Bajaj Pulsar RS 200 की गर्दिश को खत्म करने, लॉन्च हुआ ये गाड़ी इंजन से लेकर फीचर्स में सबका बाप! 

Sudhir Kumar
3 Min Read
Bajaj Pulsar RS 200 की गर्दिश को खत्म करने, लॉन्च हुआ ये गाड़ी इंजन से लेकर फीचर्स में सबका बाप! 

Bajaj Pulsar RS 200 को भारतीय बाजारों में हाल ही में लॉन्च किया गया था। लॉन्च होने के बाद इसके चर्चे बाजार में खूब हो रहे थे। बाजार में सिर्फ इसी की गर्दिश चल रही थी। लेकिन इसकी गर्दिश को खत्म करने लॉन्च हो गई है Hero Karizma XMR 210 फर्स्ट इन सेगमेंट में Bajaj Pulsar RS 200 और Yamaha R15 को कांटे की टक्कर दे रही है। Hero Karizma की लॉन्चिंग 29 अगस्त 2023को बिल्कुल नए अंदाज और शानदार फीचर्स के साथ किया गया है। 

Bajaj Pulsar RS 200 की गर्दिश को खत्म करने, लॉन्च हुआ ये गाड़ी इंजन से लेकर फीचर्स में सबका बाप! 
Bajaj Pulsar RS 200 की गर्दिश को खत्म करने, लॉन्च हुआ ये गाड़ी इंजन से लेकर फीचर्स में सबका बाप! 

Bajaj Pulsar RS 200 की गर्दिश को खत्म करेगा Hero Karizma XMR 210 

हीरो करिज्मा समर 210 की लॉन्चिंग बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन के हाथों किया गया है। मिली सूचना के अनुसार कंपनी इसके लोक को बहुत ही सिंपल रखना चाहती थी इसलिए यह आपको पुराने करिज्मा की याद दिलाएगा। ऑटो एक्सपर्ट का मानना है कि भारतीय युवाओं को अब ज्यादा एक्सपेरिमेंट लुक पसंद नहीं आ रहा है। इसलिए हीरो करिज्मा ने इसके लुक को ज्यादा सपोटी और एक्सपेरिमेंट नहीं बनाया है। क्योंकि हीरो करिज्मा इसका शिकार पहले भी हो चुका है। 

Hero Karizma XMR 210 में मिलता है शानदार फीचर्स  

Hero Karizma में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। जिसमें स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर गियर पोजीशन, ईंधन गेज और स्टैंड अलर्ट के साथ हीरो करिज्मा में पहली बार तापमान रीडर आउट जैसी खास फीचर्स दिया गया है। इसके अलावा इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जिससे आप एसएमएस और कॉल नोटिफिकेशन प्राप्त कर सकते है इसके साथ ही इसमे ब्लूटूथ, वॉइस एसिस्ट नेविगेशन सिस्टम दिया गया है। 

Bajaj Pulsar RS 200 की गर्दिश को खत्म करने, लॉन्च हुआ ये गाड़ी इंजन से लेकर फीचर्स में सबका बाप! 

Hero Karizma XMR 210 इंजन में है क्या खास 

Hero Karizma XMR 210  में आपको 210 सीसी लिक्विड कूल्ड चार-वाल्व मोटर पेश किया गया है। जोक जो 9250 आरपीएम पर 25.15bhp का पावर और 7250 आरपीएम पर 20.4nm का पिक टॉर्क टॉक जनरेट करता है। इसको 6 स्पीड गियर बॉक्स से जोड़ा गया है। 

Hero Karizma XMR 210 हार्डवेयर और ब्रेकिंग सिस्टम 

Hero Karizma में बिल्कुल नई चेसिस पेश किया गया है। इसमेंटलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और छह-स्टेप एडजस्टेबल रियर मोनोशॉक से कंट्रोल किया जाता है वहीं इसके ब्रेकिंग सिस्टम में आपको सिंगल-पेटल फ्रंट डिस्क और डुअल-चैनल एबीएस के साथ एक मानक रियर डिस्क दिया गया है। 

Hero Karizma XMR 210 की कीमत 

Hero Karizma XMR 210 की कीमत भारतीय बाजार में 1.73 लख रुपए एक्स शोरूम रखी गई है वहीं इसका मुकाबला भारतीय बाजार में Suzuki Gixxer SF 250,Yamaha R15 V4 और Bajaj Pulsar RS 200 से है।  

ये भी पढ़ें:- Hero Splendor की बिक्री को खाने आ रही है New TVS Victor 125, दमदार स्टाइलिश और शानदार फीचर्स के साथ होगी लॉन्च 

ये भी पढ़ें:- 2023 TVS Victor 125 आ रही हैं Hero splendor की बादशाहत को खत्म करने, मिलेगा नए फीचर्स और माइलेज का बाप 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Follow:
नमस्ते- मेरा नाम सुधीर कुमार है. मैं ऑटोमोबाइल जगत का शौकीन लेखक हूं। ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में काम करने का शौक रखते हुए, मैंने अपना करियर उन खबरों को कवर करने और लेखों के माध्यम से दुनिया भर के दर्शकों तक अपनी राय पहुंचाने के लिए समर्पित किया है। मैं अपने दर्शकों के लिए ऑटोमोबाइल की दुनिया से नवीनतम समाचार और विशेष जानकारी लाने के लिए अथक प्रयास करता हूं। और अब मैं taazatime.com में काम कर रहा हूं।
Leave a comment