Tamil Nadu 12th Board Exam Topper: मजदूर की लड़की ने परीक्षा में लाए 600 में से 600 नंबर!

Gagan Shrivastav
5 Min Read

Tamil Nadu 12th Board Exam Topper: शिक्षा के विभाग में आपने कई बच्चो की कहानी सुनी होगी जिन्होंने परीक्षा में अवल नंबर लाया हुआ हैं। पर इस वर्ष हुई Tamil Nadu 12th Board Exam के रिजल्ट ने सभी को हैरान कर दिया हैं।

इस साल हुए बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट जब तमिल नाडु के सरकार ने जारी किया तो सभी रिजल्ट देख कर हैरान रह गए। इस साल Tamil Nadu 12th Board Exam में S Nandhini ने टॉप किया हैं जो कि तमिल नाडु के डिंडीगुल डिस्ट्रिक्ट में रहती हैं।

S Nandhini इस साल Tamil Nadu 12th Board Exam Topper बनी हैं, इनके रिजल्ट ने सभी को हैरान कर दिया हैं क्योंकि इन्होंने अपने एग्जाम में सबसे ज्यादा अंक हासिल किए हैं। इसके आलावा इनकी कहानी भी आपको बहुत प्रेरित करेगी तो चलिए आज के इस आर्टिकल में हम Tamil Nadu 12th Board Exam Topper के बारे में जानते हैं।

Tamil Nadu 12th Board Exam Topper
S Nandhini

रिजल्ट में मिले 600 में से 600 अंक: Tamil Nadu 12th Board Exam Topper

इस साल हुए Tamil Nadu 12th Board Exam में S Nandhini ने अपने सभी सब्जेक्ट्स में पूरे नंबर हासिल किए हैं। S Nandhini ने 12th class में Tamil, English, Economics, Commerce, Accountancy और Computer Application सब्जेक्ट लिए हुए थे।

Tamil Nadu 12th Board Exam Topper
Result of S Nandhini

रिजल्ट आने के बाद सभी इसलिए हैरान हो गए क्योंकि इन्होंने सभी Subjects में 100 में से 100 अंक हासिल किए हैं। जिसके कारण इन्होंने 12th Class को पूरे 100% नंबर के साथ पास किया हैं।

पिता करते हैं मजदूरी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि S Nandhini जो कि इस समय Tamil Nadu 12th Board Exam Topper हैं। इनके पिता जी मजदूरी का काम करते हैं और इनके घर की भी हालात ज्यादा कुछ अच्छी नहीं हैं। पर इन चीजों के बावजूद Nandhini ने पूरे तमिल नाडु में टॉप किया और अपने परिवार का नाम रोशन कर दिया।

Nandhini के पिता रिजल्ट के बाद बहुत खुश थे और उन्हें अपनी बेटी पर गर्व महसूस हो रहा था कि उसने पूरे राज्य में 100% नंबर के साथ तमिल नाडु में Top रैंक हासिल किया।

बनाना चाहती हैं Auditor

Tamil Nadu 12th Board Exam Topper बनने के बाद कई Tamil न्यूज़ टीवी चैनल ने उनका इंटरव्यू किया हैं अपना इंटरव्यू देते हुए Nandhini ने बताया कि वो सरकारी नौकरी करना चाहती हैं और आने वाले समय में Auditor के तौर पर काम करना चाहती हैं।

इसके आलावा आपको बता दें कि इस साल आए Tamil Nadu 12th Board Exam रिजल्ट में लगभग 96% लड़कियों ने परीक्षा पास किया हैं और लगभग 91% लडको ने परीक्षा में पासिंग नंबर हासिल किए हैं।

इस कारण S Nandhini के आए 100% नंबर

न्यूज चैनल के साथ इंटरव्यू देते हुए Nandhini ने बताया कि उन्होंने रोजाना पढ़ाई की थी और पिछले साल के कई सारे क्वेश्चन भी सॉल्व किए थे। इसके आलावा उन्होंने अपने क्लास के सभी टेस्ट को अच्छे से किया था और यही कारण हैं की वो परीक्षा में 100% नंबर हासिल कर सकी।

YouTube video

इसके आलावा उन्होंने बताया कि हर स्टूडेंट को मेहनत करनी चाहिए और मेहनत से कोई भी अच्छे नंबर ला सकता हैं।

Tamil Nadu 12th Board Exam Topper Overview

AspectDetails
NameS. Nandhini
ExamClass 12 board exams
SchoolAnnamalaiar Mills Girls Higher Secondary School, Dindigul
Score600/600
Subjects with Centum ScoresEconomics, Tamil, English, Accountancy, Commerce, Computer Application, Tamil
Field of StudyCommerce
AspirationPursue Chartered Accountancy; Consider civil services exam in the future
Support SystemSupportive family; No pressure from parents or teachers
Parent’s PerspectiveSaravana Kumar, father: Proud of her academic achievements; Hopes for her success in future
School’s ViewHeadmistress Akila A.: Expected Nandhini to excel; Commends her academic and extracurricular involvement

हम आशा करते हैं की इस आर्टिकल से आपको Tamil Nadu 12th Board Exam Topper की जानकारी मिल गई होगी, इसे अपने दोस्तो के साथ भी सांझा करें ताकि उन्हें भी Tamil Nadu 12th Board Exam Topper की जानकारी मिल सके। ऐसे ही ओर भी आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट के साथ जुड़े रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Follow:
राम-राम सभी को मेरा नाम गगन श्रीवास्तव हैं, मैं भारत का रहना वाला हूँ। मैं एक Digital Marketer, Content Writer, Creator और Teacher हूँ। यहाँ TaazaTime पर मेरी भूमिका आप सभी तक बिज़नेस और फाइनेंस के दुनिया से नयी खबरे पहुंचना हैं ताकि आपको इससे जुडी हर जानकारी मिलती रहे, धन्यवाद!
Leave a comment