TVS Apache RTR 310 के Top 5 features, इसके फीचर्स देख हिल गई है बाइक इंडस्ट्रीज 

Sudhir Kumar
7 Min Read
TVS Apache RTR 310 के Top 5 features

टीवीएस मोटर इंडिया अपनी एक और नई बाइक TVS Apache RTR 310 को हाल ही में लॉन्च किया है।  इसके फीचर्स देखने के बाद 300 और 400 सीसी सेगमेंट की बाइक में हलचल मच गई है। पूरा माहौल गर्म हो गया है। इसके स्मार्ट फीचर्स और कई तरह के एडवांस लेवल फीचर्स देख इस बाइक सेगमेंट की गाड़ीयो की लंका लग गई है। यह बाइक फुली-फेयर्ड मोटरसाइकिल पर आधारित है। जो कई प्रभावशाली उपकरणों के साथ तैयार किया गया है। यह बाइक आपको अगली पीढ़ी की मोटरसाइकिल यानी की नई वर्चुअल वर्ल्ड पर जाने के लिए तैयार करती है।  

आज हम इस पोस्ट में आपको टीवीएस अपाचे आरटीआर में मिलने वाले वो टॉप फाइव फीचर्स जो आपको इस सेगमेंट के मोटरसाइकिल में देखने को नहीं मिलते हैं। यह फीचर्स सिर्फ आपको टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 में ही पेश किए गए हैं। इसके टॉप 5 फीचर जाने से पहले आप इसके इंजन और विशेषताओं के बारे में जानने की इच्छुक होंगे जिसे हम आप तक पहुंचने वाले हैं। 

TVS Apache RTR 310 के Top 5 features, इसके फीचर्स देख हिल गई है बाइक इंडस्ट्रीज 
TVS Apache RTR 310

TVS Apache RTR 310 फीचर्स   

TVS Apache RTR 310 की विशेषताओं बात कर तो इसमें आपको कहीं नई विशेषताओं को शामिल किया गया है यह बाइक में केटीएम 390 ड्यूक को पीछे छोड़ दिया है जो इसके अराइवल माने जाते हैं इस बाइक में आपको 5 इंच के टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। जिसमें समाज फीचर्स स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर पोजीशन, समय, ईंधन गेज, स्टैंड् अलर्ट,  हेलमेट अलर्ट और तापमान रीडर जैसे स्मार्ट फीचर्स पेश किए गए हैं।  

YouTube video

इसके अलावा इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जिससे आप फोन पर आए कॉल को इसके डिस्प्ले पर प्राप्त कर सकते हैं। एसएमएस अलर्ट, वॉइस एसिस्ट नेविगेशन सिस्टम और दस्तावेज भंडार जैसे स्मार्ट फीचर्स आपको मिलते हैं। 

TVS Apache RTR 310 के Top 5 features, इसके फीचर्स देख हिल गई है बाइक इंडस्ट्रीज 
TVS Apache RTR 310

TVS Apache RTR 310 310 इंजन 

अपाचे आरटीआर 310 में अब आपको 312 सीसी सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है। जो की 9,700 आरपीएम पर 35bhp का पावर और 6,650 आरपीएम पर 28.7nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है इसे 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ स्लिपर-एंड-असिस्ट क्लच का प्रयोग किया गया है और कंपनी यह दावा करती है कि यह बाइक 150 किलोमीटर प्रति घंटे टॉप स्पीड से सड़क पर दौड़ती है। 

YouTube video
TVS Apache RTR 310

TVS Apache RTR 310 हार्डवेयर और ब्रेकिंग सिस्टम 

TVS Apache RTR 310 में आपको सस्पेंशन कार्यों को संभालने के लिए 43mm यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक के सस्पेंशन से इस गाड़ी का कंट्रोल किया गया है। जिससे आप अपनी चॉइस के अनुसार इसे एडजस्ट कर सकते हैं। वहीं इसके ब्रेकिंग सिस्टम में आपको डुएल चैनल ABS के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक पेश किया गया है। 

TVS Apache RTR 310 के Top 5 features, इसके फीचर्स देख हिल गई है बाइक इंडस्ट्रीज 
TVS Apache RTR 310

