Honda Shine 125 पर मिल रही ऑफर जानकर अभी घर लेकर आयेंगे !
होंडा शाइन के ऑन रोड दिल्ली कीमत 79,800 -83,800 रुपए है.
इसके कुल तीन वेरिएंट और 5 कलर ऑप्शन भारतीय मार्केट में उपलब्ध है.
अगर आप इस बाइक को किस्तों में खरीदना चाहते है तो यह आपके लिए अच्छा अवसर है.
आपको इसके लिए मात्र 9,000 रुपए की डाउन पेमेंट करनी होगी.
इसपे अगले 3 सालो के लिए 9.7 ब्याज दर के साथ 2,680 रुपया प्रति महीने की क़िस्त बनेगी.
इस EMI प्लान में टोटल बैंक लोन अमाउंट 83,427 रुपए का होगा .
इस बाइक की ऑन रोड कीमत 83,800 रुपए है.
Bajaj Chetak Premium: फ़ीचर्स देख अभी खरीद लेंगे !
Learn more