Top 5 Thriller Web Series On OTT: इन 5 थ्रिलर वेब सीरीज को जरूर देखें; क्लाइमेक्स आपके रोंगटे खड़े कर देगा

Ajay Gore
5 Min Read
Top 5 Thriller Web Series On OTT

Top 5 Thriller Web Series On OTT: OTT प्लेटफॉर्म का फैशन इन दिनों काफी बढ़ गया है। जिससे वेब सीरीज की पहचान बढ़ी है। आजकल लोग वेब सीरीज में ज्यादा दिलचस्पी ले रहे हैं। क्योंकि उनकी कहानी और किरदार बेहद दमदार और दिलचस्प होते हैं। जिसकी वजह से लोग उन किरदारों और कहानियों को काफी पसंद करते हैं।

पिछले कुछ दिनों में, अलग अलग विषयों पर आधारित कई फिल्में और वेब सीरीज़ रिलीज़ हुई हैं। घर बैठे दर्शकों को इनसे बहुत मनोरंजन मिल रहा है। अगर आप अपने बोरिंग वीकेंड को मजेदार या मनोरंजक बनाना चाहते हैं, तो ये टॉप 5 थ्रिलर वेब सीरीज़ (Top 5 Thriller Web Series On OTT) जरूर देखें।

Top 5 Thriller Web Series On OTT

Series NameGenreMain CastStreaming Platform
RudraPsychological ThrillerAjay Devgan, Raashi Khanna, Esha DeolDisney Plus Hotstar
AsurCrime Psychological ThrillerArshad Warsi, Anupriya Goenka, Barun SobtiAvailable on OTT platforms
AryaCrime DramaSushmita SenDisney Plus Hotstar
Dahan – Rakan Ka RahasyaMystery, Thriller, HorrorTisca Chopra, Saurabh Shukla, Rajesh TailangDisney Plus Hotstar
Saas Bahu Aur FlamingoCrime DramaDimple Kapadia, Radhika Madan, Isha Talwar, Deepak DobriyalAvailable on OTT platforms
Top 5 Thriller Web Series On OTT

1. असुर (Asur)

इस लिस्ट में सबसे पहले नाम असुर वेब सीरीज का है। यह वेब सीरीज एक साइको किलर की कहानी बताती है। इस सीरीज में आपको सस्पेंस और मिस्ट्री का भरपूर मजा आएगा। इस सीरीज में अरशद वारसी, अनुप्रिया गोयनका, और बरूण सोबती मुख्य भूमिकाओं में हैं।

YouTube video
Top 5 Thriller Web Series On OTT

असुर वेब सीरीज एक बेहतरीन क्राइम साइकोलॉजिकल थ्रिलर वेब सीरीज है। अगर आप सस्पेंस और मिस्ट्री पसंद करते हैं, तो आपको यह वेब सीरीज जरूर देखनी चाहिए।

2. रुद्रा (Rudra)

YouTube video
Top 5 Thriller Web Series On OTT

अजय देवगन, राशि खन्ना और ईशा देओल की ‘रुद्रा’ एक बहुत ही शानदार सीरीज़ है। यह सीरीज़ साइकोलॉजिकल थीम पर आधारित है। इस सीरीज़ में अश्विनी कलसेकर, तरुण गहलोत और अतुल कुलकर्णी मुख्य भूमिकाओं में हैं। आप डिज़नी प्लस हॉटस्टार पर यह सीरीज़ देख सकते हैं।

3. आर्या

YouTube video
Top 5 Thriller Web Series On OTT

सुष्मिता सेन ने 2020 में आर्या सीरीज़ से ओटीटी पर डेब्यू किया था। इस सीरीज़ में सुष्मिता अपने परिवार की रक्षा के लिए बहुत कुछ करती हैं। लोगों ने उनकी इस सीरीज़ में एक्टिंग की बहुत तारीफ की।

सुष्मिता सेन की आर्या सीरीज़ को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं। इस सीरीज़ में एक माँ की कहानी दिखाई गई है।

4. दहन (Dahan)

YouTube video
Top 5 Thriller Web Series On OTT

दहन एक सीरीज़ है जो अंधविश्वास के बारे में बात करती है। इस सीरीज़ में टिस्का चोपड़ा एक महिला महिला आईपीएस अधिकारी की भूमिका निभाती हैं।

टिस्का चोपड़ा, सौरभ शुक्ला और राजेश तैलंग की वेब सीरीज़ ‘दहन-राकन का रहस्य’ ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज़्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज़ हो चुकी है। इस सीरीज़ में एक शापित गांव की रहस्यों की कहानी दिखाई गई है। इस सीरीज़ में टिस्का चोपड़ा एक महिला आईपीएस अधिकारी की भूमिका निभाती हैं, जो इन रहस्यों की जांच करती हैं। सीरीज़ में कई रोमांचक और डरावने दृश्य हैं। आप इस सीरीज़ को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

5. सास बहू और फ्लेमिंगो

YouTube video
Top 5 Thriller Web Series On OTT

सास बहू और फ्लेमिंगो एक क्राइम ड्रामा सीरीज है जिसमें डिंपल कपाडिया, राधिका मदन, ईशा तलवार और दीपक डोबरियाल जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं।

सीरीज में कई तरह के ड्रामा, थ्रिलर और रोमांस देखने को मिलते हैं। यह सीरीज न केवल मनोरंजक है, बल्कि यह ड्रग्स और अपराध जैसी गंभीर समस्याओं पर भी प्रकाश डालती है।

हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको अच्छी जानकारी मिल गयी होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी अच्छी जानकारी मिल सके।

ALSO READ: 5 Best Films of Kriti Sanon: Kriti Sanon की इन 5 बेहतरीन फिल्मों ने जीता फैंस का दिल, देखे यहाँ लिस्ट

ALSO READ: 5 Best Movies of Mrunal Thakur: Mrunal Thakur की इन 5 बेहतरीन फिल्मों ने जीता फैंस का दिल, देखे यहाँ लिस्ट

ALSO READ: सच्ची घटनाओं पर बनी ये 5 वेब सीरीज़ हैं एकदम जबरदस्त, हकीकत को जान टप-टप बहने लगेंगे आंसू

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Follow:
नमस्ते दोस्तों, मेरा नाम अजय है और मैं महाराष्ट्र से हूँ। मैंने 2020 में ब्लॉगिंग शुरू की। मेरी पहली वेबसाइट शिक्षा से संबंधित थी। मुझे बचपन से ही जानकारी इकट्ठा करने का बहुत शौक है और यही मेरा जुनून भी है। फिलहाल मे मेरी hindiyojna.com वेबसाइट पर आर्टिकल अपलोड करता हूँ। साथ ही अब मैं Tazatime की मदद से मनोरंजन जगत से जुड़ी हर खबर को सरल तरीके से आप तक पहुंचाने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद
Leave a comment