इस दिन लॉन्च होगी Tata की ये धासू एसयूवी, नए लुक के साथ बना रही है सबको दिवाना  

Govind
10 Min Read
Tata Harrier Facelift

Tata Harrier facelift and Safari Launch Date: टाटा मोटर्स ने बीते दिनों अपनी नई जनरेशन टाटा हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। हालांकि कंपनी ने इनकी कीमतों के बारे में खुलासा नहीं किया है। और अब कंपनी ने इसकी कीमतों के खुलासा करने की तिथि का खुलाशा कर दिया है। नई जनरेशन टाटा हैरियर और फेसलिफ्ट सफारी को 17 अक्टूबर 2023 को भारतीय बाजार में पूर्ण रूप से लॉन्च किया जाने वाला है। नई जनरेशन टाटा हैरियर और सफारी में कई बड़े बदलाव हमें देखने को मिलते हैं।  

Tata Harrier Facelift
Tata Harrier Facelift

Tata Harrier Facelift and Safari Facelift Booking  

आप नई जनरेशन टाटा हैरियर और सफारी को अपने नजदीकी शोरूम पर जाकर या फिर ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से बुक कर सकते हैं। बुक करने के लिए आपको केवल ₹25000 की जरूरत है। कीमतों पर से पर्दा हटाने के बाद उम्मीद है, कि इसकी डिलीवरी भी बहुत जल्द शुरू की जाएगी।  

Tata Harrier Facelift
Tata Harrier Facelift

Tata Harrier Facelift and Safari Exterior Design  

दोनों एसयूवी को नई जनरेशन के रूप में काफी सामान अपडेट प्राप्त हुए हैं। दोनों में ही सामने की तरफ नया डिजाइन किया गया ग्रिल और कनेक्ट एलइडी डीआरएल के साथ अनुक्रमिक एलईडी टर्न इंडिकेटर कि सुविधा मिलती है। इसका साथ ही इसे सामने की तरफ फिर से डिजाइन किया गया बंपर और फोग लाइट दिया गया है।  

Tata Harrier facelift and Safari Launch Date
Tata Harrier facelift and Safari Launch Date

टाटा हैरियर फेसलिफ्ट में दरवाजे के नीचे हरियर की बैचिंग मिलती है, जबकि टाटा सफारी फेसलिफ्ट में सफारी की बैचिंग की गई है। इसके साथ दोनों एसयूवी को अब 17 इंच से 19 इंच के एलॉय व्हील्स के साथ संचालित किया जा रहा है। पीछे की तरफ भी कनेक्ट एलइडी टेललाइट सेटअप के साथ फिर से डिजाइन किया गया बंपर और टाटा हैरियर और सफारी की बैचिंग देखने को मिलती है। इसके अलावा एक और नया डिजाइन किया गया स्किड प्लेट भी शामिल है।  

Tata Harrier Facelift
Tata Harrier Facelift

Tata Harrier Facelift and Safari Cabin  

अंदर की तरफ केबिन को भी अब ताज डिजाइन के साथ पेश किया जा रहा है। दोनों ही गाड़ियां वर्तमान संस्करण की तुलना में अब और ज्यादा प्रीमियम बन गई है। इसमें नया डिजाइन किया गया सेंट्रल कंट्रोल और डैशबोर्ड लेआउट के साथ नई प्रीमियम लेदर सीट और कई स्थानों पर सॉफ्ट टच की सुविधा मिलती है। इसके अलावा इन दोनों को टाटा नेक्शन से प्रेरित 2 स्पोक स्टीयरिंग व्हील की सुविधा भी मिलती है, जिसके बीच में टाटा मोटर्स का बैकलिट LOGO दिया गया है। हालांकि टाटा हैरियर को डैशबोर्ड डिजाइन में एक नया रंग विकल्प भी मिलता है। वही सफारी को भी एक नए बेहतरीन स्ट्रक्चर के साथ संचालित किया जा रहा है।  

Tata Safari Facelift
cabin

Tata Harrier Facelift and Safari Features  

सुविधाओं में भी दोनों एसयूवी को काफी सामान फीचर्स प्राप्त होते हैं। 12.3 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बेहतरीन कार कनेक्टिविटी तकनीकी शामिल है। इसके अलावा इस वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, वायरलेस मोबाइल चार्ज, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ वेलकम सेट फंक्शन, 64 रंग विकल्पों के साथ एंबिएंट लाइटिंग, एक बड़ी पैनोरमिक सनरूफ, आगे की तरफ हवादार सीटें, पीछे की यात्रियों के लिए खास ऐसी इवेंट, बटन के स्थान पर अब टच पैनल्स की सुविधा और एक नया डिजाइन किया गया प्रीमियम क्वालिटी का गियर नॉब दिया गया है। ‌ 

Tata Safari Facelift
features

टाटा सफारी में दूसरी पंक्ति की यात्रियों के लिए भी हवादार सीटें की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।  

