Ekchokho.com 🇮🇳

Swati Sachdeva Net Worth 2025, Biography, Shows से सम्बंधित पूरी जानकारी!

Published on:

Swati Sachdeva Net Worth

Swati Sachdeva Net Worth: स्टैंड अप कॉमेडियन करने वाली स्वाति सचदेवा के नेटवर्थ के बारे में मीडिया पर प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि ये कुल लगभग 2 करोड़ रुपया के संपत्ति की मालिक हैं जो कि इन्हें अपने शो के दौरान, यूट्यूब वीडियो, ब्रांडों के विज्ञापन, इंस्टाग्राम पोस्ट, कॉमेडी शो, अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स आदि के द्वारा प्राप्त होती है जिसके कारण ये करोड़ों के सम्पत्ति की मालिक हैं और अभी सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई है।

हाल ही में ख़बरों में स्टैंड अप कॉमेडियन के नाम से चल रहे शो के दौरान लोगों ने अश्लील कंटेंट के भरमार लगा हैं, अभी कुछ ही समय पहले इंडियाज गॉट लैटेंट शो में रणवीर अल्लाहबादिया ने माता पिता के ऊपर आपत्तिजनक कॉमेडी की थी जिसके कारण उन्हें कोर्ट और साइबर सेल का चक्कर काटना पड़ा और अब स्टैंड अप कॉमेडियन स्वाति सचदेवा ने मंच से अपने पैरंट को लेकर कुछ ऐसा कह दिया कि लोगों के बीच हंगामा मच गया और वे सोशल मीडिया से लेकर न्यूज़ चैनलों तक चर्चा में आ गई है इसी कारण से लोग इनके नेटवर्थ, पेरेंट्स, व्यक्तिगत ज़िंदगी के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं जिसके बारे में यहाँ बताया गया है।

Swati Sachdeva News
Swati Sachdeva News

Swati Sachdeva Biography

  • Name:- Swati Sachdeva
  • Date of Birth:- 20 April 1995
  • Place of Birth:- New Delhi, India
  • Education:- University of Delhi (Undergraduate) & Amity University Noida (Advertising & Marketing)
  • Career Start:- 20219
  • Social Media’s Followers:- Instagram 1.1 Million Followers & YouTube 924k Subscribers
  • Current Status:- Stand-up Comedian & Content Creator

Swati Sachdeva Net Worth 2025

Swati Sachdeva Net Worth के बारे में मीडिया पर प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐसा अनुमान लगाया जाता है कि उनके पास कुल लगभग 2 करोड़ रुपये से भी ज़्यादा की संपत्ति है जो कि इन्हें मुख्य रूप से यूट्यूब चैनल के द्वारा प्राप्त होती है, स्वाति स्टैंडअप कॉमेडियन के साथ ही साथ ब्रांडों के विज्ञापन, अमेज़न प्राइम, नेटफ्लिक्स जैसे प्लेटफ़ॉर्म पर कंटेंट क्रिएशन का भी काम करती है और इन्हें वहाँ से भी काफ़ी अधिक कमाई होती है।

Swati Sachdeva Net Worth
Swati Sachdeva Net Worth

Swati Sachdeva Social Media

स्वाति सचदेवा की कॉमेडी करने के तरीक़े और इनके कंटेंट को लोगों के द्वारा पसंद किया जाता है लेकिन हाल ही में इन्होंने अश्लील टिप्पणी करने के बाद मीडिया पर चर्चा में बने गई है और इनके फैंस पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है, वैसे इनके सोशल मीडिया एकाउंट इंस्टाग्राम पर देखें तो 1 मिलियन से भी ज़्यादा फॉलोअर्स हैं और यूट्यूब पर देखें तो इन्हें लोगों 924k से भी ज़्यादा लोगों ने सब्सक्राइब किया है जहाँ से इन्हें अच्छी कमाई होती है।

यह भी देखें:-