अक्षय कुमार कि  फिल्म OMG  2 ११ अगस्त को सिनेमाघरो रिलीज़ हुई।

भारतीय सेंसर बोर्ड कि और से OMG 2 को A सर्टिफिकेट दिया गया है जिसकी वजह से अक्षय कुमार नाखुश है।

पहले दिन फिल्म ने 10.5 करोड़ रूपये और दूसरे दिन 15.30 करोड़ रूपये कि कमाई की।

भारतीय सेंसर बोर्ड भारत में फिल्मों, को उनके विषय के आधार पर U, A, U/A या S केटेगरी में सर्टिफिकेट जारी करता है।

A सर्टिफिकेट का मतलब है 18 वर्ष या उससे ऊपर के आयु के लोग फिल्म देख सकते है। OMG  2

U का मतलब  है कि हर किसी को फिल्म देखने की अनुमति है।

U/A  का मतलब  है की 7 साल से ऊपर की आयु के माता पिता के मार्गदर्शन में देख सकते है। ग़दर 2

S का  मतलब है कि समाज के केवल एक निश्चित सदस्य, जैसे कि डॉक्टर, वैज्ञानिक, आदि को फिल्म देखने की अनुमति है।