Whatsapp New Update: विश्व में मेसेजिंग के लिए सबसे अधिक लोकप्रिय एप व्हाट्सएप पर कई तरह के अपडेटस जारी होते रहते है। इस बार व्हाट्सएप की तरफ से एक शानदार अपडेट जारी हुवा है। इसके जरिये आप व्हाट्सऍप का दुगना आनद ले सकते है।
दरअसल, व्हाट्सएप अब अपने यूजर्स को एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में चैट ट्रांसफर करने का एक नया परन्तु आसान ऑप्शन दे रहा है। क्यूआर कोड के माध्यम से आपके लिए अब पुराने फोन से दूसरे फोन में चैट्स को ट्रांसफर करना आसान हो जायेगा। आइए जानते है की आप भी कैसे इस चीज का कर सकते है एक शानदार उपयोग।
WhatsApp Chat Transfer Feature क्या है?
हर समय, जब आप नया फ़ोन लेते है तो आपके पुराने मोबाइल में उपलब्ध बहुत ऐसा आवश्यक डेटा आपको नए फ़ोन में ट्रांसफर करना पड़ता है, कई बार आपको पूरा डाटा ट्रांसफर नहीं करना आता। और वैसे ही आपको अपने पुराने व्हाट्सएप की मेसेज रूपी यादे नए फ़ोन में चाहिए होती है। इसी का समाधान अब आपके लिए व्हाट्सएप लेकर आया है, जिसका अगर आप उपयोग करेंगे तो आप भी कहेंगे की काश ये फीचर कुछ समय पहले आया होता।
पुराने फोन की चैट हिस्ट्री को व्हाट्सएप Chat Transfer करना QR-Code के जरिए आसान हो गया है। प्लेटफॉर्म पर क्यूआर-कोड आधारित लोकल डेटा ट्रांसफर फीचर (QR-Code Based Local Data Transfer Feature) जारी हुआ है। एक फोन से दूसरे फोन में यूजर्स अपनी Chat History और Data को आसानी से ट्रांसफर कर सकेंगे।
यह भी पढ़े: एलोन मस्क और मार्क जुकरबर्ग के बिच होगी केज फाइट, कौन जीतेगा, कौन हारेगा?
WhatsApp Chat Transfer Via QR Code Process in Hindi
- पुराने मोबाइल से दूसरे नए मोबाइल में चैट ट्रांसफर करने के लिए पहले मोबाइल में व्हाट्सएप खोलें।
- इसके बाद व्हाट्सएप सेटिंग्स पर जाएं और वहां चैट्स ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
- चैट्स ऑप्शन में जाकर आपको एक नया चैट ट्रांसफर का ऑप्शन मिलेगा, उस पर तुरंत क्लिक करें।
- चैट ट्रांसफर ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको QR कोड नजर आएगा।
- आप अपने नए मोबाइल में इस QR कोड को स्कैन करके पुरानी चैट्स को ट्रांसफर कर सकेंगे।
- कंपनी का दावा है कि व्हाट्सएपचैट ट्रांसफर का ये नया फीचर सुक्षित है। इसके लिए यूजर को किसी भी थर्ड पार्टी को इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है।
अगर आपको यह ऑप्शन्स नहीं दिख रहे पहले गूगल प्लेस्टोर पर जाकर व्हाट्सएप अपडेट करे।
यह भी पढ़े: WhatsApp Pink scam क्या है और इससे फोन को हैक होने से कैसे बचाएं