Yamaha RX100 2023 फिर से आ रही है दिलों पर करने राज, मिलने वाला हैं दमदार इंजन, ओर फीचर्स

Govind
3 Min Read
Yamaha RX100 2023

Yamaha RX100 2023 अब फिर से होगी लॉन्च, 90 का दशक आने वाला हैं वापस, मिलेगा दमदार इंजन ओर फीचर्स, आधिकारिक तौर पर हुई पुष्टि। यामाहा भारतीय बाजार में पहली बार आरएस 100 को 1985 में लॉन्च किया था इसके बाद इसे फिर से एक बार नए रूप में 1996 को लॉन्च किया गया था। और अब कंपनी 27 साल बाद इसे फिर से लॉन्च करने पर बात कर रही है।

आज भी भारतीय सड़कों पर आपको कहीं ना कहीं यामाहा RX 100 देखने को मिल जाएगी जो कि अपनी दमदार परफॉर्मेंस और शानदार पिकअप के लिए जानी जाती है। आज के मोटरसाइकिल की तुलना में इसका साउंड उस समय भी सबसे ज्यादा धाकड़ हुआ करता था। लगातार मीडिया मैं नए अवतार के साथ Yamaha RX100 2023 को लॉन्च होने की बातें सामने आ रही है जिस पर कि अब कंपनी ने भी खुलकर बात की है।

Yamaha RX100 2023 कब तक होगी लॉन्च

Yamaha RX100 2023 फिर से आ रही है दिलों पर करने राज, मिलने वाला हैं दमदार इंजन, ओर फीचर्स
Yamaha RX100 2023

यामाहा आरएक्स 100 पर ऑटोकार की एक रिपोर्ट में यामाहा इंडिया के अध्यक्ष,“  ने कहा कि भारत के लिए यह बाइक बहुत ही खास है, इसमें मिलने वाला स्टाइल, हल्का वजन, पावरफुल इंजन और बेहतरीन साउंड जो कि अभी भी युवाओं के बीच उनकी धड़कनों को बढ़ा देती है। लेकिन नए रूप में इस इंजन के साथ लॉन्च किया जाना संभव नहीं है, उसे समय इस दो स्ट्रोक इंजन के साथ पेश किया गया था लेकिन अब इसे 4 स्टॉक मॉडल के साथ लॉन्च किया जाएगा, जिसमें की उम्मीद की जा रही है कि इसमें 200 सीसी इंजन पेश किया जाएगा। यह इंजन उसे तरह का साउंड तो नहीं देने वाला है, लेकिन कुछ हद तक जरूर महसूस करवा देगा। ‌

ये भी पढ़ें:- 2023 Honda CD 110 Dream हुई नए अवतार में लॉन्च, कंपनी ने दे दी इतनी बड़ी सुविधा, कीमत

Yamaha RX 100 2023 डिजाइन और फिचर्स

अगर हम नई आने वाली Yamaha RX100 2023 के डिजाइन की बात करें तो इसमें कई बड़े और खास परिवर्तन देखने को मिलने वाले हैं, भारतीय बाजार में अभी रेट्रो स्टाइल का चलन है, और उम्मीद की जा रही है कि इसे भी इस डिजाइन लैंग्वेज के साथ पेश किया जाएगा। हाल ही में भारतीय बाजार में कई नई रेटों बाईक को लॉन्च किया गया है जो की काफी अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं।

इसके अलावा भी कंपनी इसके सुरक्षा और सुविधा में भी कई बेहतरीन तकनीकी को जोड़ने वाले हैं। बाइक पहले की तुलना में और ज्यादा सुरक्षित और स्पोर्टी लुक के साथ आने वाली है।

हालांकि कंपनी ने अभी तक इसे कब लॉन्च किया जाएगा इसका खुलासा नहीं किया है।

ये भी पढ़ें:- TVS Raider 125 Super Squad edition हुई लॉन्च, Iron man ओर Black Panther अब भारत में इस रूप में

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment