Suzlon Energy Share News: खुशखबरी! Suzlon Energy को लेकर आई बड़ी खबर, सभी निवेशक हुए खुश…

Gagan Shrivastav
3 Min Read

Suzlon Energy Share News: शुक्रवार 22 सितम्बर को Suzlon Energy के शेयर प्राइस में मामूली से बढ़त देखने को मिली हैं जिससे सुजलॉन एनर्जी के निवेशक बहुत खुश हैं। पर इस कंपनी के शेयर प्राइस बढ़ने का कारण कंपनी को मिला नया वर्क आर्डर हैं, कंपनी से जुडी इसी खबर के बारे में आज आप यहाँ पूरी जानकारी पढ़ेंगे।

शुक्रवार के दिन सुजलॉन एनर्जी शेयर का प्राइस सबसे कम ₹24.50 गया था पर इस प्राइस से फिर इसने बढ़ना शुरू किया और मार्किट बंद होते-होते इसका प्राइस ₹25.20 रहा। सुजलॉन एनर्जी शेयर का 52 वीक लो ₹6.60 प्रति शेयर रहा हैं और 52 वीक हाई ₹27 प्रति शेयर जो कि आज के प्राइस के बिलकुल करीब था। अभी इस समय सुजलॉन एनर्जी के शेयर प्राइस में तेजी आते हुए दिख रही हैं।

suzlon-energy-share-news

सुजलॉन को मिला बड़ा आर्डर

शेयर बाजार को दी हुई जानकारी में सुजलॉन कंपनी ने बताया कि उन्हें एक बहुत बड़ा आर्डर मिला हैं जिसमे उन्हें 14 यूनिट S120-140 विंड टरबाइन जेनेरेटर और 14 यूनिट हाइब्रिड लैटिक ट्यूबलर टॉवर को लगाने का काम मिला है। यह काम सुजलॉन कंपनी को महाराष्ट्र के ओसमानाबाद में मिला हैं।

साथ में कंपनी ने यह भी बताया कि उनके हर एक टरबाइन का 80 से 90% हिस्सा घेरलू सामानो द्वारा तैयार किया जाता हैं और वह ‘Make in India‘ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्पो के प्रतिबन्ध में रहकर ही काम करते हैं।

आपको यह भी बता दें कि जिस महाराष्ट्र की कंपनी ने सुजलॉन एनर्जी को यह बड़ा आर्डर दिया हैं उसका नाम ब्राइटनाईट हैं और ब्राइटनाईट ने पहली बार सुजलॉन एनर्जी को अपना आर्डर दिया हैं।

6 महीने में दुगना बढ़ा पैसा

पिछले 6 महीने में सुजलॉन एनर्जी के शेयर प्राइस में 220 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली हैं, 6 महीने में ही इस कंपनी का शेयर प्राइस 17 रुपए तक बढ़ा हैं जिसने निवेशकों को काफी खुश किया हैं। अगर YTD समय के अनुसार देखा जाए तो इस कंपनी के शेयर ने 133 प्रतिशत तक की तेजी देखी हैं।

आम पूछे जाने वाले प्रश्न: Suzlon Energy Share News

सुजलॉन एनर्जी का मालिक कौन हैं?

सुजलॉन एनर्जी शेयर कंपनी के मालिक का नाम तुलसी तांती हैं।

आज सुजलॉन एनर्जी का शेयर कितने का हैं?

आज सुजलॉन एनर्जी शेयर का प्राइस ₹25.20 हैं।

डिस्क्लेमर: शेयर बाज़ार में निवेश जोखिमों के अधीन हैं और इसमें निवेश करने से पहले अपने एडवाइजर से जरूर परामर्श लें, यहाँ सिर्फ आपको शेयर से जुडी खबर दी गयी हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Follow:
राम-राम सभी को मेरा नाम गगन श्रीवास्तव हैं, मैं भारत का रहना वाला हूँ। मैं एक Digital Marketer, Content Writer, Creator और Teacher हूँ। यहाँ TaazaTime पर मेरी भूमिका आप सभी तक बिज़नेस और फाइनेंस के दुनिया से नयी खबरे पहुंचना हैं ताकि आपको इससे जुडी हर जानकारी मिलती रहे, धन्यवाद!
Leave a comment