Urvasivo Rakshasivo Serial Cast: आप में से सभी लोग अपने फ्री समय को मनोरंजन के लिए फ्री समय को एंजॉय करना चाहते होंगे और उसे फ्री समय में लोग फिल्में देखना, गाने सुनना काफी ज्यादा पसंद करते हैं। यदि आप भी उन लोगों में से हैं, जिनको फ्री समय में फिल्में और वेब सीरीज देखना काफी पसंद है, तो आज का यह आर्टिकल बिल्कुल आप लोगों के लिए है, क्योंकि आज के इस आर्टिकल में जबरदस्त सीरियल के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें देखकर आप काफी ज्यादा आनंद उठाने वाले हैं।
इस सीरीज को देखने के बाद आप काफी ज्यादा हंसने वाले हैं क्योंकि इस सीरीज में आपको कॉमेडी भी दिखाया गया है। इसके साथ-साथ रोमांस भी दिखाया गया है, तो आपको एक सीरीज में सब कुछ देखने को मिलने वाला है। इतना जानने के बाद आपके मन में इस सीरीज को जानने के लिए उत्सुकता हो रही होगी तो चलिए बिना किसी देरी के आज के इस आर्टिकल को शुरू करते हैं।
Urvasivo Rakshasivo Serial
उर्वासिवो रक्षाशिवो साल 2022 की भारतीय तेलुगु भाषा की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जो राकेश शशि द्वारा लिखित और निर्देशित और ga2 पिक्चर्स और श्री तिरुमला प्रोडक्शन द्वारा निर्मित है। 2018 की तमिल भाषा की फिल्म प्यार प्रेम का हल की रीमिक्स फिल्म में अल्लू सिरीश, अनु इम्मानुएल और वनीला किशोर हैं। संगीत अचू राजामणि द्वारा बनाया गया था।
यह फिल्म 4 नवंबर 2022 को भारतीय सिनेमा घर में रिलीज हुई थी। और इसे 9 दिसंबर 2022 को ओटटी पर रिलीज किया गया था। जिसके बाद लोगों ने इसे घर बैठे अपने मोबाइल फोन पर देखा था।
Urvasivo Rakshasivo Serial Story
श्री कुमार इस सीरीज में एक रूढ़िवादी परवरिश वाला एक मध्यमवर्गीय आईटी कर्मचारी है। उसका अपने माता-पिता के साथ घनिष्ठ संबंध है, विशेष कर उसकी मां के साथ जो हृदय रोग से पीड़ित है। उसके माता-पिता उसकी शादी देखना चाहते हैं और सक्रिय रूप से दुल्हन की तलाश कर रहे हैं।
श्री कुमार को अपनी सहकर्मी सिंधुजा से प्यार है, जो व्यापक विचारों वाली है। जबकि श्री कुमार शादी के लिए उसका पीछा कर रहे हैं। उसकी नजर अपने सपनों को हासिल करने पर है और वह लिविंग रिलेशनशिप को प्राथमिकता देती है। यदि वे विचारधाराओं के इस संघर्ष में कभी एक आम जमीन पर पहुंचते हैं तो बाकी कहानी बन जाती है।
Urvasivo Rakshasivo Serial Cast
फिल्म की कहानी जितनी जबरदस्त है, फिल्म का स्टार कास्ट भी उतना ही लाजवाब है। लोग इसके स्टार कास्ट के बारे में काफी दिलचस्प से जान रहे हैं। यदि आप भी इस फिल्म को देखने का प्लान बना रहे हैं, तो आप भी इसके स्टार कास्ट के बारे में डिटेल से जान लीजिए तो चलिए नीचे विस्तार से जानते हैं।
Allu Sirish
इस सीरीज में अल्लू सिरीश मुख्य भूमिका में दिखाई दे रहे हैं।उन्होंने इस सीरीज में श्री कुमार का किरदार अदा किया है। अल्लू सीरीज एक इंडियन एक्टर है, उन्होंने खास कर तेलुगू इंडस्ट्री में काम किया है। उनका जन्म 30 में 1987 को हुआ था। आपको बता दूं कि यह फेमस साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के भाई हैं।
Vannela Kishore
वन्नेला किशोर भी इस सीरीज के मुख्य किरदार के रूप में दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने इस सीरीज में सतीश नामक किरदार को निभाया है। वन्नेला किशोर कुमार एक भारतीय एक्टर और डायरेक्टर है, जो की खास रूप से तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हैं इनका जन्म 19 सितंबर 1970 ईस्वी में हुआ था।
Sunil
सुनील एक बेहतरीन कलाकार है, इन्होंने इस सीरीज में बहू का किरदार निभाया है। जो कि इस सीरीज में श्री के अंकल के किरदार में दिखाई देते हैं। इनका पूरा नाम हिंदकरी सुनील वर्मा है। यह तेलुगू इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता है, इन्होंने तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में कई सारे फिल्मों में काम किया है।
Posani Krishna Murali
इस सीरीज में ब्रोकर मूर्ति के किरदार में दिखाई दे रहे हैं। इन्होंने इस सीरीज में अपनी अभिनय के दम पर चार चांद लगा दिया। है। इसका जन्म 22 जनवरी 1958 ईस्वी में हुआ था। यह इंडिया के जाने-माने स्क्रीन राइटर, एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं जो की मुख्य रूप से तेलुगू फिल्म में कार्य करते हैं।