Hyundai का करने काम खत्म, जल्द आ रही है Tata punch EV, एडवांस फीचर्स और जबर्दस्त रेंज के साथ 

Govind
5 Min Read
Tata punch EV

Tata punch EV: टाटा मोटर लगातार भारतीय बाजार में अपनी पकड़ बनाने के लिए प्रयास कर रही है। कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने कुछ समय पहले ही भारतीय बाजार में अपनी नई जनरेशन टाटा हैरियर फेसलिफ्ट और टाटा सफारी फेसलिफ्ट को पेश किया है। इसके साथ ही नई जनरेशन Tata Nexon फेसलिफ्ट को भी भारतीय बाजार में पेश लॉन्च किया है। इन सब के अलावा भी टाटा मोटर्स अपनी नई टाटा कर्व इलेक्ट्रिक और टाटा हैरियर इलेक्ट्रिक के साथ टाटा पंच इलेक्ट्रिक पर काम कर रही है। बहुत जल्द हमें टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक सेगमेंट में एक लंबी लाइन देखने को मिलने वाली है।  

वर्तमान मैं टाटा पंच सब कॉन्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बनी हुई है।  

Tata punch EV
Tata punch EV

Tata punch EV 

एक बार फिर से टाटा पंच इलेक्ट्रिक के जासूस छवि सामने आई है, जिसमें की गाड़ी में कई बेहतरीन फीचर्स अपडेट में देखने को मिलने वाले हैं। सामने आई जासूसी छवि में इसे 10.25 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ परीक्षण करते हुए देखा गया है। हालांकि इसे पूर्ण रूप से छलावरण के साथ ढाका गया है जिस कारण से इसके डिजाइन के बारे में अधिक जानकारी सामने नहीं आ रही है। लेकिन उम्मीद है कि इसमें हमें कई बेहतरीन डिजाइन एलिमेंट्स देखने को मिलने वाले हैं।  

Tata punch EV
Tata punch EV

हालांकि यह काफी हद तक अपने वर्तमान संस्करण के समान होने की उम्मीद है। इसमें सामने की तरफ नया डिजाइन किया गया फ्रंट प्रोफाइल के साथ एलईडी डीआरएल और हेडलाइट यूनिट पेश किया जाने वाला है। इसके साथ ही इसे सामने की तरफ बंद ग्रिल मिलने वाला है, पीछे की तरफ भी इसमें संशोधित बंपर के साथ नई टेललाइट यूनिट मिलने की संभावना है।  

Tata punch EV Features list  

Tata punch EV
punch EV features

सुविधाओं में इसे बेहतरीन तकनीकी के साथ संचालित किया जाने वाला है। अंदर केबिन में इसे 10.25 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी मिलने वाली है। अन्य हाईलाइट में ऑटोमेटिक एक कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट और कोई बेहतरीन सुविधाएं मिलने वाली है।  

Tata punch EV Cabin  

सिर्फ बाहरी परिवर्तन ही नहीं, इसके अंदर में भी परिवर्तन किया जाने वाला है, जहां पर अब सामने की तरफ पहली पंक्ति की यात्रियों के लिए आर्म्रेस्ट की सुविधा मिलने वाली है। उम्मीद अच्छी टाटा मोटर्स अपनी चल रही टू स्पोक स्टीयरिंग व्हील की पेशकश इसमें भी करेगी।  जिसके बीच में टाटा मोटर्स का बैकलिट LOGO मिलता है। 

Tata punch EV Safety 

इसके अलावा कंपनी इश्क सुरक्षा पर भी अपडेट करने वाली है। वर्तमान में इसे सामने की तरफ दो एयरबैग, ABS के साथ EBD, रियर डिफॉगर, रिवर्स पार्किंग सेंसर के साथ कैमरा और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर मिलता है।  

Tata punch EV
Tata punch EV

Tata punch EV Battery,and Range  

Tata punch EV
Tata punch EV

हालांकि अभी तक इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है, कि इस कितने किलोवाट के बैटरी विकल्प के साथ संचालित किया जाने वाला है। हालांकि उम्मीद है कि इसमें भी टाटा टियागो इलेक्ट्रिक के समान ही एक बड़ी और एक छोटी बैटरी पैक मिलने वाली है। छोटी बैटरी पैक करीबन 250 किलोमीटर की रेंज का दावा करने वाली है जबकि बड़ी बैट्री पैक 350 किलोमीटर की रेंज का साथ आने वाली है। इसके साथ ही अब गियर बॉक्स के स्थान पर टाटा नेक्शन से प्रेरित गियर नॉब की सुविधा मिलने वाली है।  

Tata punch EV Launch Date in India  

उम्मीद है की टाटा मोटर्स एक इस साल के अंदर तक या फिर 2024 के आरंभ में भारतीय बाजार में पेश करेगी।  

Tata punch EV Price in India  

उम्मीद है कि इसकी कीमत भारतीय बाजार में 12 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू होगी। वर्तमान पेट्रोल टाटा पंच की कीमत भारतीय बाजार में 6 लाख से शुरू होकर 10.10 लाख एक्स शोरूम तक जाती है।  

YouTube video

Tata punch EV Rivals  

लॉन्च होने के बाद यह भारतीय बाजार में Citroen C3 EV, MG Comet EV, और अपनी ही Tata Tiago EV से मुक़ाबला करने वाली हैं।  

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment