Ekchokho.com 🇮🇳

The Rise Of Hanuman Teaser: इस टीज़र को देखकर रोंगटे खड़े हो जायेंगे

Published on:

The Rise Of Hanuman Teaser

The Rise Of Hanuman Teaser: अक्सर जब बड़ी-बड़ी मूवीज़ की बाते होती है तो लोग यही पूछते हैं बजट कितना है? पैसे कितने खर्च हुए? कितने लोगों ने काम किया इस फ़िल्म पे? लेकिन क्या आप यकीन करोगे, अगर मैं आपसे कहु सिर्फ एक इंसान ने बिल्कुल अकेले बिना किसी टीम की मदद लिए हनुमान जी पर एक ऐसी फ़िल्म बनाने की हिम्मत दिखाई जिसके सामने बॉलीवुड, हॉलीवुड दोनों शर्म से पानी पानी हो जाएंगे।

द राइज़ ऑफ हनुमान करके एक वीडियो आया था मेरी स्क्रीन पे ऑलमोस्ट दो हफ्ते पहले मुझे लगा भाई फेक वीडियो होगा। किसी ने ऐसे ही पोस्टर बनाकर डाल दिया, लेकिन आज जब वो वीडियो दोबारा मेरी स्क्रीन पे आया तो मैंने खोलकर देख लिया और लिटरली मेरी आंखें फटी की फटी रह गईं।

क्या है द राइज़ ऑफ़ हनुमान में इतना ख़ास? | The Rise Of Hanuman Teaser

फ़िल्म बनाने के लिए दिमाग चाहिए पैसा नहीं, इस बात का सबूत जनता कब से ढूंढ रही थी और वो खुद चलके हमारी स्क्रीन तक आ गया। द राइज़ ऑफ हनुमान जितनी तारीफ करूँ, मैं उतनी कम पड़ जाएगी। स्पेशल ली जब ये पता चला कि सिर्फ एक इंसान की मेहनत है ये, इज्जत 100 गुना बढ़ गई। हनुमान जी को जैसा हमने बचपन से अपने दिमाग में सोचा है, जैसे ही उनका चित्र बनाया है।

The Rise Of Hanuman Teaser

रामायण सुन के उनको चेहरा देना आसान नहीं है। लेकिन इस बंदे ने हनुमानजी को ठीक वैसे ही प्रदर्शित करके दिखा दिया। 3 मिनट का वीडियो देखने के बाद रोंगटे खड़े हो जाते है। विजुअल्स देखो, ज़रा एक बार लगता है की टॉप लेवल हॉलीवुड का कोई सीन देख रहे हैं। जबरदस्त क्वालिटी के स्पेशल इफेक्ट्स डाले हैं।

कहीं पे एक छोटी सी गलती निकालना भी मुश्किल है। सोच के देखो अगर एक इंडिपेंडेंट आर्टिस्ट इस क्वालिटी का सिनेमा बनाने की सोच भी रहा है तो अगले 10-15 सालों में हमारी फ़िल्म में कहा खड़ी होंगी।

The Rise Of Hanuman Teaser

भारत की अभी तक की सबसे महंगी फिल्म आदिपुरुष के विज़वल भी लोगो को पसंद नहीं आये। इवन हनुमान जी का चेहरा ऐसा लग रहा था हवा भर रखी है किसी ने पुरानी वाली रावण में इससे बेटर फील हुआ था। लेकिन यहाँ देख रहे हो हनुमान जी के फेस की रिटेलिंग का कितना ध्यान रखा गया है। एकदम भक्तिमय फीलिंग आ रही हैं उनको देखकर और फिर जब वीडियो में स्पेशल इफेक्ट्स आना शुरू होते है तो मन एकदम आनंदमयी होने लगता है।

यह भी पढ़े: