Upcoming Bajaj Bike CNG अब पेट्रोल पंप से छुटकारा, मिलेगा 80 का माइलेज, जल्द होगी लॉन्च 

Govind
5 Min Read
Upcoming Bajaj Bike

Upcoming Bajaj Bike: भारतीय दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज अपनी दो नई बाइकों पर काम कर रही है। जिसे भारत में बहुत जल्द लॉन्च किया जा सकता है। इन दोनों बाइकों में से एक बजाज की महतपूर्ण बाइक CNG है। जिसके साथ आपको एक बेहतरीन माइलेज मिलने वाला है। यह CNG वेरिएंट के साथ लगभग 80 किलोमीटर पर लीटर तक का माइलेज प्रदान कर सकती है। और दूसरी बजाज पल्सर एनएस 400 है। आज हम इस पोस्ट में आपको बजाज के इन दोनों बाइकों के बारे में डिटेल से बताने जा रहे हैं।  

Upcoming Bajaj Bike
Upcoming Bajaj Bike

Upcoming Bajaj Bike CNG  

बजाज मोटर कॉर्प इंडिया एक CNG बाइक पर काम कर रही है। जिसका वीडियो और पेटेंट हाल ही में सोशल मीडिया में लीक हो गया था। इसके पेटेंट से पता चलता है कि बजाज बहुत जल्द भारतीय बाजार में अपने CNG मोटरसाइकिल को लॉन्च करेगी। जो की एक एंट्री लेवल कंप्यूटर सेगमेंट पर आधारित होगा। एक्सपर्ट के अनुसार यह CT100 या CT110 पर फिट किया जा सकता है। इसके लीक हुए पेटेंट से पता चलता है कि इसे परिधि फ्रेम के द्वारा तैयार किया जा रहा है।  

Upcoming Bajaj Bike
Upcoming Bajaj Bike

एक्सपर्ट के अनुसार यह CNG कारों की तरह नहीं होगा लेकिन कहा जा रहा है कि बजाज इस मोटरसाइकिल में सीएनजी टैंक के साथ पेट्रोल टैंक को भी प्रदान करेगी। जिससे CNG खत्म हो जाने पर सवारी को उसके निकटतम सीएनजी स्टेशन तक जाने तक सुविधा प्रदान कर सके। इससे निश्चित रूप से आपको प्रमुख लाभ मिलेगा। इससे आपके परिचालन लागत और प्रतिस्पर्धी मूल्य की बचत होगी। और दूसरा इसमें आपको एक लंबी दूरी तक का माइलेज मिलेगा।  

Upcoming Bajaj Bike Pulsar NS400  

न्यू बजाज पल्सर एनएस 400 को भारत में बहुत जल्द लाने की तैयारी हो रही है। बजाज मोटर कॉर्प बहुत तेजी से इस पर काम कर रही है। इसे साल 2024 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। यह मोटरसाइकिल बजाज की पोर्टफोलियो की पहले 400cc स्पोर्ट बाइक होगी जो पल्सर आरएस 200 से प्रभावित है। 

Upcoming Bajaj Bike
Upcoming Bajaj Bike

Bajaj Pulsar NS400 Engine

न्यू बजाज पल्सर एनएस 400 में कंपनी 400cc डोमिनार के इंजन का उपयोग करने वाली है जो की 373 सीसी लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन से संचालित होती है। यह 40bhp की पावर और 35nm की पीक टॉर्क जनरेट करती है। जिसे 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। 

YouTube video


Certainly, here is the information presented in a tabular format for easier reference:

FeatureDetails
Engine373cc Liquid-Cooled Single-Cylinder Engine
Power Output40 bhp
Torque35 Nm
Transmission6-Speed Gearbox
Instrument ClusterFully Digital with Bluetooth Connectivity
Expected PriceApproximately INR 2.3 lakhs (Ex-showroom)
Launch DateAnticipated between April to June 2024
Highlight

Bajaj Pulsar NS400 Features

बजाज पल्सर एनएस 400 में आपको फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलने की संभावना है। जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और नेविगेशन सिस्टम को सपोर्ट करेगी। और इसके फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर आपको स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर पोजीशन, ईंधन गेज, सर्विस इंडिकेटर, टर्न इंडिकेटर, स्टैंड अलर्ट और वास्तविक समय जैसे फीचर्स को इंडिकेट करेगा। 

Upcoming Bajaj Bike
Upcoming Bajaj Bike

Bajaj Pulsar NS400 Price

बजाज पल्सर एनएस 400 कि अगर कीमत की बात करें तो यह 2.3 लाख रुपए एक्स शोरूम के अनुमानित कीमत पर लॉन्च की जा सकती है। कुछ एक्सपर्ट का कहना है कि यह बजाज डोमिनार 400 से थोड़ी महंगी होगी। क्योंकि यह एक स्पोर्ट बाइक में शामिल होने जा रही है।‌ इसलिए इसकी कीमत बजाज डोमिनार से थोड़ा हो सकता है।  

Bajaj Pulsar NS400 Launch Date

बजाज पल्सर एनएस 400 की लॉन्च के बारे में फिलहाल आधिकारिक तौर पर कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन इसकी लांचिंग भारतीय बाजार में साल 2024 में विशेष रूप से अप्रैल-जून माह में हो सकता है।

Bajaj Pulsar NS400 Rival

बजाज पल्सर एनएस 400 का मुकाबला लांच होने के बाद भारतीय बाजार में KTM 390 Duke, Triumph Speed 400, TVS Apache RTR 310, Honda CB300R and BMW G310 Rहोने वाला है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment