पिछले कुछ सालो में Technology कितनी ज्यादा बढ़ चुकी है यह हम सभी जानते हैं। आपके हाथ मे जो mobile है वह technology का ही तो देन है।
आज ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो इसी टेक्नोलॉजी के जरिये वीडियो बनाकर लाखों रुपए महीने के कमा रहे हैं लेकिन जैसे-जैसे इन लोगो की कमाई बढ़ने लगती है तो पहले के जैसे इनके पास इतना टाइम नहीं होता है कि वे खुद के वीडियो को Edit करके upload कर सके और इसी problem के solution के लिए ऐसे लोग एक Video Editor को Hire करते है।
जो कि उनके लिए Video को बेहतरीन तरीके से Edit कर सके और वह अपने चैनल पर अपना High quality वीडियो upload कर सके और इसी काम को करके एक video editor पैसे कमाता है। जो लोग video editing कर रहे हैं उनकी तो कमाई हो रही है लेकिन आप Video Editing Karke Paise Kaise कमा सकते हैं.
1. Youtube के लिए Video Edit करके पैसा कमाए
अगर आप वीडियो एडिट करके पैसा कमाना चाहते हैं तो यूट्यूब सबसे बड़ा प्लेटफार्म है जहां पर आप यह काम करके ढेर सारा पैसा कमा सकते हो।
इसके लिए सबसे पहले आपको अपना खुद का एक चैनल बनाना होगा और वहां पर अपने द्वारा Edits किए गए वीडियो को पब्लिश करना होगा।
जैसे जैसे आपकी वीडियोस पर Views आने लगेंगे वैसे वैसे लोग आपसे कांटेक्ट करना शुरू कर देंगे और इसके बाद आप यूट्यूब से भी पैसा कमा सकते हो।
इसके अलावा आप video editing से पैसे कमाने के लिए छोटे-छोटे Youtube Channels से Contact करे। अपने video editing skill का proof देने के लिए आप अपनी edit की हुई कोई video send कर सकते हैं।
अगर वो आपके video editing skill से impress हो जाते हैं तो समझ लीजिये कि अब आप pro video editor बन गए है और इस तरह आप दूसरों के लिए भी video editing करके पैसे कमा सकते हैं।
लेकिन यहां से पैसा कमाने के लिए काफी समय लगेगा शुरुआत में आप दूसरों के लिए काम करके उनका वीडियो एडिट करके वहां से पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको छोटे-छोटे Youtube Channel से Contact करना होगा और उनसे काम मांगना होगा अगर उनको जरूरत होगी तो वह आपसे काम करवा कर आपको पैसा दे देंगे।
2. Freelancing Website पर Video Editing करके पैसा कमाए
दोस्त अगर आप एक अच्छा वीडियो एडिट करके वहां से पैसा कमाना चाहते हैं और उस फील्ड में एक्सपोर्ट बनना चाहते हैं तब आपको बहुत सारे फ्रीलांसर वेबसाइट पर जाकर काम करना पड़ेगा फ्रीलांसर वेबसाइट वह होता है जहां पर आपको काम किया जाता है और वहां से आप काम करके वहां से पैसा कमाते हैं।
फ्रीलांसर वेबसाइट में Fiverr, Upwork, Freelancer इत्यादि बहुत सारे वेबसाइट है जहां पर आप खुद का अकाउंट बनाकर वहां से वीडियो एडिट करके लाखों रुपए तक कमा सकते हैं।
जैसा कि हम सब जानते हैं आजकल लोग घर बैठे Freelancer काम करके ढेर सारा पैसा कमा रहे हैं और कुछ लोगों का तो यह फुल टाइम करियर भी बन चुका है।
