UK Board 10th 12th Result 2024, यहाँ से देखें! अपना रिज़ल्ट

shivangi verma
4 Min Read
UK Board 10th 12th Result

UK Board 10th 12th Result 2024: Uttarakhand Board of School Education के द्वारा कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षा 27 फ़रवरी 2024-16 मई 2024 तक ली गई थी, जिसका रिज़ल्ट 30 अप्रैल 2024 को जारी कर दिया गया है। जो भी विद्यार्थी उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा दिए थे, वे अपना रिज़ल्ट UK Board के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते है, इस रिज़ल्ट के द्वारा हमें उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा में टॉप करने वाले विद्यार्थियों के नाम, प्रतिशत और अंक का भी पता चलता हैं।

उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा में लगभग 2 लाख से भी अधिक विद्यार्थी शामिल थे, जिन्हें अपने UK Board 10th 12th Result का इंतज़ार था, यह परीक्षा पेन और पेपर पर आधारित परीक्षा थी, जिसको देने के लिए विद्यार्थियों को अपने टीचर्स की सलाह माननी चाहिए और समय पर सिलेबस पूरा करके लगातार रिवीज़न और प्रैक्टिस करनी चाहिए। इस UK Board 10th 12th Result देखने के लिए विद्यार्थी उत्तराखंड बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

UK Board 10th 12th Result

हाल ही में अलग-अलग राज्यों का बोर्ड का रिज़ल्ट जारी किया गया है, उन राज्यों में जिन बच्चों का सबसे ज़्यादा नंबर लाए हैं, उनके अंक और प्रतिशत के साथ टॉपर लिस्ट में उनका नाम भी जारी कर दिया गया है, इससे उन बच्चों के परिवार स्कूल और टीचर्स का भी नाम रोशन हुए हैं। उसी प्रकार उत्तराखंड के बच्चे, जिन्होंने बोर्ड की परीक्षा दी थी, उन्हें भी अपने रिज़ल्ट का इंतज़ार था जो कि अब UK Board के द्वारा विद्यार्थियों के रिज़ल्ट को 30 अप्रैल 2024 को जारी करके उन विद्यार्थियों का इन्तज़ार ख़त्म हुआ और टॉपर का नाम भी जारी कर दिया गया हैं।

UK Board 10th 12th Topper’s List

  • UK Board 10th Topper’s List निम्नलिखित है:-
Priyanshi Rawat500/500100%
Shivam Maletha498/50099.6%
Ayush495/50099%
Class 10 Top 3 Students
UK Board 10th Topper's List

UK Board 10th अन्य टॉपरों 2024 के लिस्ट देखने के लिए PDF पर क्लिक करें।

  • UK Board 12th Topper’s List निम्नलिखित हैं:-
Piyush Kholiya & Kanchan Joshi (Both)488/50097.60%
Anshul Negi485/50097%
Harish Chandra Bijalwan480/50096%
Class 12 Top 3 Students
UK Board 12th Topper's List 2024

UK Board 12th अन्य टॉपरों 2024 के लिस्ट देखने के लिए PDF पर क्लिक करें।

How to Check UK Board 10th 12th Result

UK Board 10th 12th Result 2024 को देखने का तरीक़ा निम्नलिखित है:-

Step1:- सबसे पहले UK Board की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

Step2:- इसके बाद होम पेज पर रिज़ल्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step3:- अब कक्षा 10 का रिज़ल्ट देखने के लिए UK Board 10th Result 2024 के लिंक पर क्लिक करें और कक्षा 12 का रिज़ल्ट देखने के लिए UK Board 12th Result 2024 के लिंक पर क्लिक करें।

Step4:- अब अपना रोल नंबर और जन्मतिथि डालकर रिज़ल्ट डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step5:- इसके बाद रिज़ल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा इसका प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

UK Board 10th 12th Result

इस तरह से उत्तराखंड बोर्ड का रिज़ल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन देख सकते है, जिस भी विद्यार्थी ने यह परीक्षा दी है, वे अपना रिज़ल्ट देख सकते हैं। उत्तराखंड बोर्ड के द्वारा कक्षा 10 और कक्षा 12 का रिज़ल्ट जारी कर दिए गए हैं, इस रिज़ल्ट में विद्यार्थी का नाम, पता, माता-पिता का नाम, सभी विषयों में मिले अंक, रोल नंबर, प्रतिशत, डिविज़न, ग्रेडिंग आदि से संबंधित पूरी जानकारी दी जाती हैं। इस परीक्षा के बारे में अन्य जानकारी के लिए UK Board आधिकारिक वेबसाइट के लिंक (ubse.uk.gov.in) पर क्लिक करें।

इसे भी देखें:-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Leave a comment