AspectTata Harrier FaceliftTata Safari Facelift
Exterior Design– New grille and LED DRLs– New grille and LED DRLs
– Redesigned bumpers– Redesigned bumpers
– 17 to 19-inch alloy wheels– 17 to 19-inch alloy wheels
– Updated skid plate– Updated skid plate
Cabin– Premium interior– Premium interior
– New dashboard design– New dashboard design
– Premium leather seats– Premium leather seats
– 2-spoke steering wheel with Tata Motors’ logo– 2-spoke steering wheel with Tata Motors’ logo
Features– 12.3-inch touchscreen infotainment system– 12.3-inch touchscreen infotainment system
– 10.25-inch digital instrument cluster– 10.25-inch digital instrument cluster
– Car connectivity features– Car connectivity features
– Wireless Android Auto and Apple CarPlay– Wireless Android Auto and Apple CarPlay
– Wireless mobile charging– Wireless mobile charging
– Adjustable driver seat with welcome function– Adjustable driver seat with welcome function
– Ambient lighting with 64 color options– Ambient lighting with 64 color options
– Panoramic sunroof– Panoramic sunroof
– Ventilated front seats– Ventilated front seats
– Touch panels instead of buttons– Touch panels instead of buttons
– New premium gear knob– New premium gear knob
Safety features– 11 advanced safety features including– 11 advanced safety features including
adaptive cruise control, collision avoidanceadaptive cruise control, collision avoidance
blind-spot monitoring, rear cross-traffic alertblind-spot monitoring, rear cross-traffic alert
automatic high-beam assist, emergency brakingautomatic high-beam assist, emergency braking
lane departure warning and lane-keeping assistlane departure warning and lane-keeping assist
7 airbags, electronic stability control7 airbags, electronic stability control
tire pressure monitoring, 360-degree cameratire pressure monitoring, 360-degree camera
hill hold assisthill hold assist
Engine– 2.0-liter diesel engine with 170 bhp and 350 Nm torque– 2.0-liter diesel engine with 170 bhp and 350 Nm torque
– Available with 6-speed manual and automatic transmissions– Available with 6-speed manual and automatic transmissions
Mileage– Manual transmission: 16.80 kmpl– Manual transmission: 16.30 kmpl
– Automatic transmission: 14.01 kmpl– Automatic transmission: 14.50 kmpl
Price in IndiaStarting at ₹15.30 lakh (ex-showroom)Starting at ₹15.85 lakh (ex-showroom)
CompetitionMG Hector, Mahindra XUV 700, Hyundai Creta, Kia SeltosHyundai Alcazar, Mahindra XUV 700, MG Hector Plus
Highlight Tata Harrier Facelift and Safari

Tata Harrier Facelift and Safari Safety features  

Tata Harrier facelift and Safari Launch Date
Tata Harrier facelift and Safari Launch Date

सुरक्षा के तौर पर कंपनी ने इसके ADAS तकनीकी को अब 11 बेहतरीन सुविधाओं के साथ संचालित किया है। ऑटोमेटिक क्रूज कंट्रोल, आगे और पीछे टकराव से बचाव, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, रीयर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, ऑटोमेटिक हाई बीम एसिस्ट, आपातकालीन ब्रेकिंग सिस्टम, लाइन से बाहर जाने पर चेतावनी और पुनः लाइन में वापस लाना शामिल है। इसके अलावा भी इसे अब सात एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, बेहतरीन 360 डिग्री कैमरा, हिल होल्ड एसिस्ट दी गई है।  

Tata Harrier Facelift and Safari Engine  

Tata Harrier facelift and Safari Launch Date
Tata Harrier facelift and Safari Launch Date

हालांकि कंपनी ने इसके इंजन विकल्प में परिवर्तन नहीं किया है, यह अपने वर्तमान 2.0 लीटर डीजल इंजन के साथ संचालित है जो की 170 बीएचपी और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन विकल्प सिक्स स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश की जाती है।  

Tata Harrier Facelift and Safari Mileage  

नई जनरेशन टाटा सफारी मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 16.30 kmpl का माइलेज प्रदान करती है, जबकि ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 14.50 kmpl का माइलेज प्रदान करती है। ‌ 

नई जनरेशन हैरियर मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 16.80 kmpl का माइलेज, जबकि ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 14.01 kmpl का माइलेज प्रदान करती है।  

Tata Harrier Facelift
Tata Harrier Facelift

Tata Harrier Facelift and Safari Price in India 

New Tata Safari Facelift की कीमत 15.85 लाख रुपए से शुरू होकर 25.30 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली के बीच होने की उम्मीद है। वहीं पर नई जनरेशन टाटा हैरियर की भी कीमत 15.30 लाख रुपए से शुरू होकर 24.27 लाख रुपए एक्स शोरूम के बीच होने वाली है।  

YouTube video

Tata Harrier Facelift and Safari Competition  

टाटा हैरियर का मुकाबला भारतीय बाजार में MG Hector, Mahindra XUV 700, Hyundai creta, Kia Seltos के टॉप मॉडल के साथ होता हैं।  

टाटा सफारी का मुकाबला Hyundai Alcazar, Mahindra XUV 700, MG Hector plus शामिल हैं।  

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment