सबसे पहले नंबर पर आता है Tata Nexon Facelift, इसको टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में बेहतरीन सुविधाओं के साथ पेश किया है

इसमें आपको 113 bhp की पावर और 260 nM torque जनरेट करने वाला इंजन मिल जाता है

दूसरे नंबर पर आता है Hyundai Venue जो की 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ संचालित किया जाता है

इस दमदार गाड़ी में आपको 113 bhp की पावर और 250 nM का torque जनरेट करने वाली इंजन मिलती है.

अगर बात करें तीसरे नंबर की तो Kia Sonet का नाम सामने आता है जो की 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ संचालित करने में सक्षम है.

अगर बात करें इसके इंजन की तो यह 113 bhp की पावर और 250 nM का torque जनरेट करने में पूर्ण रूप से सक्षम है.

चौथे नंबर पर Mahindra Thar का नाम आता है जिसमें 2.2 लीटर डीजल इंजन के साथ फोर बाई फोर वेरिएंट के लिए उपलब्ध कराया जाता है.

अगर बात करें इसके इंजन की तो 113 bhp की पावर और 300 nM का torque जनरेट करने में पूर्ण रूप से सक्षम है

इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर आता है Tata Altroz जो कि आपको 1.5 लीटर डीजल इंजन की दमदार पेशकश करता है.

अगर बात करें Tata Altroz के इंजन के बारे में तो यह आपको 89 bhp का पावर और 200 nM का टॉर्च जेनरेट करके देता है.