Tata Safari Facelift की बुकिंग इस तारीख से शुरू, सामने आई पहली टीजर, बवाल लुक में होगी पेश 

Govind
6 Min Read
Tata Safari Facelift

Tata Safari Facelift और Harrier Facelift Booking: टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी नई जनरेशन टाटा सफारी और हैरियर की बुकिंग तारीख के साथ कंपनी ने इन दोनों एसयूवी की पहली टीचर को भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी कर दिया है। टाटा सफारी फेसलिफ्ट और हैरियर फेसलिफ्ट को नई डिजाइन लैंग्वेज के साथ भारतीय बाजार में पेश किया जाने वाला है। कंपनी इन दोनों गाड़ियों में बड़े स्तर पर बदलाव करने जा रही है।  

Tata Safari Facelift और Harrier Booking date 

इन दोनों एसयूवी की बुकिंग भारतीय बाजार में 6 अक्टूबर 2023 से शुरू किया जाने वाला है, आप इसकी बुकिंग ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से या फिर अपने नजदीकी टाटा शोरूम पर जाकर कर सकते हैं।  

Tata Safari Facelift
Tata Safari Facelift

Tata Harrier Facelift teaser

 जारी की गई टाटा हैरियर के टीचर में हम सामने की तरफ नया डिजाइन किया गया फ्रंट प्रोफाइल को देख सकते हैं, इसके साथ ही सामने की तरफ नई एलइडी डीआरएल के साथ अनुक्रमित टर्न इंडिकेटर मिलने वाला है। अधिक ध्यान से देखने पर सामने की तरफ नई डिजाइन की गई ग्रिल और डंपर के साथ नया फोग लाइट स्थान भी मिलता है। इसके अलावा बोनट पर काफी तीखी लाइनों का प्रयोग किया गया है।  

Tata Safari Facelift Teaser

हरिहर के तुलना में टाटा सफारी का टीचर पूरी तरह से फ्रंट प्रोफाइल को प्रदर्शित करता है। इसमें सामने की तरफ बिल्कुल नया फ्रंट लुक और नई कनेक्ट एलइडी डीआरएल, एलईडी हेडलाइट और नया स्पीड प्लेट के साथ एक नया डिजाइन में ग्रिल पेश किया गया है। हालांकि साइड में ज्यादा बदलाव की हम उम्मीद नहीं करते हैं, परिवर्तन के तौर पर बस इस नए कल एलॉय व्हील्स के साथ पेश किया जाएगा। जबकि पीछे की तरफ भी नया डिजाइन किया गया बंपर और कनेक्ट एलइडी टेललाइट के साथ स्किड प्लेट मिलने वाला है।  

Tata Safari Facelift और Harrier Cabin

कैबिन में इन दोनों एसयूवी में काफी बड़े स्तर पर केबिन परिवर्तन किए जाने वाले हैं, टाटा हैरियर और सफारी का केबिन ऑटो एक्सपो 2023 में प्रदर्शित की गई टाटा कर्व से प्रेरित होने वाली है, जिसे कि हमने टाटा नेक्शन फेसलिफ्ट में भी देखा है। इसके अलावा केबिन को काफी ज्यादा फ्यूचरिस्टिक रखा जाएगा जहां पर बटन के स्थान पर अब टच पैनल्स मिलने वाले हैं। प्रीमियम फील को और ज्यादा बढ़ाने के लिए बेहतरीन क्वालिटी का लेदर सीट्स उपयोग में लिया जाने वाला है।  

Tata Safari Facelift और Harrier
Tata Safari Facelift और Harrier

Tata Safari Facelift और Harrier Features

सुविधाओं में कंपनी इसे अब और अधिक बड़ी टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ पेश कर सकती है। वर्तमान में दोनों एसयूवी को 10.25 इंच टच स्क्रीन एंटरटेनमेंट सिस्टम के साथ संचालित किया जाता है। इसके अलावा अन्य सुविधाओं में इसे डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, 64 रंग विकल्पों के साथ एंबिएंट लाइटिंग, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ मेमोरी सेट फंक्शन और हवादार सीट और गर्म सेट की सुविधा मिलने वाली है। इसके अलावा गाड़ी में 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जिंग, दूसरी पंक्ति के लिए भी ऐसी इवेंट्स, इलेक्ट्रिकल फोल्डेबल ORVM और IRVM और बेहतरीन क्वालिटी का साउंड सिस्टम मिलने वाला है। ‌ 

Tata Safari Facelift और Harrier
Tata Safari Facelift और Harrier

Tata Safari Facelift और Harrier Safety Features

कंपनी इसके सुरक्षा सुविधा को भी अपडेट करेगी उम्मीद की जा रही है कि इसमें मिलने वाला लेवल दो ADAS तकनीकी मैं कुछ अन्य सुविधाओं को जोड़ा जाएगा। वर्तमान मॉडल में आगे और पीछे टकराव से बचाव, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, रेयर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, लाइन से बाहर जाने पर चेतावनी, पुनः लाइन में वापस लाना, ऑटोमेटिक हाई बीम एसिस्ट मिलता है। अन्य सुविधाओं में सिक्स एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल हॉल एसिस्ट पेश किया जाता है।  

Tata Safari Facelift और Harrier Engine

Tata Safari Facelift
Tata Safari Facelift

बोनट के नीचे दोनों एसयूवी को एक नए इंजन विकल्प के साथ कंपनी संचालित कर सकती है जिस की पहली बार ऑटो एक्सपो 2023 में प्रदर्शित किया गया था। 1.5 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन जो की 170 बीएचपी और 280 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है, यह इंजन विकल्प मैन्युअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ पेश की जाएगी।  

इसके अलावा वर्तमान इंजन विकल्प आगे भी संचालित रहने वाला है, 2.0 लीटर डीजल इंजन जो की 170 बीएचपी और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है और यह इंजन सिक्स स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश की जाता है।  

Tata Safari Facelift और Harrier Launch timeline

Tata Safari Facelift
Tata Harrier Facelift

टाटा मोटर्स अपनी इन दोनों बड़ी एसयूवी को आने वाले कुछ दिनों में भारतीय बाजार में पेश करेगी।  

Tata Safari Facelift और Harrier price India

टाटा सफारी फेसलिफ्ट और टाटा हैरियर फेसलिफ्ट दोनों की कीमत वर्तमान मॉडल की कीमत से प्रीमियम होगी।  

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment