Twitter New Update: ट्विटर ने बदले अपने ये नियम, जिससे अब हो सकती है आपकी जेब खाली

Krishna
3 Min Read

Twitter New Update: ट्विटर के मालिक जब से एलोन मस्क (Elon Musk) बने है तब से ट्विटर के नियमो में भारी बदलाव आ रहा है। इस बार मस्क ने नया फरमान जारी किया है जिसमें उन्होंने तीन नए नियमो के बारे में बताया है। मस्क ने ट्विटर यूज़र्स के लिए ट्विटर पर पोस्ट पढ़ने को सिमित कर दिया है।

असत्यापित ट्विटर यूजर मात्र 600 पोस्ट ही पढ़ सकेंगे

अब सत्यापित यूजर अपने खाते से प्रतिदिन 6000 पोस्ट देख या पढ़ पाएंगे। किन्तु, असत्यापित यूजर मात्र 600 पोस्ट से ज्यादा पोस्ट नहीं पढ़ सकेंगे। जबकि, नए-नए असत्यापित खाते वाले यूजर एक दिन में सिर्फ 300 पोस्ट ही देख और पढ़ पाएंगे। एलन मस्क ने बताया कि यह अस्थायी व्यवस्था है जिसे बड़े स्तर पर डाटा चोरी और सिस्टम में हेरफर को रोकने के लिए लागू किया गया है।

ट्विटर पर लॉगिन करना होगा अनिवार्य

इससे टेस्ला के मालिक एलोन ने ठान लिया था कि अब से अगर किसी को कोई ट्वीट पढ़ना होगा तो उसे पहले ट्विटर पर लॉगिन करना आवश्यक होगा। ट्विटर के वेब वर्जन यानी कम्प्यूटर व्यूव के तहत यूजर्स को अब से बिना लॉगिन या साइन अप किये कोई ट्वीट पढ़ने की सुविधा नहीं मिल पाएगी। ट्विटर ने नियमों में ये परिवर्तन बीते कल यानी शुक्रवार को किया है और अब से बिना लॉगइन वाले या बिना साईन अप वाले यूजर्स के लिए ट्विटर पर गतिविधि देखने के लिए लॉग इन को अनिवार्य कर दिया गया है।

बिना लाग इन की सुविधा के ट्वीट को देखने के सुविधा बंद होने के बाद उन लोगों को काफी तकलीफ होगी जिन्होंने अभी तक अकाउंट नहीं बनाया है। इसके बाद नॉन-ट्विटर यूजर्स के पास ट्वीट्स या किसी की प्रोफाइल देखने के विकल्प नष्ट हो गया है और अब से अगर नॉन-ट्विटर उपभोक्ता इस तरह की सेवाओं का यूज करना चाहता है तो उसे पहले ट्विटर पर लॉग इन करना अनिवार्य होगा।

यह भी पढ़े: 

Whatsapp New Update: व्हाट्सएप ने लाया एक शानदार नया अपडेट, जल्दी से जाने क्या है यह

Video Download की सुविधा

हाल ही में ट्विटर ने वीडियो डाउनलोड करने की सुविधा जारी की है और प्लेटफॉर्म पर डाउनलोड वीडियो ऑप्शन दिया है। इसकी मदद से ट्विटर यूजर्स बिना किसी थर्ड पार्टी एप और साइट की मदद से सीधे प्लेटफॉर्म पर ही वीडियो डाउनलोड कर सकेंगे। हालांकि, अभी यह फीचर बीटा टेस्टर्स के लिए जारी किया गया है।

यह भी पढ़े: 

AI Viral Images of Rainy Season: एआई का उपयोग करके बनायी भविष्य में बाढ़ के दौरान इस्तेमाल की जाने वाली चीज़े

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
By Krishna
Follow:
मैं कंटेंट राइटिंग (Content Writing) क्षेत्र में 3 साल से अधिक समय से कार्यरत हूँ। मैंने इस क्षेत्र में बायोग्राफी वेबसाइट से शुरुवात की थी। और आज में अपनी पूरी सेवा Taaza Time में दे रहा हूँ। मेरा काम है taazatime.com के माध्यम से भारत की जनता तक सही, उपयोगी, और लेटेस्ट खबरे पहुँचाना। ताज़ा टाइम का लक्ष्य ही है भारत को साफसूत्री और वास्तविक जानकारी प्रदान करना। धन्यवाद, वन्दे मातरम।
Leave a comment