान 3 प्रक्षेपण के बाद वायरल हुआ है मिम्स
- कैसे सिर्फ 19 साल के लड़के ने दो साल में कमाए 1 करोड़
4×4 Car Ke Features
4×4 कार के फीचर्स की बात की जाए तो इस कार के अंदर चारों पहियों को समान रूप से पावर मिलते हैं जैसे कि नॉर्मल गाड़ी मैं दो पहिए ही रोटेट करते हैं और उनको ही पावर मिलती है इसी तरह इस कार के अंदर जिसमें यह फीचर्स होते हैं उसके अंदर चारों पहियों को समान रूप से पावर मिलती हैं यह पावर तब काम आते हैं जब हम ऑफरोडिंग करते हैं या उबड़ खाबड़ वाला रास्ता हो या फिर गाड़ी फसने वाला रास्ता हो तो इस फीचर्स का यूज करके हम गाड़ी को वहां से निकाल सकते हैं ।
Note: सोशल मीडिया पर मिलने वाली जानकारी को आप एक बार चेक कर ले यह जानकारी कभी-कभी गलत भी हो सकती है धन्यवाद