BMW के छक्के छुड़ाने जल्द लॉन्च हो रही है TVS Apache RTR 310 , स्पोर्टी लुक देखकर हो जाओगे दीवाने

Govind
3 Min Read
TVS Apache RTR 310

बीएमडब्ल्यू के छक्के छुड़ाने जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च हो रही है new TVS Apache RTR 310 नई स्पोर्टी लुक के साथ जो आपको बना देगी अपना दीवाना। टीवीएस भारतीय बाजार के लिए अपने नई गाड़ियों पर लगातार काम कर रही है। टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 उन्हीं में से एक है जो कि काफी ज्यादा लॉन्च के करीब आ गई है। और इसका कई बार परीक्षण छवि भी सामने आ चुका है।

टीवीएस नई आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि इसे 6 सितंबर 2023 को लॉन्च किया जाएगा। लेकिन लॉन्च से पहले ही इसके बारे में सारी जानकारी सामने आ गई है।

TVS Apache RTR 310 डिजाइन

टीवीएस ने अपनी अपाचे आरटीआर का डिजाइन युवाओं के लिए और ज्यादा स्पोर्टी करैक्टर की चाहत रखने वालो को देखकर तैयार किया है। बाइक मैं मिलने वाली हेड लाइट, टैंक कफन, रेडिएटर कवर, रीयर साइड पैनल और समग्र संकेत इसके स्पोर्टी लुक को दर्शाती है। हालांकि प्रोडक्शन रेडी वेरिएंट काफी ज्यादा छलावरण के साथ ढकी हुई थी, लेकिन फिर भी कई सारी जानकारी सामने आ गई है।

BMW के छक्के छुड़ाने जल्द लॉन्च हो रही है TVS Apache RTR 310 , स्पोर्टी लुक देखकर हो जाओगे दीवाने
TVS Apache RTR 310 image

छवियों को देखकर यह स्पष्ट होता है कि आगामी टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 बीएमडब्ल्यू G310R के समान नहीं होने वाली है। दोनों ही गाड़ियां अलग-अलग डिजाइन लैंग्वेज के साथ होगी।

TVS Apache RTR 310 बाइक इंजन स्पेसिफिकेशन

बाइक को 312.2 सीसी सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन के साथ संचालित किया जाता है जो की 9700 आरपीएम पर 33.5 बीएचपी की शक्ति और 7700 आरपीएम पर 27.3 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इंजन 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ संचालित है।

TVS Apache RTR 310 फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो इसमें फुल्ली डिजिटल टीएफटी डिस्प्ले मिलने वाला है जो कि स्मार्टफोन कॉन्टिविटी को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा भी गाड़ी में 2 इंच एलईडी टेल लाइट मिलने वाला है जोकि आरटीआर 310 से लिया गया है। हार्डवेयर विकल्प में यूएसडी फ्रंट फ्रॉक्स और एक मोनोशॉक के साथ मिलने वाला है साथ में डुएल चैनल ABS की सुविधा भी मिलने वाला है। बाइक में सिंगल फ्रंट डिस्क और रीयर डिस्क की सुविधा भी मौजूद होने वाली है।

ये भी पढ़ें:- TVS Raider Marvel edition होने जा रही है लॉन्च, नए अवतार में मचाने वाली है तबाई, बस इतनी कीमत पर

TVS Apache RTR 310 कीमत

नई लॉन्च होने वाली आरटीआई 310 की कीमत भारतीय बाजार में लगभग 2.50 लाख रुपये एक शोरूम होने की संभावना है। लॉन्च होने पर यह केटीएम 390 ड्यूक, बजाज डोमिनार 400, होंडा CB300R जैसी गाड़ियों को टक्कर देने वाली है।

ये भी पढ़ें:- Tata Sumo 2023 New generation होने जा रही है लॉन्च, अपनी नई फीचर्स लिस्ट और दमदार इंजन के साथ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment