होंडा लीवो एक फ्यूल इंजन बाइक है, जो की 109.51 cc के सेगमेंट इंजन के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च करी गई है |
यह बाइक भी होंडा की और बजट फ्रेंडली बाइक की तरह है. यह बाइक और इस सीसी में आने वाली बाइकों को कड़ी टक्कर दे रही है |
अगर इस दमदार बाइक के कीमत पर एक नज़र डाले तो होंडा लीवो बाइक की कीमत ₹ 92,250 रुपए दिल्ली की ऑन रोड कीमत है |
इस बाइक को सबसे कम EMI प्लान पर भी खरीद सकते हैं, जिसमें 9000 रुपए की डाउन पेमेंट करके और 36 महीना की किस्त बनवा सकते हैं |
इस किस्त में Rs2,634 रुपए प्रति महीन जमा करने होंगे और बैंक का इंटरेस्ट रेट 9.7 का आएगा | टोटल लोन अमाउंट Rs.81,996 रुपए का बनेगा |
होंडा लीवो फिट के सुविधा में देखा जाए इस बाइक में बहुत से नए फीचर देखने मिलते हैं, जैसे की डिजिटल एनालॉगयू इंस्ट्रूमेंटल कंसोल, स्पीडोमीटर,ओडोमीटर इत्यादि |
पावर देने के लिए 109.51 cc का एयर फोर्स स्टॉक का एयर कूल्ड BS-VI OBD-2 compliant इंजन आता है, जो कि इस इंजन को हाईएस्ट पावर 8.79 PS @ 7500 rpm पावर को सपोर्ट करता है.
इस बाइक में दो सस्पेंशन दिए गए हैं एक आगे की और टेलीस्कोपिक फोंट सस्पेंशन और पीछे की तरफ हाइड्रोलिक टाइप सस्पेंशन दिए गए हैं |
इस बाइक की टॉप स्पीड 85 kmph बाइक एक्सपर्ट द्वारा बताई गई है और यह बाइक 60 kmpl का माइलेज निकाल करके देती है |