Upcoming Electric Bikes in December 2023 जो लांच होते ही अपने गजब के फीचर के साथ मचाएगी मार्किट में बवाल

Nikhil kumar
6 Min Read
SVITCH CSR 762

Upcoming Electric Bikes : नए साल की शुरुआत के साथ भारतीय बाजार में कई बेहतरीन इलेक्ट्रिक बाइक की पेशकश होने वाली है। आगे अपकमिंग इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में बताने वाले हैं, जिनका इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है। इस दिसंबर के महीने में कई बेहतरीन बाइक की पेशकश की जाने वाली है। इसके साथ ही कई इलेक्ट्रिक बाइको का 2024 एक बेहतरीन साल होने की उम्मीद है। 

Upcoming electric bike list 

Gogoro 2 series upcoming Electric bikes 

Gogoro 2 series full shot
Gogoro 2 series

हमरी लिस्ट में पहले नंबर 1 एल्क्ट्रिक बाइक  Gogoro 2 series की बाइक है.  इस बाइक की स्टार्टिंग कीमत 1.50 लाख है. और यह बाइक भारतीय बाजार में दिसंबर 2023 से 2024 के बीच में लांच होने की उम्मीद है | Gogoro 2 series यह बाइक एक शानदार लुक में आने वाली बेहतरीन इलेक्ट्रिक बाइक है. और इस बाइक में बेहद शानदार सुविधा और फीचर भी देखने मिल सकते हैं | बाइक एक्सपर्ट अनुसार एक बार फुल चार्ज होकर 177km/charge का रेंज निकाल करके देती है | 

Ola Adventure upcoming Electric bikes 

Ola Adventure full shot
Ola Adventure

हमारे लिस्ट में दूसरे नंबर पर आने वाली ola adventure बाइक है यह बाइक एक शानदार और बेहतरीन लुक के साथ इस बाइक की फोटो देखने मिली है | इस बाइक की कीमत भारतीय बाजार में लग भग 3 लाख तक की उम्मीद करी जा रही है | ओला एडवेंचर के लॉन्च के लिए बात करें तो बाइक एक्सपर्ट अनुसार यह बाइक 2023 से 2024 में लांच होने की उम्मीद की जा रही है | और यह बाइक सिर्फ एक वेरिएंट और दो मिक्स कलर के साथ देखने मिलने वाली है ब्लैक और सफेद |

Ola cruiser Upcoming Electric bikes

Ola cruiser full view
Ola cruiser

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आने वाली अपकमिंग बाइक ola cruiser है यह ओला कंपनी की तरफ से आने वाली एक इलेक्ट्रिक स्पोर्ट बाइक होने की उम्मीद है. यह लुक के मामले में और फीचर के मामले में बेहद शानदार दिखाई देती है इस बाइक की कीमत में देखें तो बाइक एक्सपर्ट अनुसार इस बाइक की कीमत 3 लाख से 4 लाख तक हो सकती है | और ओला की यह बाइक 2024 में देखने मिलने वाली है | यह बाइक भी सिर्फ एक वेरिएंट और दो कलर ऑप्शन के साथ देखने मिलती है ब्लैक और सफेद | 

SVITCH CSR 762 upcoming Electric bikes

SVITCH CSR 762
SVITCH CSR 762

Upcoming Electric bikes:इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आनेवाली अपकमिंग बाइक SVITCH CSR 762 है. जानकारी के मुताबिक इस कंपनी का यह उद्देश्य है कि यह अपनी बाइक सबसे हटके और यूनिक बनाना चाहते हैं. यह बाइक इलेक्ट्रिक होने के साथ ही इस बाइक का लुक कुछ इस तरह दिया गया है कि यह बाइक सबसे अट्रैक्टिव और यूनिक दिखाई देती है | इस बाइक की कीमत में अपेक्षा करी जा रही है. की 1.65 लाख से शुरू होने की उम्मीद है |

यह बाइक 2024 के अंत तक भारतीय बाजार में देखने मिल सकती है | यह बाइक दो कलर ऑप्शन के साथ देखने मिल सकती है डार्क ग्रीन और डार्क रेड | यह बाइक एक बार फुल चार्ज होकर 120 KM/CHARGE तक की सवारी कर सकती है | 

Suzuki Burgman Upcoming Electric bikes 

Upcoming Electric Bikes in December 2023 जो लांच होते ही अपने गजब के फीचर के साथ मचाएगी मार्किट में बवाल
Suzuki Burgman

Upcoming Electric bikes: इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर आने वाली अपकमिंग इलेक्ट्रिक बाइक Suzuki Burgman Electric इस बाइक की लॉन्च डेट आगे बढ़ती जा रही है लेकिन बाइक एक्सपर्ट अनुसार यह बाइक 2024 के फरवरी के महीने में लांच होने की उम्मीद की जा रही है. और इस बाइक की कीमत 1 लाख से 1.20 लाख तक जाने की उम्मीद है | और यह बाइक भी एक बेहतरीन यूनिक डिजाइन के साथ बनाई गई है और स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, एलइडी हेडलैंप जैसे बेहद फीचर इस इलेक्ट्रिक बाइक में दिए गए हैं | 

Okinawa Cruiser Upcoming Electric bikes 

Okinawa Cruiser full view
Okinawa Cruiser

Upcoming Electric bikes: इस लिस्ट में आने वाली 6 इलेक्ट्रिक बाइक Okinawa Cruiser है. जानकारी के मुताबिक इस बाइक का रेंज 120 किलोमीटर पर चार्ज बताया जा रहा है | बाइक की लॉन्च कीमत1 लाख तक बताई जा रही है और यह बाइक भारतीय बाजार में बहुत जल्द देखने मिल सकती है | जानकारी के मुताबिक यह बाइक 4 से 5 घंटे में पूरी चार्ज हो जाती है क्योंकि इसमें फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देखने मिलता है | 

इसे भी पढ़े : OLA Cruiser Bike launch होते ही करेगी बवाल,अपने शानदार लुक के साथ, चिंता में सारी कंपनी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Follow:
मेरा नाम निखिल कुमार है और मैं दिल्ली में रहता हूं | मैंने 2023 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी मुझे बाइक और गाड़ियों के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है | अब मैं taazatime.com की सहायता से,मैं आप तक ऑटोमोबाइल से संबंधित हर जानकारी बताने के लिए तत्पर पर हूं | धन्यवाद
Leave a comment