Threads app: Mark Zuckerberg ने Elon Musk के ट्विटर एप को टक्कर देने के लिए Threads app लॉन्च किया

Harsh Nigam
3 Min Read

Threads app एक ट्विटर की तरह माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है , जिनके जरिए यूजर टेक्स्ट, फोटो और 5 मिनिट की वीडियो शेयर कर सकते है अपने फॉलोअर और मित्रों के साथ। Threads app को मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने 6 जुलाई को 100 देशों मै लॉन्च किया है। लॉन्च होते ही इस एप के 4 घंटे मै 5 मिलियन यूजर ने डाउनलोड कर लॉगिन किया।

थ्रेडस एप भारत मै 6 जुलाई को शाम 7:30 बजे लॉन्च करना था लेकिन मेटा ने इन्हे समय से पहले ही लॉन्च कर दिया। आपको बात दे की यह एप सीधे ट्विटर को टक्कर दे रहा है, ट्विटर का मालिक एलोन मस्क है, मतलब मार्क जुकरबर्ग सीधे तोर पर एलोन मस्क से पंगा ले रहे है।

Threads app download कैसे करे

Threads app को 6 जुलाई को मेटा ने 100 से अधिक देशो मै लॉन्च कर दिया है। यह अभी यूरोपिय यूनियन के देशों मै उपलब्ध नहीं है लेकिन UK अवेलेबल ही। भारत मै यह एप 6 जुलाई की शाम 7:30 बजे लॉन्च करना था लेकिन कंपनी ने समय से पहले लॉन्च कर के आश्चर्यचकित कर दिया सबको। IOS और Android दोनों प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल है। एप स्टोर और प्ले स्टोर से आप Threads app download कर सकते हो। अभी तक इस एप के 10 मिलियन से ऊपर डाउनलोड हो गए है और मेटा का उद्देश्य 1 बिलियन यूजर को थ्रेडस मै लाना है।

यह भी पढे: Twitter New Update: ट्विटर ने बदले अपने ये नियम, जिससे अब हो सकती है आपकी जेब खाली

Threads app पर लॉगिन कैसे करे

थ्रेडस एप पर आप लॉगिन डायरेक्ट इंस्टाग्राम अकाउंट से कर सकते हो। जैसे ही आप थ्रेडस एप डाउनलोड कर ओपन करोगे तो इंस्टाग्राम से लॉगिन कर ने का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करते ही इंस्टाग्राम अकाउंट पे नोटिफिकेशन आएगा परमिशन के लिए इसे अप्रूव करते ही थ्रेडस मै लॉगिन हो जाएगा।

विशेषताएं

इसमे 500 वर्डस की पोस्ट, फ़ोटो, 5 मिनिट तक की विडिओ और लिंक शेयर कर सकते है।

इसमे शेयर किए गए पोस्ट, फ़ोटो, विडिओ को इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर कर सकते है।

थ्रेडस की पोस्ट को अन्य प्लेटफॉर्म पर भी शेयर कर सकते है।

यह भी नियंत्रित कर सकते हो की कोन आपकी पोस्ट देख सकते है, आपको मेन्शन कर सकते है, फॉलो कर सकते है।

किसी प्रोफाइल को फॉलो, उनफॉलो, ब्लॉक या रिपोर्ट कर सकते है।

इंस्टाग्राम पे जो भी अकाउंट ब्लॉक होगा वह अकाउंट ऑटोमैटिक ब्लॉक हो जाएगा थ्रेडस पर।

16 वर्ष से कम (कुछ देशों मै 18 वर्ष से कम आयु ) के उपयोगकर्ताओ का अकाउंट निजी होगा ।

आप उन सभी अकाउंट को फॉलो करना सुन सकते हो जिन्हे आप इंस्टाग्राम पे फॉलो करते हो ।

Source: Threads

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
1 Comment