पैर के हाव भाव से लोगों का स्वभाव जानें

पैर घसीटकर चलने वाले लोग ऐसे लोग डिप्रेशन में रहते हैं ऐसे लोगों को छोटी-छोटी बातों पर बहुत टेंशन रहती है।

जो लोग चलते समय दूसरों से टकरा जाते हैं वह लाइफ में बहुत कन्फ्युज़ रहते हैं हर समय वह अपनी परेशानियों का हल निकालने के बारे में सोचते रहते हैं।

जो लोग अपने कंधे झुकाकर चलते हैं उनमें एनर्जी की कमी, हर काम स्लो करने वाले और यह लोग जब भी किसी से मिलने जाते हैं उनकी अपीयरेंस दूसरे को प्रभावित करत   है ।

पैरों के साथ हाथों को भी हिलाकर चलने वाले लोग बेहद पॉजिटिव, एनर्जेटिक, हर पल एंजॉय करने वाले और इनका नेचर बहुत मज़ाकिया   होता है ।

ज़मीन पर जोर देकर चलने वाले लोगों का स्वभाव काफी हठीला होता है और एक बार जो फैसला ले लेते हैं उसी पर टिके रहते हैं ।

तेज़ चलने वाले लोग ऐसे लोग बहुत एनर्जेटिक होते हैं और हर काम को बेहद मन से करते हैं।