बस 3,000 रुपए की कीमत पर घर ले जाए New Hero Splendor plus, ये है धाकड़ फीचर्स

Govind
4 Min Read

Hero Splendor plus: भारतीय कार बाजार दुनिया के सबसे बड़ी टू व्हीलर बाजार में आती है, जिसमें की सबसे अधिक बाइकों का डिमांड हीरो मोटर कॉर्प का है। हीरो मोटर कॉर्प की भारतीय बाजार में कई गाड़ियां आती है। आज हम इस पोस्ट में हीरो स्प्लेंडर प्लस नई जनरेशन के बारे में बात करने वाले हैं। अगर आप इस बाइक को लेने के लिए इच्छुक हैं और अगर आपके पास केवल 3,000 रुपए ही है तो हम आपको इस पोस्ट में बताने वाले हैं कि आप इस गाड़ी को केवल इतनी कीमत पर कैसे खरीद सकते हैं।

Hero Splendor plus वेरिएंट और रंग विकल्प

हीरो मोटर कॉर्प स्प्लेंडर प्लस को 3 वैरीअंट के अंदर पेश करती है, और इसके साथी इस 7 रंग विकल्पों के साथ पेश किया जाता है जिसमें की ब्लैक के साथ सिल्वर, ब्लैक के साथ पर्पल, ब्लैक के साथ स्पोर्ट्स रेड, हैवी ग्रे के साथ ग्रीन, बंबल बी के साथ येलो, गोल्डन रंग और सिल्वर नेक्सस मिलता है।

Hero Splendor plus
Hero Splendor plus

Hero Splendor plus इंजन

Splendor New Look
Hero Splendor plus

100 सीसी सेगमेंट में ऊपर नाम हीरो स्प्लेंडर का ही आता है और इसे संचालित करने के लिए 97.2 सीसी इंजन मिलता है जो कि अब भारत सरकार की bs6 2.0 नियम के तहत संचालित है। यह इंजन 8000 आरपीएम पर 7.91 बीएचपी की शक्ति और 6000 आरपीएम पर 8.05 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन 4 स्पीड गियर बॉक्स के साथ संचालित है। कंपनी अब इसे फ्यूल इंजेक्टर सेटअप के साथ संचालित कर रही है। कंपनी दावा करती है कि इसमें आपको 60 किलोमीटर से अधिक का माइलेज मिलने वाला है। इसका कुल वजन 121 किलोग्राम का है जबकि फ्यूल टैंक कैपेसिटी 9.8 लीटर की है।

Hero Splendor plus हार्डवेयर और फीचर्स

हार्डवेयर विकल्प में सामने की ओर टेलीस्कोपिक फ्रंट फ्रॉक्स और पीछे की तरफ डुअल शॉक अब्जॉर्बर की सुविधा मिलती है। सुरक्षा सुविधा के लिए चैन कवर और दोनों सिरों पर ड्रम ब्रेक को पेश किया गया है। सुविधाओं में फ्यूल अलर्ट, स्टैंड अलर्ट, स्पीडोमीटर , टेकोमीटर, साइड इंडिकेटर और इसके अलावा भी अब कंपनी यूएसबी चार्जिंग केबल भी प्रदान करती है।

SpecificationValue
TypeAir cooled, 4-stroke, Single cylinder, OHC
Displacement97.2 cc
Max. Power5.9 kW @ 8000 rpm
Max. Torque8.05 N-m @ 6000 rpm
Bore x Stroke50.0 x 49.5 mm
Fuel SystemProgrammed Fuel Injection

ये भी पढ़ें:- 2023 Honda CD 110 Dream हुई नए अवतार में लॉन्च, कंपनी ने दे दी इतनी बड़ी सुविधा, कीमत

EMI plan आप इसे कैसे खरीद सकते है

आप इसे केवल 2,566 हर माह ईएमआई देकर खरीद सकते हैं। यह ईएमआई 3 वर्षों के लिए है जिसमें कि आपको 10% का ब्याज देना होगा। बाइक खरीदने के लिए आपको केवल 3,652 रुपए की डाउन पेमेंट करना होगा। बाइक की कीमत भारतीय बाजार में 73,059 हजार रुपए एक्स शोरूम है।

ये भी पढ़ें:

आ गई New Honda SP160 स्पोर्टी लूक के साथ दमदार इंजन विकल्प, इस कीमत पर लॉन्च

Ola S1 X : Ola ने किया अपने ग्राहकों को खुश, 20,000 का बंपर छूट का किया ऐलान

Honda Livo भारत में हुई लांच, 109cc इंजन और बेहतरीन फीचर्स के साथ मचा रही है कहर

YouTube video

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
6 Comments