तो आप समझ सकते हैं कि इस Field मैं कितना ज्यादा पैसा है तो अगर आप वीडियो एडिटिंग करके पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके लिए फ्रीलांसर वेबसाइट एकदम सही जगह है जहां पर आप घर पर बैठ कर दूसरों लोगों के लिए वीडियो एडिट करके वहां से लाखों रुपए तक कमा सकते हैं।
अगर आप इन सभी वेबसाइट पर काम करके पैसा कमाना चाहते हैं तो मैं आपको बता दूं कि शुरुआती दौर में आपको थोड़ा सा समय लग सकता है लेकिन जैसे-जैसे आपके पास Order आना शुरू हो जाएगा वैसे वैसे आप ढेर सारा पैसा कमाना शुरू कर देंगे और आप 1 घंटे के ₹7000 तक भी Charge कर सकते हैं।
3. News Agency में विडियो एडिटिंग करके पैसे कमाए
आजकल बहुत से न्यूज़ चैनल्स बढ़िया वीडियो एडिटर्स को ढूंढते रहते हैं, क्योंकि न्यूज़ चैनल्स को रोजाना नई-नई खबरें लोगों तक पहुंचाने पड़ती है और यह काम करने के लिए उन्हें professional वीडियो एडिटर की जरूरत पड़ जाती है। जैसे कि जब वह लोग किसी इंसान का इंटरव्यू लेते हैं, तो background चेंज करने के लिए या फिर बैकग्राउंड noise को कम करने के लिए वह वीडियो एडिटर्स का उपयोग करते हैं।
यह काम करके आप अपने वीडियो एडिटिंग करियर को एक नई ऊंचाई पर ले जा सकते हैं और खुद भी कई चीजें सीख सकते हैं। लेकिन यहां पर आपको बहुत ध्यान से काम करना होगा, क्योंकि न्यूज़ चैनल की वीडियो एडिटिंग में कोई भी गलती नहीं हो सकती और यहां पर अगर कोई गलती आपसे हो जाती है, तो न्यूज़ एजेंसी आपको सीधे जॉब से निकाल सकती है, तो आपको ध्यान रखना होगा कि आप बढ़िया वीडियो एडिटिंग करें।
आजकल कई न्यूज़ चैनल ऑनलाइन न्यूज़ दिखाने लगे हैं और कोरोना की वजह से ऑनलाइन लोगों के इंटरव्यू भी ले रहे हैं। तो अगर आप बेहतरीन वीडियो रिटर्न करना जानते हैं, तो आप इन न्यूज़ चैनल को ईमेल लिख सकते हैं और यह बता सकते हैं कि आपके पास इस काम का क्या अनुभव है और आप किस तरीके की वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं और फिर आप न्यूज चैनल पर वीडियो एडिटिंग करके पैसे कमा सकते हैं।
5. Influencer के लिए वीडियो बनाकर पैसे कमाए
कैसे सारे YouTube Influencer है जो की ऐसे लोगो को Hire करते है. जो स्क्रिप्ट रेडी करने, कैमरा चलाने, कॉंफिडेंट के साथ वीडियो रिकॉर्ड कर सके, और खुद से वीडियो एडिट कर सके. आज कल इस मॉडल पर बहुत सारे न्यूज़ एजेंसी भी काम करती है. जहाँ वह ऐसे लोगो को hire करती है जो की उनके लिए वीडियो बना सके और इसके लिए अच्छी सैलरी देती है.
इस तरह आज के समय में Influencers भी ऐसे चैनल्स बनाना चाहते है. जो की ऑटोमेशन पर चल सके, लोगो को सैलरी पर hire करके उनसे पैसे कमा सके. Example के लिए Satish K Videos को ऐसे लोगो की तलाश है जो की वीडियो रिसर्च से लेकर पब्लिश करने तक का सारा काम कर सके.
- वीडियो कंटेंट रिसर्च करने आना चाहिए.
- वीडियो एडिटिंग के बारे में जानकारी होना चाहिए.
- Adobe Premiere Pro और VN जैसे टूल्स के बारे में जानकारी होना चाहिए.
- कैमरा और वीडियो शूटिंग के बारे में जानकारी होना चाहिए
- कैमरा फेस करने आना चाहिए.
- यूट्यूब और इससे जुड़े बेसिक जानकारी होना चाहिए