4 Best AI Tools: ये चार एआई टूल्स आपकी जिंदगी बदलकर रख देंगे

taazatime.com
4 Min Read

4 Best AI Tools:अगर इस आर्टिकल में बताये गए एआई टूल्स का उपयोग करना चालू करेंगे तो आपकी बुद्धिमत्ता, उत्पादकता, कला एकदम अलग ही लेवल पे उभर आएगी। आप अपने रोजमर्रा के सारे क्षेत्रों में निपुण हो जायेंगे। तो चलिए जानते है शानदार आर्टीफिशल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) टूल्स के बारे में।

1. Notion.Ai

Notion.Ai

अगर आप स्टूडेंट हो, प्रोफ़ेशनल हो, आर्टिस्ट हो, हाउसवाइफ हो चाहे जो कोई भी हो आपको यह टूल मददगार साबित होगा। इस टूल से आप किसी भी भाषा का अपनी भाषा में ट्रांसलेशन कर सकते है। यह टूल आपका व्याकरण ठीक कर सकता है। इस मदद से आप आपकी ऑडियो फाइल का टोन बदल सकते है। बड़े बड़े आर्टिकलस का सारांश बना सकते है। आप इस टूल को आइडियाज के बारे में पूंछ सकते है। आप जितने विस्तार में प्रश्न पूछेंगे उतने ही विस्तार से यह आपको उत्तर भी देगा। निबंध से लेकर पत्र तक आप सब कुछ इसके मदद से लिख सकते है। (Notion.AI)

2. Cutout.Pro

Cutout.Pro

कट आउट प्रो की मदद से आप सो साल पुराणी ब्लर तस्वीर भी एकदम शार्प और सुन्दर बना सकते है। किसी भी इमेज की क्वालिटी बढ़ा सकते है। इसमे आप लो क्वालिटी इमेजस भी 4k में कन्वर्ट कर सकते है। इसमें आप कोनसी भी इमेज से बैकग्राउंड निकलवा सकते है। यह टूल सेल्फी लवर्स खासकर बनाया गया है। यह टूल आपके इमेजेस को एकदम बेहतरीन लुक देगा। (Cutout.Pro)

3. Generative Fill

Generative Fill

यह टूल ग्राफ़िक डिज़ाइनर को जॉब से हटाने की क्षमता रखता है। इसका उपयोग करके आप प्रोफेशनल फोटोशॉप चुटकियो में कर सकते है और अपना पैसा बचा सकते है। इसकी मदद से आप किसी भी फोटो का एक भाग चुनकर उधर दूसरी चीजे ऐड कर सकते जो दिखने में एकदम सत्य प्रतीत होंगी। आप अपने शर्ट या कार का मनचाहा रंग भी बदल सकते है। सिर्फ इसमें आपको प्रॉम्ट अच्छे से डालनी आणि चाहिए। (Generative Fill)

4. Toolify.Ai

Toolify.Ai

दुनिया में रोज कई एआई लॉन्च हो रहे है। और ये एआई कइयों को जॉब से निकलवाएंगे तो कइयों को नए जॉब दिलवाएंगे। लेकिन क्या किसी इंसान को रोज आनेवाले नए टूल्स के बारे में तुरंत जानकारी मिल सकती है ? तो इसका जवाब है, हा ! टूलीफाय.एआई से अब यह संभव है। यह एक ऐसा टूल जिसमे जिसमे आपको 4000 से ज्यादा एआई टूल्स की जानकारी मिलेगी। इससे आप आज की तेजी से बदल रही दुनिया में अपडेटेड रह सकेंगे। यह टूल आपको नए टूल्स कैसे उसे करे इसकी भी जानकारी देगा। (Toolify.AI)

(सूचना– यह आर्टिकल दिए गए किसी भी एआई कंपनी से स्पोंसरेड़ नहीं है एवं आप किसी भी एआई का उपयोग करने से पहले उसकी पूर्ण जानकारी ले ऐसी सलाह आपको Taaza Time देता है)

यह भी पढ़े:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Leave a comment