टीवीएस मोटर ने इंडिया में नई ब्लू एडिशन की TVS Apache RTR 160 4V ड्यूल चैनल एबीएस नई edition के साथ लांच कर दी है.
एक 160cc के सेगमेंट में आने वाली एक बेहतरीन बाइक है इस बाइक में नए फीचर और मोड्स देखने मिलते हैं.
इस बाइक की कीमत लगभग 1.48 ऑन रोड कीमत बताई जा रही है | इस गाड़ी का कुल वजन 144 kg किलोग्राम है.
यह बाइक एक वेरिएंट और 2 कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। इस बाइक की टॉप स्पीड 114 kmph की बताई जा रही है .
टीवीएस अपाचे RTR 160 को हाल ही में अपडेट कर लॉन्च किया गया है. जिसकी शुरुआती कीमत 1.48 ऑन रोड कीमत बताई जा रही है.
इस बाइक को आप सबसे कम EMI ऑप्शन के साथ भी खरीद सकते हैं. जिसमें 14000 हजार की डाउन पेमेंट करके 36 महीना की किस्त बनवा सकते हैं इस किस्त में 4,194 की महीने की किस्त भरनी पड़ेगी.
इसमें बैंक का इंटरेस्ट रेट 9.7 का आएगा और टोटल बैंक लोन 1,30,552 रुपए का होगा.
इस बाइक के लेटेस्ट खूबियां में अब इसमें आपको एलईडी टर्न इंडिकेटर, फूल एलइडी लाइटिंग, को सुसर्जित किया गया है.
इस बाइक के सुविधा में देखा जाए तो इसमें बहुत से अन्य फीचर देखने मिलते हैं, जैसे की तीन से चार इंच की डिस्प्ले, रीडिंग मोड्स,स्पोर्ट,रेनिंग,अर्बन जैसे स्पॉट मोड,एलइडी हेडलैंप इत्यादि.