Tata Tiago EV के रफ्तार के आगे फेल MG ZS EV, बस एक चार्ज की जरूरत, धमाकेदार फीचर्स के साथ

Govind
6 Min Read

Tata Tiago EV: टाटा मोटर्स भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कर में माता कंपनी अभी बनी हुई है। इसमें की सबसे ज्यादा बिक्री टाटा नेक्शन इलेक्ट्रिक की होती है, उसके बाद भारतीय बाजार में टाटा टियागो इलेक्ट्रिक को पसंद किया जाता है। टाटा टियागो इलेक्ट्रिक वर्तमान में भारतीय बाजार की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक हैचबैक गाड़ी है। इसके अलावा इसे सीएनजी और पेट्रोल दोनों इंजन विकल्पों के साथ भी पेश किया जाता है, लेकिन आज के इस पोस्ट में हम आपको केवल इसके इलेक्ट्रिक वेरिएंट के बारे में सारी जानकारी देने वाले हैं। टाटा टियागो इलेक्ट्रिक का मुकाबला मुख्य रूप से MG Comet EV के साथ होती है।

Tata Tiago EV वेरिएंट और रंग विकल्प

टाटा टियागो इलेक्ट्रिक को भारतीय बाजार में चार वेरिएंट के अंदर पेश किया जाता है,XE,XT, XZ+, और XZ+ PLUS हैं। जबकि रंग विकल्प की बात करूं तो इसे 5 मोनोटोन रंग विकल्प मिलते हैं जिसके अंदर सिग्नेचर तेल ब्लू, डेटोना ब्लू, ट्रॉपिकल मिस्र, बेस्ट टाइम व्हाइट और मिडनाइट फिल्म शामिल है।

Tata Tiago EV
Tata Tiago EV

Tata Tiago EV डिजाइन

टाटा टियागो इलेक्ट्रिक का डिजाइन इसके पेट्रोल संस्करण के समान ही है, लेकिन कंपनी ने इस खास इलेक्ट्रिक संस्करण प्रदर्शित करने के लिए कई मुख्य परिवर्तन किए हैं, जैसे के सामने की ओर बंद किया गया ग्रिल, नए संशोधित किया गया एलइडी हैडलाइट और एलईडी डीआरएल यूनिट, नए एलॉय व्हील्स, पीछे की तरफ भी नया डिजाइन किया गया टेललाइट मिलता है। इसके अलावा पीछे की तरफ EV की बैचिंग और कुछ नए रंग विकल्प मिलते हैं।

Tata Tiago EV केबिन

जबकि अंदर की तरफ केबिन में भी अब गियर लीवर के स्थान पर गियर नॉब की सुविधा मिलती है, जबकि केबिन को नया डुएल टोन थीम के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा भी कई स्थानों पर इलेक्ट्रिक को दर्शाने के लिए इलेक्ट्रिक की बैचिंग के साथ ब्लू एलिमेंट्स का प्रयोग एसी वेंट्स में देखने को मिलता है।

Tata Tiago EV फीचर्स

Tata Tiago EV
interior

सुविधाओं की बात करें तो कंपनी इसे 7 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी देता है। अन्य सुविधाओं में इसे ऑटोमेटिक एसी कंट्रोल, स्टीयरिंग व्हील पर कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, रेन सेंसिंग वाइपर्स, बेहतर ड्राइविंग अनुभव के लिए हरमन के चार स्पीकर और दो ट्वीटर्स मिलता है।

Tata Tiago EV सुरक्षा सुविधा

सुरक्षा सुविधा के तौर पर इसे आगे की तरफ दो एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ABS के साथ EBD, रियर व्यू कैमरा, रीयर पार्किंग सेंसर और आइसोफिक्स्ड चाइल्ड सीट एंकर की सुविधा मिलती है।

Tata Tiago EV

Tata Tiago EV बैटरी विकल्प और रेंज

टाटा मोटर्स ने टियागो इलेक्ट्रिक को दो बैट्री पैक के साथ पेश किया है, पहले 19.2 किलो वाट बैट्री पैक जो की इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर 61 बीएचपी की शक्ति और 110 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है जबकि दूसरा 24 किलोवाट बैट्री पैक जो कि वही इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर 75 बीएचपी की शक्ति और 114 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। छोटी बैटरी पैक का दावा है कि वह 250 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है जबकि बड़ी वाली 315 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है।

Tata Tiago EV चार्जिंग विकल्प

चार्जिंग के लिए दोनों बैटरी पैकन को सामान चार्ज के साथ पेश किया जाता है, हालांकि दोनों बैटरी को चार्ज करने में अलग अलग समय लगता है।

15A सॉकेट चार्जर के साथ छोटी वाली 6.9 घंटा में फुल चार्ज होती ,है जबकि बड़ी बैट्री पैक 8.7 घंटा का समय लेती है।

3.3 किलोवाट एसी चार्जर के साथ छोटी बैटरी पैक 5.5 घंटा का समय लेती है, जबकि बड़ी बैट्री पैक 6.4 घंटा का समय लेती है।

7.2 किलो वाट एसी चार्जर के साथ छोटी बैटरी पैक 2.6 घंटे का समय लेती है, जबकि बड़ी बैट्री पैक 3.6 घंटे का समय लेती है। ‌

इन तीनों विकल्पों के अलावा कंपनी इसे एक डीसी फास्ट चार्जर के साथ पेश करती है जो कि दोनों बैट्री पैक को केवल 57 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज कर देती है। ‌

Tata Tiago EV कीमत और प्रतिद्वंदी

YouTube video

टाटा टियागो इलेक्ट्रिक की कीमत भारतीय बाजार में 8.69 लाख रुपए से शुरू होकर 12.04 लाख रुपए एक्स शोरूम इंडिया है। जबकि इसका मुकाबला भारतीय बाजार में केवल दो गाड़ियों के साथ होती है पहले MG Comet EV और दूसरा Citroen C3 EV।

ये भी पढ़ें:- ह्युंडई और मारुती की दादागिरी बंद, आ रही है New Tata Altroz Racing edition, एडवांस फीचर्स और झकास डिजाइन के साथ

ये भी पढ़ें:- Tata Nexon facelift अब सिर्फ 2 लाख की कीमत पर ले जाएं घर, जानें बेहतरीन Emi plan , अब सस्ते दाम में

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment