भारतीय बाजार में एक बार फिर से एक स्पोर्ट्स बाइक लॉन्च हो रही है जिसका नाम Aprilia RS 457 है |  

यह बाइक इटली में डिजाइन और निर्माण करी गई है और अब Piaggio  इंडिया कंपनी द्वारा यह बाइक भारतीय बाजार मैं लांच कर रहे हैं |  

यह एक स्पोर्ट्स बाइक है और यह बाइक 457 cc के सेगमेंट के साथ देखने मिलने वाली है | यह बाइक उन सब व्यक्ति के लिए बहुत अच्छी साबित होने वाली है जिनको रीडिंग का बहुत शौक है।

Aprilia RS 457 के लॉन्च के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन बाइक एक्सपर्ट के अनुसार इसे भारत में 8 दिसंबर 2023 को लॉन्च किया जाएगा |  

इस बाइक की कीमत के बारे में ऐसी जानकारी सामने आई है कि यह बाइक 4 लाख की कीमत के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च होने की उम्मीद है | 

Aprilia RS 457 के शानदार टीजर में यह दिखाया गया है कि यह बाइक में डिजाइन और लुक के मामले में इस कीमत में आने वाली सभी भैंकों को पछाड़ देगी.

Aprilia RS 457 को पावर देने के लिए अल्ट्रा मॉडर्न टेक्नोलॉजी का 457cc का लिक्विड कूल्ड ट्विन सिलेंडर इंजनदिया गया है|    

यह इंजन 47bhp की पावर को जनरेट करता है | बाइक एक्सपर्ट अनुसार इस बाइक की टॉप स्पीड 180kmph है और इसी के साथ ही इस बाइक का कुल वजन 175kg है|  

इस बाइक को बनाने में दो सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है एक आगे की ओर प्रीलोड एडजेस्टेबल 41mm का USD सस्पेंशन दिया गया है |  

109cc इंजन और टॉप फ़ीचर्स के साथ लांच हो रही Honda Livo !