TVS Ronin के जाने EMI प्लान और नई फीचर लिस्ट, जाने कीमत

Nikhil kumar
5 Min Read
TVS Ronin

TVS Ronin Price : भारतीय बाजार में टीवीएस की एक बाइक बहुत चर्चा में आ रही है. जिसका नाम टीवीएस रोनिन है. यह बाइक भारतीय बाजार में 4 वेरिएंट और 7 कलर ऑप्शन के साथ उपलब्घ हैं. टीवीएस की तरफ से इस बाइक में 225 सीसी का इंजन दिया जाता है. जो की इस बाइक को 40 किलोमीटर तक का माइलेज दे देता हैं. अगर आप इस शानदार बाइक को खरीदने का विचार कर रहे हैं. तो यह पोस्ट आपके लिए गुड न्यूज़ साबित हो सकती है. आगे TVS Ronin की और सभी जानकारी दी गई है. 

TVS Ronin
TVS Ronin

TVS Ronin On Road price

यह बाइक भारतीय बाजार में 4 वेरिएंट के साथ उपलब्घ है जिसके पहले वेरिएंट की कीमत 1,76,774 लाख रुपया है. और इस बाइक के दूसरे वेरिएंट की कीमत 1,85,269 लाख रुपया है. और इस मोटरसाइकिल के सबसे महंगे वेरिएंट की कीमत 1,99,602 लाख रुपया है.और इस बाइक का कुल वजन 159 किलो का है.और इस बाइक की सीट हाइट 795 mm की है. 

TVS Ronin EMI Plan

टीवीएस रोनिन को अगर आप खरीदने का विचार कर रहे हैं और आपके पास इतने नगर पैसे नहीं तो आप इसको कम किस्तों पर भी खरीद सकते हैं. जिसमें ₹17000 की डाउन पेमेंट करके अगले 3 सालों के लिए 9.7 ब्याज दर के साथ 4,990 हजार रुपए प्रति महीने की किस्त पर इस बाइक को ले जा सकते हैं. 

FeatureSpecification
Engine Capacity225.9 cc
Mileage (ARAI)42 kmpl
Transmission5 Speed Manual
Kerb Weight159 kg
Fuel Tank Capacity14 litres
Seat Height795 mm
Highlight

TVS Ronin Feature list 

टीवीएस रनिंग के सुविधा की बात करें तो इसमें बहुत से फीचर दिए जाते हैं जिनका फायदा आप इस मोटरसाइकिल को खरीद के उठा सकते हैं. जैसे की एक  ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, कॉल अलर्टसिस्टम, मैसेज अलर्ट, ओडोमीटर ,स्पीडोमीटर,  टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, समय देखने के लिए क्लॉक और इसके अन्य फीचर में एलईडी हेडलाइट, एलइडी तैल लाइट, टर्न सिंगल लैंप डीआरएल, लो फ्यूल इंडिकेटर जैसी बहुत सी सुविधा इस मोटरसाइकिल में दी जाती है.  

TVS Ronin
TVS Ronin
FeatureDescription
Bluetooth ConnectivityYes
NavigationYes
Instrument ConsoleDigital
Call/SMS AlertsYes
SpeedometerDigital
TachometerDigital
USB Charging PortYes
TripmeterDigital
OdometerDigital
ABS ModesRain & Urban Mode
Front ForkUpside-Down
Gear Shift AssistYes
Adjustable LeversLever Type
Integrated Starter GeneratorYes
Distance To EmptyYes
Side-Stand Engine InhibitorYes
Hazard LampYes
Two Trip MeterYes
Glide Through TechnologyYes
Chain CoverYes
Position LampYes
Custom Window NotificationYes
Estimated Time Of ArrivalYes
Voice AssistYes
Digital ClusterWith SmartXonnect
Side-Stand IndicationYes
Seat TypeSingle
ClockYes
Passenger FootrestYes
Distance to Empty IndicatorYes
Mobile ApplicationYes
Service Due IndicatorYes
Highlight

TVS Ronin Engine specification

टीवीएस की इस बाइक को पावर देने के लिए इसमें 225 सीसी का सिंगल सिलेंडर का बलवा का इंजन दिया जाता है. और यह इंजन 20.4 PS की शक्ति के साथ 7750 rpm की मैक्स पावर को प्रोड्यूस करता है. इसकी मैक्स टॉक 19.93 Nm की शक्ति 3750 rpm की बैक टॉर्क यह इंजन प्रोड्यूस करता है. और इस इंजन के साथ इस बाइक में 14 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटीमिलती है और इस इंजन के साथ यह 40 किलोमीटर पर लीटर तक का जबरदस्त माइलेज दे देती है. और हाईवे पर यह 42 तक का माइलेज देती है.

TVS Ronin Suspension and brakes

टीवीएस रोनिन के सस्पेंशन और ब्रेक के कार्य को करने के लिए इसमें आगे की तरफ 31 mm के USD फोर्क सस्पेंशन दिए जाते हैं. और पीछे की ओर 7 स्टेप एडजेस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन के साथ इसको जोड़ा जाता है. और उसके साथ ही ब्रेकिंग के कार्य को करने के लिए डुएल चैनल एब्स के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा कंपनी द्वारा दी गई है

TVS Ronin Rivals

टीवीएस रोनित की टकराव भारतीय मार्केट में केटीएम ड्यूक, यामाहा एमटी जैसी मोटरसाइकिल से इसका मुकाबला होता है. 

इस पोस्ट को भी पड़े : Bajaj Dominar 400 इस शानदार मोटरसाइकिल के जाने कीमत और फ़ीचर

इस पोस्ट को भी पड़े : Royal Enfield Interceptor 650 के जाने नए फीचर और कम किस्तों के EMI प्लान, जाने जानकरी

इस पोस्ट को भी पड़े : 2025 KTM 390 Adventure Price In India & Launch Date: Engine, Design, Features

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Follow:
मेरा नाम निखिल कुमार है और मैं दिल्ली में रहता हूं | मैंने 2023 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी मुझे बाइक और गाड़ियों के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है | अब मैं taazatime.com की सहायता से,मैं आप तक ऑटोमोबाइल से संबंधित हर जानकारी बताने के लिए तत्पर पर हूं | धन्यवाद
Leave a comment