Tata motors भारतीय बाजार में अपनी इलैक्ट्रिक लाइनअप में लगातार बढ़ोतरी कर रही है, ओर अब टाटा मोटर्स अपनी नई Tata punch EV 2023 को लॉन्च करने जा रही है जो की बेहतरीन रेंज के साथ और नई तकनीकी के साथ होगी लॉन्च। टाटा मोटर्स ने कुछ समय पहले ही इसका सीएनजी संस्करण को लॉन्च किया हैं।अब कम्पनी इलैक्ट्रिक का परीक्षण कर रही है।
इसे भारतीय सड़कों पर परीक्षण करते हुए देखा गया है। इसे एक चार्जिंग स्टेशन पर चार्ज करते हुए देखा गया है।
Tata punch EV 2023 बाहरी डिजाइन
आगामी टाटा पंच इलेक्ट्रिक का बाहरी डिजाइन में कई कॉस्मेटिक परिवर्तन हमें देखने को मिलते हैं। जैसे की चार्जिंग पोर्ट को ग्रिल के नीचे फ्रंट बंपर में स्थापित किया गया है। इसके साथी पवरनी का लेआउट इस पुनरावृति के समान रहता है। गाड़ी के आकार में कोई भी परिवर्तन नहीं किया गया है। इसके अलावा किनारों पर इलेक्ट्रिक शो करने के लिए नीले धातु का प्रयोग किया जाने वाला है। पंच इलेक्ट्रिक को नए एलॉय व्हील में भी पेश किए जाने वाले हैं। जबकि साइड प्रोफाइल में है माउंटेड स्टॉप लैंप, रियल वाईपर और एलइडी तैल लाइट्स के साथ रूफ स्पॉयलर है।
Tata punch EV 2023 केबिन और फीचर्स
अंदर की तरफ केबिन में भी कई कॉस्मेटिक परिवर्तन हमें देखने को मिलते हैं जिस्म की गियरबॉक्स के स्थान पर गैर लोग मिलने वाला है इसके साथ ही केबिन के डैशबोर्ड लेआउट मैं भी कॉस्मेटिक परिवर्तन किया जा रहा है। हालांकि लोन से पहले ही इसके केबिन की जासूस छवियां सामने आ चुकी है, इसमें इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक आर्म्रेस्ट और Nexon इलेक्ट्रिक के ही तरह डैशबोर्ड डिजाइन मिलने वाला है। बाकी सारी फीचर्स इसके पेट्रोल संस्करण के समान ही संचालित रहने वाले हैं।
ये भी पढ़ें:- Tata Nexon की बादशाहत बर्बाद कर दी Maruti की इस एसयूवी ने, बस इतनी कीमत पर ये सुविधा और सुरक्षा
Tata punch EV 2023 बैटरी और रेंज
आगामी टाटा पंच को दो बैटरी विकल्प के साथ संचालित किया जाने वाला है हालांकि अभी तक बैटरी विकल्प के बारे में कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि छोटी बैटरी पैक 200 किलोमीटर की रेंज जबकि बड़ी बैट्री पैक 300 किलोमीटर की रेंज के साथ आने वाली है। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसे टाटा टियागो इलेक्ट्रिक के समान ही बैटरी विकल्प और रेंज और चार्जिंग मिलने वाला है।
लॉन्च होने पर इसकी कीमत भारतीय बाजार में 10 लाख से शुरू होकर 13 लाख एक्स शोरूम तक जानें की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें:- अब Tata punch की कीमत पर मिल रही है ये premium 7 seater गाड़ी, सुरक्षा और फीचर्स कमाल के
ये भी पढ़ें:- रुक जाए, बस करें कुछ दिनों का इंतजार आ रही है न्यू जनरेशन Tata Harrier Facelift 2023,लुक लेने पर कर देगी मजबूर