Ekchokho.com 🇮🇳

Sunny Deol Net Worth: फ़िल्में हुई फ़्लॉप फिर भी ₹120 Cr के मालिक हैं, सनी देओल

Published on:

Sunny Deol Net Worth

Sunny Deol Net Worth: भारत के प्रसिद्ध अभिनेताओं में से एक सनी देओल की नेटवर्थ के बारे में मीडिया पर प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि इनके पास कुल लगभग 120 करोड़ से ज़्यादा की सम्पत्ति हैं जो कि इनको अपने फ़िल्मी करियर, गाने, एक्टिंग, विज्ञापन, व्यापार, रियल एस्टेट में निवेश आदि के द्वारा प्राप्त होता है और आज ये करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। इनकी गई सारी फ़िल्में जैसे कि यमला पगला दीवाना, ग़दर, बॉर्डर आदि लोगों के द्वारा काफ़ी पसंद की गई और ये फ़िल्में सुपर डुपर हिट गई।

Sunny Deol
Sunny Deol

सनी देओल आजकल मीडिया पर चर्चा में बने हुए है क्योंकि इनकी फ़िल्में जाट का ट्रेलर रिलीज़ होने इन्होंने अपडेट दिया है, इन्होंने अपनी फ़िल्म का प्रचार भी शुरू कर दिया है और इनके फैंस फ़िल्म के रिलीज़ होने का इंतज़ार कर रहे हैं, जिसकी कारण सनी देओल चर्चा में बने हुए हैं और लोग इनके नेटवर्थ से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने चाहते हैं जिसके बारे में पूरी जानकारी यहाँ पर दी गई हैं।

Jaat
Jaat

Sunny Deol कौन हैं?

सनी देओल का जन्म 19 अक्टूबर 1957 को हुआ था, इनके पिता धर्मेंद्र और माता प्रकाश कौर हैं। सनी देओल ने कॉफी फ़िल्मों में अभिनय किया हैं, इनकी पहली फ़िल्म बेताब थी जो कि 1983 में प्रकाशित हुई थी, इनकी सुपर डुपर हिट जाने वाली फ़िल्म बॉर्डर और ग़दर इत्यादि है जोकि लोगों के द्वारा काफ़ी पसंद की जाती है। सनी देओल से संबंधित अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए टेबल को देखें।

NameSunny Deol
Date of Birth19 October 1957
EducationSacred Heart Boys High School (Schooling) &
Ramniranjan Anandilal Poddar College of Commerce And Economics
OccupationActor
Film Director
Producer
Politician
Political PartyBharatiya Janata Party
AwardsNational Film Awards
Filmfare Awards
Entertainer of the Year (2023)
Zee Cine Award And Many More
MoviesGadar
Yamla Pagla Deewana,
Poster Boys,
Mohalla Assi And Many More
Net WorthApproximately ₹120 Crore

Sunny Deol Net Worth

Sunny Deol Net Worth के बारे में मीडिया पर प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि इनके पास कुल लगभग 120 करोड़ रुपये से ज़्यादा की संपत्ति हैं जो कि इन्हें अपनी फ़िल्म में अभिनय, विजेता फ़िल्म प्राइवेट लिमिटेड, सनी सुपर साउंड, रेस्टोरेंट, ब्रांड एंडोर्समेंट, विज्ञापन आदि के द्वारा प्राप्त हुआ है और आज की करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। वहीं यदि सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर उनकी फ़ैन फॉलोइंग देखें तो इनके 4 मिलियन से भी ज़्यादा फॉलोअर्स हैं, जो कि इनके लाइफ़ स्टाइल को काफ़ी पसंद करते हैं।

Sunny Deol Net Worth
Sunny Deol Net Worth

यह भी देखें:-