Tata punch CNG के किस वेरिएंट में है कितना दम, कोन है ज्यादा बेहतर फीचर्स और सुरक्षा से लैस और किस कीमत पर। टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में कुछ समय पहले अपनी सीएनजी लाइनअप की चौथी गाड़ी को पेश किया है। टाटा मोटर्स के पास इस लाइनअप में टियागो सीएनजी, टैगोर सीएनजी और अल्ट्रोज सीएनजी है, और अब टाटा पंच सीएनजी को लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत 7.10 लाख रुपए से शुरू होकर 9.68 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इसे भारतीय बाजार में कुल 5 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसमें की pure, Adventure, Adventure Rhythm, Accomplished ओर Accomplished Dazzles शामिल हैं।
आज हम इस पोस्ट में फीचर्स और कीमत के बारे में बात करने वाले हैं।
Tata punch CNG Pure variant
टाटा पंच के पहले एंट्री लेवल वेरिएंट pure की कीमत भारतीय बाजार में 7.10 लाख एक्स शोरूम से शुरू होती है।
कंपनी इस एंट्री लेवल वेरिएंट में टिल्ट स्टेरिंग, 90 डिग्री डोर ओपनिंग, एलईडी इंडिकेटर, ब्लैक odh, फ्रंट पावर विंडो, सेंट्रल लॉकिंग चाबी के साथ, ISOFIX चाइल्ड सेफ्टी, आगे की तरफ दो एयरबैग, ABS के साथ EBD, रियर पार्किंग सेंसर और ब्रेक कंट्रोल जैसी सुविधा देती है।
Adventure
Adventure वैरिएंट की कीमत 7.85 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू होती है।
सुविधाओं में ऐसे 3.5 इंच इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 4 स्पीकर साउंड सिस्टम, स्टीयरिंग व्हील पर कंट्रोल, यूएसबी चार्जिंग, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ORVM , सभी पावर विंडो, फॉलो मी हेडलैंप्स, एंटी ग्लेयर IRVM, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम साथ में चाबी, पूर्ण व्हील कवर और बॉडी कलर ORVM मिलता है।
Adventure Rhythm
इस वेरिएंट की कीमत 8.20 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू होती है। फीचर्स में से 7 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ चार स्पीकर और दो ट्वीटर्स के साथ पेश किया जाता है। इसके अलावा गाड़ी में रिवर्स पार्किंग कैमरा, ऑटोमेटिक एसी की सुविधा मिल जाती है।
ये भी पढ़ें:- Maruti Suzuki Recall : मारुति सुजुकी ने एस-प्रेसो और ईको के मॉडल्स वापस मंगाई, कंपनी ने जारी की बड़ी चेतावनी
Accomplished
इस वेरिएंट की कीमत 8.85 लाख रुपए एक्स शोरूम है। फीचर्स के तौर पर इसमें 7 इंच स्क्रीन एंटरटेनमेंट सिस्टम के साथ, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, आगे की सीट के लिए आर्मरेस्ट, यूएसबी टाइप ए चार्जर, आगे की तरफ टाइप एक और टाइप सी यूएसबी पोर्ट, पुश बटन स्टार्ट स्टॉप, 15 इंच के एलॉय व्हील्स, एलईडी टेल लाइट्स और आगे की तरफ फॉग लैंप मिलते हैं।
Accomplished Dazzles
इसकी कीमत 9.68 लाख रुपए एक्स शोरूम है। फीचर्स के तौर पर इसे भी ऊपर दी गई सभी फीचर्स के साथ 16 इंच के डायमंड कट एलॉय व्हील्स, एलइडी डीआरएल, प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, रेन सेंसिंग वाइपर्स, वॉइस कंट्रोल के साथ इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल सनरूफ, शर्क फिन एंटीना और रूफ रेल्स मिलता है।
इंजन स्पेसिफिकेशन
बोनट के नीचे इन पांचो वेरिएंट को संचालित करने के लिए सीएनजी विकल्प में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ संचालित किया जाता है जो की सीएनजी के साथ 72 बीएचपी की शक्ति और 103 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह अन्य सीएनजी गाड़ियों के ही तरह 5 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ संचालित होती है। यह अपने प्रतिद्वंटियों के मुकाबले डायरेक्ट सीएनजी पर चालू होती है। इसका मुकाबला भारतीय बाजार में सीधी तौर पर हुंडई एक्सटर सीएनजी के साथ होती है। हालांकि एक्सटर सीएनजी में आपको पंच सीएनजी की तरह बूट स्पेस की सुविधा देखने को नहीं मिलती है। अब टाटा की हर सीएनजी गाड़ी सीधी सीएनजी पर चालू होती हैं।
ये भी पढ़ें:- 2023 Hyundai creta Adventure edition की लॉन्च से पहले सामने आई पहली टीजर, ये होगा खास