जिओ भारत का सबसे सस्ता 4G फ़ोन है, और ख़ास बात यह है, की यह एक कीपैड फ़ोन है जिसमे हम 4G इन्टरनेट का यूज़ कर सकते है. 

इस फ़ोन में 1.77 इंच का TFT डिस्प्ले मिलता है, जो की कीपैड फ़ोन के हिसाब से ठीक है, जिसमे 128 x 160 पिक्सेल रेज़ोलुसन मिल जाता है .

इसमें 1000 mAH का कीपैड के हिसाब से बड़ा बैटरी है, जो ली-आयन कम्पनी का है, यह बैटरी रिमूवेबल है, इसके बैटरी को बहार भी निकल सकते है.

इस फ़ोन मे पीछे के साइड एक 0.3 मेगापिक्सेल का कैमरा मिलता है, जो की इस समय सिर्फ नाम का कैमरा है.

इसमें एक बेहतरीन क्वालिटी का लाउडस्पीकर मिलता है, इसमें ऍफ़ एम् रेडियो चलाने के लिए 3.5 mm का हैडफ़ोन जैक भी दिया जाता है .

बात करें इस फ़ोन के रिंगटोन की तो इसमें म्यूजिक रिंगटोन और वाइब्रेशन दोनो का आप्शन मिल जाता है, साथ इस फोन में मुल्टी लैंग्वेजेज देखने को मिलते है. 

इस फ़ोन में 512MB का रैम और 4GB का इंटरनल स्टोरेज मिलता है, साथ ही एक मेमोरी कार्ड स्लॉट दिया जाता है, जिसे आप 128GB तक एक्सपैंड कर सकते है.  

इसमें सिर्फ एक सिम कार्ड स्लॉट देखने को मिलता है, जो 4G नेटवर्क को सपोर्ट करता है, इसमें ब्लूटूथ 4.1 और USB कनेक्टिविटी का फीचर भी दिया गया है.

इसमें LED टोर्च लाइट, कैलकुलेटर, स्टॉप वाच, वर्ल्ड क्लॉक और अलार्म जैसे सुविधाए दी जाती है. 

200 MP कैमरे के साथ लांच हो रहा ये दमदार Xiaomi का फ़ोन