फॉक्सवैगन भारतीय बाजार में अपने टाइगुन को ट्रेल एडिशन में लॉन्च करने के बाद अब साउंड एडिशन में भी पेश कर दिया है। 

इसके साथ ही साउंड एडिशन को फॉक्सवैगन Virtus में भी दिया गया है। साउंड एडिशन में खास तौर पर कई कॉस्मेटिक परिवर्तनों के साथ कई सुविधाओं को भी जोड़ा गया है।  

फॉक्सवैगन टाइगुन साउंड एडिशन की कीमत भारतीय बाजार में मैन्युअल ट्रांसमिशन के लिए 16.33 लाख रुपए और ऑटोमेटिक संस्करण के लिए 17.90 लाख रुपए एक्स शोरूम रखी गई है। 

आप इसकी बुकिंग ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से या फिर अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर कर सकते हैं। 

मैन्युअल वेरिएंट आपको 49000 महंगा और ऑटोमेटिक वेरिएंट 55000 महंगा पड़ने वाला है।   

बाहरी परिवर्तन के तौर पर साउंड एडिशन में कुछ ग्राफिक्स और चार नए रंग विकल्पों के साथ इसे पेश किया गया है। Carbon Steel Grey, Lava Red, Rising Blue और Wild Cherry Red शामिल हैं। 

इसके अलावा परिवर्तन में पीछे की तरफ साउंड एडिशन की बैचिंग के साथ कुछ ग्राफिक्स परिवर्तन भी हमें देखने को मिलते हैं।  

अंदर केबिन में भी हमें किसी प्रकार का कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिलने वाला है। अंदर केबिन वर्तमान के सभी सुविधाओं को आगे भी संचालित रख रही है।  

यह अपने वर्तमान इंजन विकल्प के साथ संचालित है। 1.0 लीटर TSI पेट्रोल इंजन जिससे कि ट्यून किया गया है 115 बीएचपी और 175 एनएम का टॉर्क जनरेट करने के लिए।  

Verna का काम तमाम करने आया Volkswagen Virtus का Sound Edition