Vivo के तरफ से एक फीचर्स से लैस दमदार फोन मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है जिसमे आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलेगा।
Vivo ने हाल ही में अपना X100 Pro launch किया है हम आपको इसके टॉप फीचर्स से अवगत करा रहे है।
इस दमदार मॉडल में अपको 6.78 इंच का डिस्प्ले देखने को मिल रहा है जो स्ट्रीमिंग से लेकर गेमिंग तक काम आता है।
Vivo X100 Pro में अपको octa core processor देखने को मिल रहा है जो कि अपने आप में ही एक बड़ी बात है।
X100 Pro में अपको MediaTek Dimensity 9300 देखने को मिल रहा है जो इस फोन के लिए सकारात्मक बिंदु हो सकती है।
यदि हम इस फोन के इंटरनल स्टोरेज पर एक नजर डाले तो यह 256GB की है, जो आपके बड़े काम आने वाली है।
Vivo X100 Pro में हमे 50MP+50MP+64MP का रियर कैमरा प्रदान किया जा रहा है, जो अच्छी फोटोशूट के लिए कारगर है।
Vivo X100 Pro में अपको 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है जो अच्छी सेल्फी लेने के काम आने वाला है।
सूत्रों के मुताबिक इस फोन की starting price 53,9990 रुपए बताई जा रही है।