इस नवरात्रि देखते ही हो जाएंगे तैयार, Yamaha R15 V4 पर मिल रही है धमाकेदार ऑफर 

Sudhir Kumar
5 Min Read
Yamaha R15 V4

Yamaha R15 V4: नवरात्रि के शुभ अवसर पर मोटर बाइक कंपनियां अपनी बाइकों पर ऑफर निकल रही है। जिसमें यामाहा भी पीछे नहीं है यामाहा भी अपनी मोटर बाइक पर ऑफर निकाल रही है। यामाहा ने अपनी की R15 V4 पर सबसे ज्यादा ऑफर मिल रही है। यामाहा R15 V4 की बाइक पर डाउन पेमेंट पर छूट मिल रही है। इसके अलावा इसमें एक्सचेंज बोनस भी दी जा रही है।

Yamaha R15 V4 Down Payment

यामाहा R15 V4 को आप मात्र 10,999 रुपए की डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं। यामाहा R15 V4 की कीमत 1.81 लाख रुपए एक्स शोरूम है। अगर आप इसे 10,999 रुपए की डाउन पेमेंट पर खरीदने हैं। तो यह आपको 3 साल की कार्य वृद्धि पर मिलती है। जिसमें 6,911 रुपया प्रति महीने की ईएमआई देनी होती है। इसके बाद आप इसे अपने घर ले जा सकते हैं। और अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी यामाहा शोरूम पर जाकर संपर्क कर सकते हैं। 

Yamaha R15 V4
Yamaha R15 V4

Yamaha R15 V4 specifications

यामाहा R15 V4 स्पोर्ट बाइक है जो 5 वेरिएंट और पांच रंगों में उपलब्ध है। जिसमें एक वेरिएंट को हाल हाल ही में लॉन्च किया है। जो काफी खूबसूरत और स्टाइलिश डिजाइन के साथ आती है। यामाहा की शुरुआती वेरिएंट की कीमत 2.11 लाख रुपए से इसकी टॉप वैरियंट की कीमत 2.26 लाख रुपए ऑन रोड कीमत दिल्ली की है। जिसमें यामाहा की नवीनतम वेरिएंट मोटोजीपी एडिशन की कीमत 2,26,555 रुपए एक्स शोरूम है। 

Yamaha R15 V4 Design

यामाहा R15 V4 के स्टाइलिंग संकेत में ट्विन-एलईडी डीआरएलएस के साथ सिंगल बाय-फंक्शनल एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, वेरिएबल वाल्व एक्चुएशन, हैलोजन प्रकार तन इंडिकेटर और मस्कुलर टाइप फ्यूल टैंक के साथ स्प्लिट स्टाइल शीट को शामिल किया गया है। इसके स्टाइलिंग तत्वों को आकर्षित करने के लिए फुल-फेयरिंग, फेयरिंग-माउंटेड रियर-व्यू मिरर, क्लिप-ऑन हैंडलबार, साइड-स्लंग एग्जॉस्ट जैसे स्टाइलिंग तक मिलते हैं। 

Yamaha R15 V4
Yamaha R15 V4

Yamaha R15 V4 Features

यामाहा R15 V4 के फीचर्स सूची में कलर टीएफटी डिस्पले ,स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ इनकमिंग कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट, ईमेल नोटिफिकेशन और फोन बैटरी अस्तर जैसी सुविधा को इसके डिस्प्ले पर मिलती है। इसके अलावा इसके स्मार्टफोन एप्लीकेशन से ईंधन की खपत को ट्रैक करने में मदद मिलता हैं।इसके स्मार्टफोन एप्लीकेशन से रखरखाप की सिफारिश, अंतिम पार्क स्थान और खराबी की सूचना के जानकारी को भी बताता है। 

Yamaha R15 V4
Yamaha R15 V4
FeaturesSpecifications
Engine155cc, Single-cylinder, Liquid-cooled
Power18.1 bhp @ 10,000 RPM
Torque14.2 Nm @ 7,500 RPM
Transmission6-Speed
Ride ModesTrack, Street
FrameDelta Box Frame
Front Suspension37mm Upside-Down Forks
Rear SuspensionMono-Shock
Front Brake282mm Single Disc
Rear Brake220mm Single Rotor
Safety FeaturesDual-Channel ABS, Traction Control
Special EditionMotoGP Edition
DisplayColor TFT
ConnectivitySmartphone Connectivity, Bluetooth
Additional FeaturesQuick Shifter, Slipper Clutch
MileageApproximately 51.4 km/l
Weight141 kg
Fuel Tank Capacity11 liters
Price Range₹2.11 lakh to ₹2.26 lakh (Ex-showroom, Delhi)
Yamaha R15 V4 Features
YouTube video

Yamaha R15 V4 Engine

यामाहा R15 V4 155cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, SOHC, चार-वाल्व, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन से संचालित है। जो 10,000 आरपीएम पर 18.1bhp की पावर और 7,500 आरपीएम पर 14.2nm की पिक टॉर्क जनरेट करती है। इस इंजन को 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसमें दो राइड मोड ( ट्रैक और स्ट्रीट) की सुविधा दी गई है।  

Yamaha R15 V4
Yamaha R15 V4

Yamaha R15 V4 Breaking System

यामाहा R15 V4 के सस्पेंशन कार्यों को करने के लिए  डेल्टाबॉक्स फ्रेम का उपयोग किया गया है जिसमें 37 मिमी अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स और एक रियर मोनो-शॉक का प्रयोग से नियंत्रित हैं। इसके ब्रेकिंग के कार्यों को करने के लिए आगे की ओर 282mm सिंगल डिश और पीछे की ओर 220mm सिंगल रोटर को शामिल किया है और इसकी सुरक्षा सुविधा में डुएल चैनल ABS  ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, क्विक शिफ्टर और त्वरित-शिफ्टर जैसी सुविधा मिलती है। 

Yamaha R15 V4 Mileage

 यामाहा R15 V4 का कुल वजन 141 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 11 लीटर की है। यह 51.4 किलोमीटर पर लीटर तक का माइलेज प्रदान करती है। यामाहा R15 V4 का मुकाबला भारतीय बाजार में TVS Apache RTR 160 4v से है।  

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Follow:
नमस्ते- मेरा नाम सुधीर कुमार है. मैं ऑटोमोबाइल जगत का शौकीन लेखक हूं। ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में काम करने का शौक रखते हुए, मैंने अपना करियर उन खबरों को कवर करने और लेखों के माध्यम से दुनिया भर के दर्शकों तक अपनी राय पहुंचाने के लिए समर्पित किया है। मैं अपने दर्शकों के लिए ऑटोमोबाइल की दुनिया से नवीनतम समाचार और विशेष जानकारी लाने के लिए अथक प्रयास करता हूं। और अब मैं taazatime.com में काम कर रहा हूं।
Leave a comment