TVS Apache RTR 310 कीमत 

टीवीएस अपाचे आरटीआर की कीमत की बात करें तो यह 3 वेरिएंट और 3 रंग विकल्प के साथ आपको मिलता है इसकी कीमत भारतीय बाजार में Apache RTR 310 Standard के साथ 2,76,928 रुपए एक्स शोरूम से शुरू होती है दूसरा वेरिएंट Apache RTR 310 Arsenal Black with Quickshifter के साथ जिसकी कीमत 2,93,429 एक्स शोरूम से शुरू होती है वहीं इसके तीसरे वेरिएंट Apache RTR 310 Fury Yellow जिसकी कीमत 3,00,000 रुपए एक्स शोरूम से शुरू होती है। 

TVS Apache RTR 310 के Top 5 features

टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 में आपको सभी बाइको से कुछ खास फीचर्स पेश किए गए हैं जिनमें यह पांच फीचर्स शामिल है 

1. क्लाइमेट कंट्रोल  

TVS Apache RTR 310 में अब आपको फर्स्ट इन सेगमेंट जिसमें आपको जलवायु नियंत्रण सीट क्लाइमेट कंट्रोल मिलता है। इसकी मदद से आप अपने बैठने की सीट को गम और ठंडा कर सकते हैं। इसे आप अपने अनुसार 15 डिग्री सेल्सियस तक गर्म और ठंडा कर अपने आप को कंफर्ट राइटिंग का अनुभव प्राप्त कर सकते हैं। 

2. कॉर्निंग ट्रेक्शन कंट्रोल 

इससे पहले की आप कॉलिंग टेंशन कंट्रोल के बारे में जाने आपको बता दें कि एबीएस प्रणाली सवार को बाइक पर पूरी कंट्रोल नहीं रख पाती है। इससे आपको ब्रेकिंग में पूरी मदद मिलता है। लेकिन घुमाओ वाले रास्ते, मोड में ABS की ब्रेकिंग के द्वारा आप फिसल जाते हैं। लेकिन कॉर्निंग ट्रेक्शन कंट्रोल की मदद से टायरों को पकड़ बनाए रखने और पूरे मोड पर सवार की लाइन बनाए रखने के लिए यह काफी मदद करता है यह ब्रेकिंग बल और दबाव के साथ आपको फिसलने से बचाता है। 

TVS Apache RTR 310 के Top 5 features, इसके फीचर्स देख हिल गई है बाइक इंडस्ट्रीज 
TVS Apache RTR 310

3. कॉर्निंग क्रूज कंट्रोल 

TVS Apache RTR 310 में मिलने वाले स्मार्ट कॉर्निंग क्रूज कंट्रोल से अब आप अपनी  बाइक को बिना एक्सीलेटर के ही समान स्पीड के साथ चल सकते हैं। क्रूज कंट्रोल एक ऐसी सुविधा होती है जिससे ऑन करने के बाद यह आपके गाड़ी में लगे एक्टुएटर थ्रोटल को लॉक कर देता है। जिसकी वजह से मोटरसाइकिल बिना एक्सीलेटर के लिए बिना भी समान स्पीड को बरकरार रखती है।  

4. टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम 

टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जब कोई पहिया अपेक्षा से अधिक तेजी से घूमने लगता है और आपके टायर में हवा कम होता है तब टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम कंप्यूटर से गणना करता है और यह आपको अलर्ट करता है। 

5. कॉर्निंग एबीएस 

कॉर्निंग एबीएस टायरों को पकड़ बनाए रखने और पूरे मोड पर सवार की लाइन बनाए रखने के लिए सही मात्रा में ब्रेकिंग बल और दबाव का प्रयोग करता है। जिससे आपको गिरने और फिसलने से मदद मिलती है। 

ये भी पढ़ें:- Unstoppable एंट्री, TVS Apache RR 310 की फीचर्स देख हैरान है सारी कंपनियां, कीमत बस इतनी 

ये भी पढ़ें:- New TVS Apache RTR 310 कई नई advance फीचर्स के साथ लॉन्च, इतनी कीमत पर  

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Follow:
नमस्ते- मेरा नाम सुधीर कुमार है. मैं ऑटोमोबाइल जगत का शौकीन लेखक हूं। ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में काम करने का शौक रखते हुए, मैंने अपना करियर उन खबरों को कवर करने और लेखों के माध्यम से दुनिया भर के दर्शकों तक अपनी राय पहुंचाने के लिए समर्पित किया है। मैं अपने दर्शकों के लिए ऑटोमोबाइल की दुनिया से नवीनतम समाचार और विशेष जानकारी लाने के लिए अथक प्रयास करता हूं। और अब मैं taazatime.com में काम कर रहा हूं।
Leave a comment